Choli Designs: साड़ी और लहंगे को ग्‍लैमरस लुक देंगी शॉर्ट चोली की ये डिजाइंस

ब्‍लाउज डिजाइन में नए ट्रेंड की तलाश में है, तो एक बार साड़ी, लहंगे और लॉन्ग स्‍कर्ट के साथ आपको भी शॉर्ट लेंथ चोली ट्राई करनी चाहिए। इसके नए डिजाइंस देखने के लिए एक बार आर्टिकल पर जरूर क्लिक करें। 

short choli designs for ladies pics

फैशन में हर दिन नए बदलाव आते रहते हैं और इन बदलावों को कभी हम बहुत खुशी से अपनाते हैं तो कभी हमें झिझक होती है। खासतौर पर जब हम नए ब्लाउज डिजाइंस ट्राई करते हैं, तो इस बात को लेकर हम हमेशा परेशान रहते हैं कि हमारे ऊपर कौन सी नेकलाइन अच्‍छी लगेगी और कैसी स्‍लीव्‍ज हमें स्‍टाइलिश लुक देंगी।

मगर आप ट्रेंड के मुताबिक और अपने बस्‍ट साइज को ध्‍यान में रखते हुए अपने लिए ब्‍लाउज की डिजाइन चुन सकती हैं। जैसे आजकल लॉन्‍ग चोली की जगह शॉर्ट चोली डिजाइन का ट्रेंड अधिक देखा जा रहा है।

आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज की तस्वीरें दिखाएंगे जिन्‍होंने शॉर्ट चोली को बहुत खूबसूरती के साथ आपने एथनिक लुक में फ्लॉन्ट की है। अगर आपको इनका लुक पसंद आए तो आप भी इसे रीक्रिएट कर सकती हैं।

latest short choli pictures

ब्रालेट ब्‍लाउज डिजाइन

  • इस तस्‍वीर में आप एक्ट्रेस को ब्रालेट ब्लाउज में देख रही हैं। काफी समय से ब्रालेट ब्लाउज का ट्रेंड महिलाओं के बीच लोकप्रिय बना हुआ है। इस तरह के ब्लाउज को आप केवल साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि आप लहंगे या फिर शरारे के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • ब्रेस्ट साइज कम हो या ज्यादा आपको बाजार में ब्रालेट ब्लाउज के नए-नए डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। आप जिस तरह के डिजाइंस में सहज महसूस करें, उसे कैरी कर सकती हैं।
  • ब्रालेट ब्लाउज लहंगे साथ भी अच्‍छे लगते हैं और साड़ी के साथ भी। आपको केवल उनकी स्‍ट्रैप पर ध्‍यान देना होता है। अगर आपके शोल्‍डर ब्रॉड हैं तो आप थोड़ी चौड़ी स्‍ट्रैप बनवा सकती हैं और पतले शोल्‍डर्स में स्‍ट्रैप को भी पतला रख सकती हैं।
latest short choli designs for ladies

हॉल्टर नेक चोली

  • हॉल्टर नेकलाइन वाली चोली का फैशन नया नहीं है। इस तरह की चोली का क्रेज महिलाओं में पहले से है। हां, अब शॉर्ट लेंथ चोली में भी हॉल्टर नेकलाइन देखी जा रही है।
  • आप इस तरह की चोली को साड़ी, लहंगे और शरारे के साथ कैरी कर सकती हैं। अगर आपके कंधे बहुत ज्‍यादा चौड़े हैं तो आपको इस तरह की चोली नहीं कैरी करनी चाहिए, इससे कंधे और भी ज्‍यादा चौड़े नजर आएंगे।
  • आपको हॉल्‍टर नेकलाइन वाली चोली के साथ हमेशा उल्‍टे पल्‍लू की साड़ी कैरी करनी चाहिए। सीधे पल्‍लू की साड़ी हॉल्‍टर नेकलाइन वाली चोली के साथ अच्‍छी नहीं लगती है।
  • इस तरह की चोली में आपको तय करना है कि आप डीप नेकलाइन में सहज महसूस कर रही हैं या फिर मीडियम लेंथ वाली नेकलाइन में ज्‍यादा कंफर्टेबल फील कर रही हैं।
  • इस तरह की चोली केवल आप साड़ी के साथ ही नहीं बल्कि लॉन्‍ग स्‍कर्ट, शरारा, प्लाजो आदि के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
short length blouse designs

स्‍वीटहार्ट नेकलाइन शॉर्ट ब्‍लाउज

  • इस तरह की नेकलाइन आपको एथनिक के साथ-साथ ग्‍लैमरस लुक भी दे सकती है। आप शॉट लेंथ ब्‍लाउज डिजाइन के लिए भी इसे चुन सकती हैं।
  • बेस्‍ट होगा कि आप इस तरह की ब्‍लाउज डिजाइनर को साड़ी या फिर लहंगे के लिए चुनें। यदि आप डीप नेकलाइन पहनने में सहज है तो यह आपके लिए अच्‍छा विक्‍लप भी हो सकता है।

फैशन टिप- यदि बैली या फिर पीठ पर चर्बी है तो आपको शॉर्ट चोली नहीं पहननी चाहिए क्‍योंकि उससे शरीर की चर्बी बाहर लटकने लगती हैं, जो दिखने में अच्‍छा नहीं लगता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP