herzindagi
women fashion

ऑफिस गर्ल्स को ठंड से बचने के साथ चाहिए स्मार्ट लुक, स्टाइल करें ये ट्रेंडी क्रोशिया स्वेटर

सर्दियों के मौसम में यदि आप भी रोज ऑफिस जाने से पहले यह सोचती हैं कि क्या पहना जाए। इस परेशानी का सामना हर लड़की को करना पड़ता है। आपके साथ भी ऐसा होता है तो आज हम आपको क्रोशिया से बने स्वेटर दिखाने जा रहे हैं। जिनको कैरी करके आप ठंड से भी बचेंगी साथ ही आपका स्टाइल लुक भी बरकरार रहेगा।  
Editorial
Updated:- 2025-01-20, 19:08 IST

सर्दियों के मौसम में कपड़ों का चयन करना काफी कठिन टास्क होता है। इस वेदर में हमें ठंड से बचने के साथ स्मार्ट लुक में भी दिखना होता है। ऐसे में ऑउटफिट को पेयर करने का तरीका आना बेहद जरूरी होता है। आजकल हर दिन फैशन ट्रेंड में बदलाव होता रहता है। ऐसे में बाजारों में भी अलग-अलग तरह के ऑउटफिट देखने को मिल जाते हैं, लेकिन बात सिर्फ ऑउटफिट की ही नहीं होती हैं। यदि आपको उन्हें स्टाइल करने का तरीका नहीं आता है, तो आप कुछ भी पहन लें आपका लुक अट्रैक्टिव नजर आएगा ही नहीं। ऐसे में ड्रेसिंग स्टाइल के बारे में जानकारी हर लड़की को होनी चाहिए। खासकर रोजाना  ऑफिस जाने वाली लड़कियों को तो इस बारे में जरूर पता होना चाहिए।

आपको यदि रोजाना ऑफिस में न्यू और स्टाइलिश लुक क्रिएट करके जाने के शौक हैं, तो हम आपको कुछ न्यू डिजाइन्स के क्रोशिया स्वेटर के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप एथनिक से लेकर हर तरह की वेस्टर्न ड्रेस के संग भी पेयर कर सकती हैं। आइए एक नजर डाल लेते हैं इनके खूबसूरत पैटर्न पर जिनको देख आपका भी मन ललचा जाएगा।

मल्टी कलर कार्डिगन

multi color sweater

ऑफिस में आप इस तरह का मल्टी कलर कार्डिगन ट्राई कर सकती हैं। इसको आप जींस, टॉप या कुर्ती के साथ पेयर करके खुद को स्मार्ट लुक दे पाएंगी। जालीदार दिखने वाले यह क्रोशिया स्वेटर काफी गर्म रहते हैं। इनको कैरी करने के बाद आपका लुक हर जगह यूनिक नजर आता है। इस कार्डिगन में आपको ऑनलाइन कई तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। हालांकि इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है। यह आपको 1000 से 3000 की रेंज में मिलेंगे।

ये भी पढ़ें: विंटर सीजन में ऑफिस से लेकर आउटिंग के दौरान पाना चाहती हैं न्यू लुक तो स्टाइल करें ये कोटी वाली स्वेटर

हाफ क्रोशिया फ्लोरल पैच स्वेटर

half sweater

सलवार सूट या किसी लांग टॉप के संग आप फोटो में नजर आ रहा हाफ स्वेटर कैरी कर सकती हैं। ऐसे स्वेटर स्कर्ट और डेनिम दोनों के संग ग्रेसफुल लुक देते हैं। आप चाहे तो इनके ऊपर कोई शार्ट पफर जैकिट भी पेयर कर सकती हैं। ध्यान रहे आप जिस भी कलर का स्वेटर पहनें आपका अंदर वाला टॉप या शर्ट डिफरेंट कलर की होनी चाहिए। ऐसे में यह आपको परफेक्ट कॉम्बिनेशन देगा।

पिंक फ्लोरल पैच स्वेटर

pink sweater

इस तरह के फ्लोरल पैच वाले स्वेटर भी काफी डेशिंग लुक देते हैं। इनको आप सलवार-सूट और जींस-टॉप के संग पेयर कर सकती हैं। इसमें आपको ऑनलाइन कई तरह के कलर और न्यू पैटर्न मिल जाएंगे। आप चाहे तो इनको ओपन करके या बटन लगाकर दोनों तरीके से स्टाइल कर सकती हैं। इसको आप डेनिम जींस के साथ किसी कंट्रास्ट कलर के टॉप को पहनकर ऐसा क्रोशिया स्वेटर पहन सकती हैं। यह भी आपको 1000 से 3000 की रेंज में मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें: विंटर सीजन में चाहती हैं है स्टाइलिश लुक तो वियर करें ये लेटेस्ट डिजाइंस वाली हाई नेक स्वेटर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/ajio/nykaa/SUGERCANDY/Velvery/WINDROP SOLUTIONS/Sugercandy/Sugercandy

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।