herzindagi
saree pallu drapping  types

Saree Pallu Drapping Styles: हर कोई करेगा जमकर तारीफ,इस वेडिंग सीजन साड़ी के पल्लू को इन यूनिक स्टाइल से करें ड्रेप

Saree Pallu Drapping Ideas: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई खुद को खूबसूरत और अट्रैक्टिव लुक देने के लिए तरह-तरह के न्यू फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करता है। ताकि वो पार्टी में सबसे अलग और यूनिक नजर आए। आज हम आपको साड़ी के पल्लू को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करने के तरीके बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन जरूर ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2024-11-19, 21:37 IST

Saree Pallu Draping Styles: हर दिन फैशन में बदलाव होता है। फिर चाहे वो इंडियन अटायर हो या फिर वेस्टर्न मार्केट में तरह-तरह के ऑउटफिट आते रहते है। साथ ही, इनको कैरी करने के भी तरीका बदलता रहता है। ताकि हम सिंपल और पुराने आउटफिट्स को भी स्टाइलिश लुक दे पाएं।

आप भी इस वेडिंग सीजन अपने सिंपल से लुक को ब्यूटीफुल लुक देने का सोच रही हैं, तो ये आर्टिकल आपकी मदद करेगा। साड़ी एक ऐसा परिधान है जो हर भारतीय महिला की अलमारी में होता है और इसे अलग-अलग तरीकों से ड्रेप करके आप अपने लुक को और भी खूबसूरत बना सकती हैं। आज हम आपको साड़ी के पल्लू को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करने के आइडियाज बताने जा रहे हैं। जिन्हें आप शादी सीजन में फॉलो करके अपने लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

लूज पल्लू साड़ी ड्रेपिंग

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by S U K R I T I G R O V E R (@sukritigrover)

आजकल लूज पल्लू साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी ट्रेंड में है। इसको आप किसी भी तरह की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं। वेडिंग सीजन के लिए ये स्टाइल एकदम परफेक्ट रहेगा। ऐसा पल्लू स्टाइल स्लिम गर्ल्स पर काफी जंचता है।

डबल पल्लू साड़ी

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Manish Malhotra (@manishmalhotra05)

इस वेडिंग सीजन आप परिणिति की तरह साड़ी के मैचिंग का अलग से दुपट्टा लेकर उसको साड़ी के पल्लू के दूसरी साइड कैरी कर सकती हैं। ये स्टाइल आजकल काफी ट्रेंड में चल भी रहा है।

ये भी पढ़ें : अपनी बॉडी टाइप के अनुसार करें साड़ी ड्रेपिंग, दिखेंगी बेहद स्टनिंग

यह विडियो भी देखें

लांग फ्रंट पल्लू

nita ambani

गुजराती कल्चर में इस तरह के फ्रंट लांग पल्लू काफी कैरी किए जाते हैं। नीता अंबानी ने गोल्डन बनारसी साड़ी को इस तरीके से स्टाइल किया हुआ है, जो कि एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रहा है।

किमोनो क्रॉसओवर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

यह साड़ी ड्रेपिंग स्टाइल काफी कूल और ब्यूटीफुल लगता है। यह लुक देखने में थोड़ा डिफिकल्ट लगता है, लेकिन आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं। इस लुक के लिए आपको हाथ में खुला पल्लू लेते हुए उसको राउंड करते हुए दूसरे हाथ में लेना है।

पल्लू विद बेल्ट

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Madhuri Dixit (@madhuridixitnene)

आप माधुरी दीक्षित की तरह साड़ी के पल्लू की प्लेट्स बनाते ही उसे कंधे पर टक करें और इसके साथ साड़ी के मैचिंग की बेल्ट को कमर पर बांधते ही स्टाइल करें। ये लुक सिंपल दिखने के साथ काफी खूबसूरत लुक देता है।

ये भी पढ़ें : Saree Pallu Styling Hacks: कंधे हैं चौड़ा तो साड़ी के पल्लू को करें अलग तरह से करें स्टाइल, लुक लगेगा परफेक्ट

सीधा खुला पल्लू

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor)

आप यदि साड़ी में भी स्मार्ट दिखने का सोच रही हैं, तो जान्हवी कपूर की तरह अपनी कोई भी साड़ी को खुले सीधे पल्लू के साथ कैरी करके जलवा दिखा सकती हैं। ये लुक काफी पुराना है। जिसको आज के समय में दुबारा से रिक्रिएट किया जा रहा है।

आप इन डिफरेंट स्टाइल पल्लू डिजाइन को एक बार जरूर ट्राई करें। ये लुक्स आपके वेड़िग लुक को और ज्यादा इन्हैंस कर देंगे। जिसमें हर कोई आपकी तारीफ करते नही थकेगा।

यदि आपको भी ऊपर दिखाए गए पल्लू स्टाइल अच्छे लगे हो तो अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

 

Image Credit: Instagram

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।