small gold nath designs

Gold Nose Rings: डेलीवियर में पहनने के लिए बेस्‍ट हैं ये छोटी नोज रिंग्‍स, डिजाइंस देखें

डेली वियर के लिए लेटेस्ट छोटी गोल्ड नोज रिंग डिजाइंस देखें। स्टार शेप, गोल्ड बाली, मोती लटकन, ट्रेडिशनल और क्लिप-ऑन नोज रिंग, आरामदायक और स्टाइलिश डिजाइंस जो चेहरे का लुक निखारें। अपने लिए बेस्ट गोल्ड नोज रिंग चुनें।
Editorial
Updated:- 2025-12-11, 21:42 IST

सजना-संवरना भारतीय महिलाओं की खूबसूरती का अहम हिस्सा है और ज्‍वेलरी इसमें बहुत ही खास भूमिका अदा करती है। ज्वेलरी में जितना महत्व कानों की बाली, चूड़ियों और मंगलसूत्र का होता है, उतना ही खास स्थान नोज रिंग को भी दिया जाता है। पहले के समय में नाक में नथ को सिर्फ परंपरा और संस्कृति से जोड़कर देखा जाता था, लेकिन आज यह फैशन और स्टाइल स्टेटमेंट बन चुकी है। खासकर छोटी और हल्की गोल्ड नोज रिंग्स, जो रोजाना पहनी जा सकती हैं, महिलाओं की पहली पसंद बनती जा रही हैं।

अगर आप भी डेली वियर के लिए हल्‍की और छोटी गोल्‍ड नोज रिंग की तलाश में हैं, तो हमन आपको आज कुछ लेटेस्‍ट डिजाइंस वाली गोल्‍ड नोज रिंग्‍स की तस्‍वीरें दिखाएंगे। यह आरामदायक होने के साथ-साथ आपके चेहरे का लुक भी निखार देंगी।

गोल्‍ड नोज रिंग की 5 लेटेस्‍ट डिजाइंस

अगर आप भी छोटे साइज की और खूबसूरत गोल्ड नोज रिंग डिजाइंस ढूंढ रही हैं, तो यहां आपके लिए कुछ लेटेस्ट और सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली डिजाइंस दी गई हैं-

स्टार शेप वाली गोल्ड नोज रिंग डिजाइन

अगर आपको मिनिमल लेकिन स्टाइलिश नोज रिंग पसंद है, तो स्टार शेप गोल्ड नोज रिंग आपके लिए परफेक्ट विकल्प है। यह बेहद सिंपल होने के साथ ही चेहरे पर एक क्यूट और ग्लैम लुक देती है। छोटे आकार की होने के कारण यह रोज पहनने में आसान है।ऑफिस, कॉलेज या कैज़ुअल लुक, हर जगह आप इसे कैरी कर सकती हैं। यह खासकर उन महिलाओं के लिए शानदार विकल्प है, जिन्हें थोड़ा अलग और युवा लुक पसंद है।

small gold nath designs

गोल्ड नोज रिंग बाली डिजाइन

गोल्ड नोज बाली हमेशा से एक क्लासिक और एवरग्रीन चॉइस रही है। यह न बहुत बड़ी होती है और न ही बहुत छोटी। डेली वियर के लिए बिल्कुल परफेक्ट। हल्की होने के कारण यह नाक पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालती। इसे आप गोल्ड के साथ मिनी बीड्स, छोटे डिजाइन या प्‍लेन राउंड लुक में भी पहन सकती हैं। नोज बाली चेहरे को एक नैचुरल और ट्रेडिशनल टच देने के साथ ही स्टाइलिश भी बनाती है।

यह भी पढ़ें- सावन के महीने में पहनने के लिए बेस्ट हैं ये 4 हूप नोज रिंग डिज़ाइन्स, देखें कौन-सा आपके लिए है परफेक्ट

gold bali nose ring

मोती लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग डिजाइन

अगर आपने लुक में थोड़ा ग्रेस और एलीगेंस जोड़ना चाहती हैं, तो मोती लटकन वाली गोल्ड नोज रिंग ट्राई कर सकती हैं। छोटी गोल्ड रिंग में एक छोटा मोती लटका होता है, जो इसे बेहद खूबसूरत बनाता है। यह आम दिनों के साथ-साथ छोटे फंक्शन्स और फेस्टिव लुक में भी शानदार लगती है। यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जो सिंपल ज्वेलरी में भी थोड़ी सी डिटेल पसंद करती हैं।

2f215cb5c9d7240c533f48ab2e8ab6b6

ट्रेडिशनल गोल्ड नोज रिंग डिजाइन

ट्रेडिशनल नथ भी आप रोज कैरी कर सकती हैं, अगर वह आकार में छोटी और लाइटवेट हो तो। ऊपर दिखाई गई डिजाइन ऐसी ही है, जिसमें परंपरा का अहसास भी हो और जो न ज्यादा भारी लगे। ट्रेडिशनल डिजाइन में हल्के मोटिफ, छोटे बीड्स, फ्लावर शेप या मिनी फुलकारी पैटर्न मिलते हैं। इनका लुक बेहद सॉफ्ट और सिंपल होता है, इसलिए ये डेली वियर के लिए बिल्कुल सही हैं।

यह भी पढ़ें- Thin Nose Ring Designs: पतली नाक पर अच्छी लगेंगी ये नोज रिंग, देखें डिजाइंस

gold nose ring designs for women

क्लिप ऑन गोल्ड नोज रिंग डिजाइन

जिनकी नाक नहीं छिदी होती, उनके लिए दबाने वाली नोज रिंग सबसे बढ़िया विकल्प है। इसे पहनने के लिए नाक छिदवाने की जरूरत नहीं है। रोजाना पहनने के लिए क्लिप-ऑन डिजाइन बेहद आरामदायक होती है। यह ट्रेंडी भी है और कई तरह के मोती, बीड्स या गोल्ड पैटर्न में मिलती है।

tiny gold nose ring ideas

छोटी गोल्ड नोज रिंग्स हर महिला की ज्वेलरी कलेक्शन का जरूरी हिस्सा बन चुकी हैं। चाहे आप स्टार डिजाइन चुनें, छोटी गोल्ड बाली, मोती लटकन या फिर क्लिप-ऑन, हर डिजाइन अपनी तरह से खूबसूरत और डेली वियर के लिए परफेक्ट है। यह जानकारी आपको पसंद आई हो, तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।