'किशोर कुमार कौन हैं?' आलिया भट्ट ने पहली मुलाकात में पूछा था यह सवाल, रणबीर कपूर ने सालों बाद किया चौंकाने वाला खुलासा

आलिया भट्ट को लेकर रणबीर कपूर ने हाल ही में एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी पहली डेट के वक्त आलिया यह नहीं जानती थीं कि किशोर कुमार कौन हैं। इसके बाद आलिया को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है। इसी बीच कुछ यूजर्स ऐसा क्यों कह रहे हैं कि रणबीर ने आलिया से एक खास बात का बदला लिया है।
image

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की एंट्री बॉलीवुड के पॉवर कपल्स में होती है। दोनों की लव स्टोरी फैंस को काफी प्यारी लगती है और अब इन दोनों के साथ, इनकी लाडली राहा भी सारी लाइमलाइट अपनी तरफ खींच लेती हैं। आलिया और रणबीर अक्सर एक-दूसरे के बारे में कई प्यार भरी बातें शेयर करते हैं लेकिन, दोनों कई बार अपने स्टेटमेंट्स को लेकर ट्रोल भी हो चुके हैं। गोवा में इन दिनों इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल हो रहा है। रणबीर कपूर ने भी हाल ही में इस फेस्टिवल को अटेंड किया। यहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और बातों-बातों में आलिया से जुड़ा एक ऐसा खुलासा कर दिया जिसे लेकर अब आलिया को ट्रोल होना पड़ रहा है। दरअसल, रणबीर ने बताया कि उनकी और आलिया की पहली डेट के वक्त, आलिया ने उनसे पूछा था कि किशोर कुमार कौन हैं, रणबीर ने किस बात पर यह खुलासा किया और क्यों लोग कह रहे हैं कि रणबीर ने आलिया से एक खास बात का बदला लिया है। चलिए, आपको बताते हैं पूरी डिटेल्स।

आलिया ने फर्स्ट डेट पर रणबीर से पूछा था, किशोर कुमार कौन हैं?

रणबीर कपूर ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की। यहां बातचीत के दौरान उन्होंने अपने दादा जी राज कपूर के बारे में भी बात की और उन्हें एक फिल्म फेस्टिवल समर्पित किया। रणबीर ने यह भी कहा कि सभी के लिए आइकॉनिक मूवी पर्सनालिटी को जानना बहुत जरूरी है और यह फिल्म फेस्टिवल इसलिए ही है कि लोग उनके दादा जी के काम को और अच्छी तरह जान सके। इसी बातचीत में अपनी बात समझाते हुए रणबीर ने कहा कि जब वह आलिया से पहली बार मिले थे, तो आलिया ने उनसे पूछा कि किशोर कुमार कौन हैं, वह उन्हें नहीं जानती थीं। असल में यह लाइफ का सर्किल है..जब नए आर्टिस्ट आते हैं, तो लोग पुराने आर्टिस्ट को भूल जाते हैं लेकिन उन्हें जानना जरूरी है।

आलिया भट्ट को ट्रोल कर रहे हैं लोग

रणबीर का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस बात को लेकर आलिया को ट्रोल कर रहे हैं कि वह दिग्गज सिंगर और एक्टर किशोर कुमार के बारे में नहीं जानती थीं हालांकि कुछ लोग आलिया को सपोर्ट भी कर रहे हैं कि यह नॉर्मल है और ऐसा हो सकता है। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि रणबीर ने आलिया से लिपिस्टिक वाले स्टेटमेंट का बदला लिया है। दरअसल, आलिया ने एक इंस्टा वीडियो के दौरान बताया था कि शुरुआत में जब वह रणबीर से मिलने जाती थीं तो रणबीर उनसे उनकी लिपिस्टिक वाइप करने को कहते थे क्योंकि उन्हें आलिया के होंठों का नेचुरल रंग पसंद था। इस बात को लेकर रणबीर कपूर को काफी ट्रोल किया गया था औ उन्हे टॉक्सिक और डॉमिनेटिंग हसबैंड बताया गया था। अब यूजर्स का कहना है कि आलिया के बारे में यह खुलासा करके मानो रणबीर ने उनसे बदला ले लिया है।

यह भी पढ़ें- Raha Kapoor Birthday: 2 साल की हुई रणबीर-आलिया की लाडली राहा, बर्थडे पर देखें क्यूट तस्वीरें

आपको आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Instagram/Alia Bhatt

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP