पर्ल झुमकी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद, किसी भी खास मौके पर जरूर करें स्टाइल

पर्ल झुमकी किसी भी आउटफिट के साथ खूबसूरत लगती है। पर्ल झुमकी के कुछ डिजाइंस आपके पास जरूर होने चाहिए, जिन्हें आप किसी भी खास मौके पर स्टाइल कर अपने लुक को परफेक्ट बना सकें।

pearl jhumki designs

किसी भी आउटफिट भी आप कैसी दिखेंगी, यह काफी हद तक इस बात पर निर्भर करता है कि आपने उसे कैसे स्टाइल किया है और उसके साथ किस तरह की एक्सेसरीज को कैरी किया है। किसी भी लुक को परफेक्ट बनाने में एक्सेसरीज का अहम रोल है। खासकर, इयररिंग्स किसी भी आउटफिट के साथ अच्छे लगते हैं। आपको मार्केट में अलग-अलग तरह के इयररिंग्स मिल जाएंगे। लेकिन, पर्ल इयररिंग्स हमेशा चलन में रहते हैं। एथनिक आउटफिट के साथ पर्ल झुमकी काफी खूबसूरत लगती हैं। अगर आप किसी खास मौके के लिए तैयार हो रही हैं, किसी फंक्शन में जाना है या किसी त्यौहार पर खूबसूरत और क्लासी दिखने की चाह हैं, तो आप अपनी ड्रेस के साथ पर्ल झुमकी को पेयर कर सकती हैं। इसमें आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे। इसे आप अपनी ड्रेस से मैचिंग में भी खरीद सकती हैं। पर्ल झुमकी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस पर नजर डालिए, जो आपके लुक को और खूबसूरत बना देंगे।

गोल्डन कलर पर्ल झुमकी

golden jhumki ()

गोल्डन कलर की ज्वेलरी हर लुक में सभी तरह के कपड़ों के साथ में बेस्ट नजर आती हैं। इसमें आपको मां दुर्गा डिजाइन के अलावा केरी व अन्य भगवान की तस्वीर वाले और भी कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। इसमें आपको टेम्पल ज्वेलरी में भी कई पैटर्न आर्टिफिशियल ज्वेलरी में देखने को मिल जाएंगे। मार्केट में इस तरह की खूबसूरत डिजाइन आपको 100 रुपये में आसानी से मिलेंगे।

स्टोन डिजाइन पर्ल झुमकी

stone design jhumki

स्टोन वर्क देखने में बहुत फैंसी और हैवी लुक देने का काम करता है। इसमें आपको कई सारे अलग-अलग साइज के स्टोंस के डिजाइन और कलर कॉम्बिनेशन भी देखने को मिल जाएंगे। सबसे ज्यादा इसमें मैरून और ग्रीन कलर के कालो कॉम्बिनेशन को पसंद किया जाता है। इन दो कलर्स को आप लगभग हर तरह के सूट और साड़ी के साथ में पहन सकते हैं।

मीनाकारी डिजाइन पर्ल झुमकी

meenakari pearl jhumki

मीनाकारी वर्क देखने में रॉयल और एलिगेंट लुक देने का काम करता है। इस तरह की खूबसूरत बेल वर्क मीनाकारी डिजाइन की इयररिंग्स के साथ में आप गले में सिंपल चेन को पहन सकती हैं और अपने लुक में जान डाल सकती हैं। इस तरह की झुमकी आपको मार्केट व् ऑनलाइन 300 रुपये में मिल जाएंगी।

यह भी पढ़ें- शॉर्ट कुर्ती के साथ बेस्ट लगेंगे ये इयररिंग डिजाइंस, समर में देंगे परफेक्ट लुक

पर्ल झुमकी के ये लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक को और खूबसूरत बनाने में मदद कर सकते हैं।अगर आप स्टाइल से जुड़े ऐसे ही और टिप्स चाहती हैं, तो हमें कमेंट्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल ना भूलें। साथ ही कमेंट्स के जरिए अपनी राय हमे ज़रूर बताएं। ऐसे ही और आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हरजिदंगी से जु

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP