Year Beginner 2025: साल 2025 में ट्रेंड में रह सकते हैं ये वेस्टर्न Outfits, आप भी देखें एक झलक

त्साल 2024 में कई वेस्टर्न आउटफिट्स ट्रेंड में रहे।वहीं इस आर्टिकल में दिखाएं गये ये वेस्टर्न आउटफिट भी साल 2025 में भी 2025 में ट्रेंड में रह सकते हैं।
tops western fashion trends in 2025

साल बदलता है और उसके साथ फैशन भी लेकिन, बदलते फैशन ट्रेंड के अनुसार, कुछ ऐसे आउटफिट होते हैं जो आने वाले साल में भी ट्रेंड में रहते हैं और महिलाएं इन्हें स्टाइल करना पसंद करती हैं। जहां साल 2024 में एक्ट्रेस द्वारा स्टाइल किए गए कुछ वेस्टर्न आउटफिट्स ट्रेंड में रहे तो वहीं आने वाले साल में भी ये आउटफिट्स ट्रेंड में रह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको साल 2024 में ट्रेंड में रहने वाले ही वेस्टर्न आउटफिट्स दिखा रहे हैं जो साल 2025 में भी ट्रेंड में रह सकते हैं।

जैकेट ड्रेस

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने जो जैकेट ड्रेस वियर की है वो साल 2025 में ट्रेंड में रह सकती हैं। इस जैकेट में जहां एक्ट्रेस काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं तो वहीं इस आने वाले साल में ये जैकेट वाली ड्रेस भी ट्रेंड में रह सकती है। इस तरह की जैकेट ड्रेस आप किसी इवेंट या कहीं विदेश में घूमने के दौरान स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

स्कर्ट एंड टॉप

एक्ट्रेस कृति सेनन द्वारा स्टाइल किया हुआ स्कर्ट एंड टॉप सेट भी साल 2025 में ट्रेंड में रह सकता है। स्कर्ट ने जो आउटफिट पहना है वो डार्क कलर में हैं इसमें जो टॉप है फुल स्लीव्स साथ ही स्कर्ट ब्लैक कलर में है। इस तरह का स्कर्ट न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस ड्रेस को आप किसी पार्टी के दौरान स्टाइल किया जा सकता है। इस तरह का आउटफिट आपको कई सारे कलर और डिजाइन ऑप्शन के साथ आसानी से मार्केट या ऑनलाइन प्लेटफार्म में मिल जाएगा।

टॉप एंड बेल बॉटम पेंट

इस तरह का टॉप एंड बेल बॉटम पेंट इस साल खूब ट्रेंड में रहा और आने वाले साल में भी ये आउटफिट ट्रेंड में रह सकता है, इस तरह का आउटफिट बैकलेस है साथ में बेल बॉटम पेंट जो आपके लुक को स्टाइलिश लुक देने में मदद करेगा। इस तरह का आउटफिट आप पार्टी या किसी स्पेशल इवेंट में वियर किया जा सकता है।

जंपसूट

जंपसूट ऑफिस या किसी पार्टी में स्टाइल करने के लिए बेस्ट है और इस तरह की ड्रेस में आपका लुकस्टाइलिश नजर आता है। जहां जंपसूट हरदम ट्रेंड में रहता हैं तो साल 2025 में भी महिलाएं इस तरह के जम्पसूट को स्टाइल कर सकती हैं और इस वजह से आने वाले साल में ये ट्रेंड में रह सकता है।

स्कर्ट

पार्टी या इवेंट में इस तरह की ड्रेस पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है और इस तरह की ड्रेस साल 2025 में भी लोगों द्वारा खूब पसंद की जा सकती है। यह ड्रेस पिंक कलर में है और इस तरह की ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। इस ड्रेस को आप कई सारे कलर के साथ खरीदकरस्टाइल कर सकती हैं।

स्कर्ट और ब्लाउज स्टाइल ड्रेस

इस तरह लेदर वाली ड्रेस भी महिलायें कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं और ये ड्रेस स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

इस तरह की बॉडीकॉन ड्रेस भी साल 2025 में लोगों द्वारा पसंद की जा सकती है और इस ड्रेस में आप क्लब या नाईट पार्टी में स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

पफ स्लीव्स टॉप

यह पफ स्लीव्स टॉप भी आने वाले साल में महिलाओं द्वारा पसंद की जा सकती है और इस तरह की टॉप को आप ब्लैक या डेनिम जींस के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के टॉप आपको कई सारे डिजाइन आप्शन के साथ मिल जाएंगे जिसे आप आउटिंग के दौरान स्टाइल कर सकती हैं।

एनिमल प्रिंट ड्रेस

इस तरह की ड्रेस भी साल 2025 में ट्रेंड में रह सकती हैं। इस तरह की ड्रेस महिलाएं पार्टी या इवेंट में पहन सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप कई सारे प्रिंट में खरीदकर स्टाइल कर सकती है।

डेनिम लोग ड्रेस

यह ड्रेस भी महिलाएं साल 2025 में वियर कर सकती हैं क्योंकि इस तरह की ड्रेस भी ट्रेंड में रह सकती हैं। इस ड्रेस को आप कई सरे कलर ऑप्शन में खरीद सकती हैं जो आपको आसानी से ऑनलाइन या ऑफलाइन मिल जाएंगी।

एक्ट्रेस तम्मन भाटिया की ये गाउन ड्रेस भी महिलाएं कई सारे मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं जो पार्टी या इवेंट में स्टाइल करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती हैं। इस तरह की ड्रेस में आपका लुक रॉयल नजर आयेगा और इस ड्रेस को आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदकरस्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Christmas Dress for Kids: क्रिसमस पार्टी में अपनी बेबी गर्ल को पहनाएं ये गाउन ड्रेस, लगेगी सबसे सुंदर

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP