herzindagi
bollywood actresses Jhumkas

Oxidised Jhumka Designs: पंजाबी वेडिंग में सलवार-सूट संग कैरी करें ऐसे बिग ऑक्सीडाइज झुमके, दिखेंगी सबसे हसीन

Oxidised Jhumka Design: हर दिन ऑउटफिट से लेकर झुमकों के मार्केट में नए-नए डिजाइन आते रहते हैं। जिनमें से कुछ डिजाइन ऐसे होते हैं जो हमेशा फैशन में रहते हैं। आज हम आपको ऑक्सीडाइज झुमकों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप पंजाबी वेडिंग में स्टाइल कर सकती हैं। 
Updated:- 2024-11-28, 13:08 IST

Oxidised Jhumka Designs: महिलाओं को ऑउटफिट के साथ मेकअप, हेयरस्टाइल से लेकर ज्वेलरी तक यूनिक रखनी पड़ती है। तब जाकर उनका लुक कंप्लीट होता है। वहीं अगर आपने ऑउटफिट बहुत अच्छा कैरी किया हो। वहीं उसके साथ एक्सेसरीज एकदम सिंपल सी पेयर की हो तो लुक में मजा नहीं आता है। जिसके चलते हमेशा सही चीज का चयन करना बेहद जरूरी होता है। बात अगर पंजाबी वेडिंग की हो तो आपको पटोला लुक के लिए अट्रैक्टिव चीजें स्टाइल करनी पड़ती हैं। आज हम आपको ऑक्सीडाइज झुमकों का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप पंजाबी वेडिंग में किसी भी तरह के सलवार-सूट के संग कैरी करके एकदम शानदार नजर आएंगी।

पर्ल बीड्स बिग झुमके

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Sanjana Sanghi (@sanjanasanghi96)

आप वेडिंग सीजन में संजना सांघी के जैसे बिग डबल लेयर पर्ल बीड्स झुमके पहनकर खुद को पटोला लुक दे सकती हैं। ऐसे झुमके पटियाला सूट के संग खूब जंचते हैं। ये झुमके आपको एथनिक टच देने के साथ आपके लुक में चार चांद लगा देते हैं। सिंपल ऑउटफिट के संग ऐसे झुमके आपको ग्लैमरस टच देते हैं।

ये भी पढ़ें : Jhumka Designs:हल्दी आउटफिट में चार चांद लगा देंगे ये ट्रेंडी झुमके, देखें डिजाइंस

स्माल सर्कल शेप झुमकी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट के जैसी स्मॉल सर्कल शेप झुनकी भी एलिगेंट लुक देती हैं। यदि आप फेस ब्रॉड है तो आपको उसके साथ इस तरह की स्मॉल झुमकी को ट्राई कर सकती सकती हैं। ऐसे झुनकी इयररिंग्स पेंट सूट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इनको कैरी करके आपका लुक काफी खिला-खिला नजर आएगा। इसके संग आप मिनिमल मेकअप बन हेयर स्टाइल ट्राई कर सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

गजरा बीड्स झुमकी  

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

सलवार-सूट के साथ ऐसी गजरा बीड्स झुमकी एकदम ट्रेडिशनल टच देती हैं। इनको आप पंजाबी वेडिंग के लिए सलेक्ट कर सकती हैं। इस तरह की झुमकियां लोकल मार्केट और ऑनलाइन आपको आसानी से मिल जाएंगी। ये आपको बेहद किफायती दाम 100 रुपये से 500 रुपये की रेंज में मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें : पर्ल झुमकी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद, किसी भी खास मौके पर जरूर करें स्टाइल

चांद बाली झुमके

chand bali

पंजाबी वेडिंग में सलवार-सूट के संग ऐसे चांद बाली झुमके आपका नूर बढ़ा देंगे। इनको पहनने के बाद भीड़ में एकदम अलग नजर आएंगी। इस तरह के झुमकों को आप सूट के अलावा साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। ऐसे झुमके आपको ऑनलाइन बेहद आसानी से मिल जाएंगे। अगर प्राइज की बात की जाए तो यह आपको 1000 रूपये के अंदर मिल जाएंगे। 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: instagram/AG'S Designer Jewellery

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।