Top Wedding Outfits 2024: वेडिंग पार्टीज में साड़ी और लहंगा छोड़ इस साल इन आउटफिट्स की दिखी धूम, आप भी जरूर करें वार्डरोब में शामिल

2024 के वेडिंग सीजन में साड़ी और लहंगे की जगह नए फैशन ट्रेंड्स ने जगह बनाई है। इस साल शादी के अवसरों पर डबल साड़ी, स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स, केप डिजाइन, और इंडोवेस्टर्न लुक्स ने धूम मचाई है। पूरा लेख पढ़ें और जानें इस वर्ष के टॉप वेडिंग फैशन के बारे में। 
image

शादी-ब्‍याह का समय हर किसी के लिए बहुत खास होता है। खासतौर पर जब शादी घर में किसी को या दोस्‍तों की हो तो उत्‍सुक्‍ता कुछ ज्‍यादा ही होती है। अपनी करीबियों की शादी में सबसे अलग नजर आने की तमन्‍ना भी हर किसी में होती है। इसलिए हर वेडिंग सीजन में नए फैशन ट्रेंड्स और स्‍टाइल देखने को मिलते हैं। महिलाओं के कपड़ों में सबसे ज्‍यादा वेराइटी देखी जाती है।

वर्ष 2024 में भी बहुत सारे नए आउटफिट्स को ट्रेंड में आते देखा गया है। बेस्‍ट बात तो यह है कि यह साल सस्‍टेनेबिलिटी यानी टिकाऊ फैशन की दिशा में भी कदम बढ़ाए गए। जहां नए ट्रेंड्स ने फैशन इंडस्‍ट्री में अपनी जगह बनाई वहीं बहुत से सेलिब्रिटीज विंटेज फैब्रिक्‍स और आउटफिट्स से नए ट्रेंड सेट करते हुए नजर आए।

इस वर्ष न केवल एथनिक बल्कि इंडोवेस्‍टर्न आउटफिट्स भी वेडिंग सीजन में भी खूब पहने गए और इनमें बहुत सारे नए स्‍टाइल, पैटर्न और ट्रेंड्स भी लोकप्रिय हुए। चलिए साल के जाने से पहले हम आपको ऐसे ही कुछ ट्रेंड्स के बारे में बताते हैं, जो इस वर्ष वेडिंग सीजन की शान बने। अगर आपने अब तक इन्‍हें अपनी वॉर्डरोब में शामिल नहीं किया है या फिर इन्‍हें स्‍टाइल करने या रीक्रिए करने की कोशिश नहीं की है, तो हमारा लेख पढ़कर आपको बहुत सारी नई जानकारी तो मिलेगी ही, साथ ही जाते हुए साल के टॉप वेडिंग ऑउटफिट्स को ट्राई करने की उत्‍सुकता भी बढ़ेगी।

डबल साड़ी का ट्रेंड

wedding outfit ideas

साड़ी एक ऐसा आउटफिट है, जिसे हर बार नए तरीके से स्टाइल किया जाता है और 2024 में भी साड़ी के साथ नए प्रयोग देखने को मिले। इस वर्ष फैशन डिजाइनर अंजू मोदी ने डबल साड़ी का ट्रेंड इंट्रोड्यूस किया, जो बहुत ही आकर्षक और सुंदर था। इस स्टाइल में एक साड़ी के ऊपर दूसरी साड़ी डाली जाती है, जो आपको एक अलग और यूनिक लुक देती है। इस तरह की साड़ी में बॉटम और अपर दोनों के लिए अलग-अलग साड़ी होती है। यह आउटफिट्स न सिर्फ देखने में खूबसूरत लगते हैं, बल्कि इसमें एक नई शाही ठाठ भी देखने को मिलती है। दो साड़ियों को अलग-अलग रंगों और पैटर्न्स में संयोजित किया जाता है, जो एक साथ एक नया और शानदार लुक तैयार करती है। इस स्टाइल को खासकर शादी-ब्याह और फेस्टिवल्स के दौरान खूब पहना गया।

केप का नया रूप

2024 wedding trends

केप का फैशन लंबे समय से देखा जा रहा है, लेकिन इस साल केप के डिजाइन में काफी नए बदलाव देखने को मिले। फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और अंजू मोदी ने केप को साड़ी, गाउन, अनारकली सूट, लहंगे, और इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स के साथ अलग-अलग अंदाज में क्‍लब किया। केप को विभिन्न तरह के पैटर्न, कट और स्टाइल में डिजाइन किया गया, जिससे यह बेहद ट्रेंडी और स्टाइलिश लगने लग गए और हर तरह की ड्रेस के साथ इन्‍हें कैरी करना एक जरूरत सा लगने लगा। केप के साथ साड़ी या गाउन पहनने पर एक नया और इंटरेस्टिंग लुक मिलता है, जो शाही और सीजलिंग दिखाई देता है। इस साल केप को छोटे-बड़े दोनों ही पैटर्न्स में देखा गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि केप्‍स ने फैशन को एक नई दिशा प्रदान की है।

स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स का ट्रेंड

wedding season fashion

फैशन इंडस्ट्री में तरक्की के साथ एक नया ट्रेंड उभरा है, जिसे स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स कहा जाता है। पहले यह ट्रेंड सिर्फ वेस्टर्न और इंडोवेस्टर्न आउटफिट्स तक ही सीमित था, लेकिन 2024 में मनीष मल्होत्रा ने साड़ी में भी स्ट्रक्चर्ड टेक्नीक का इस्तेमाल किया और यह ट्रेंड बहुत ही सफल साबित हुआ। स्ट्रक्चर्ड आउटफिट्स ऐसे डिजाइन होते हैं, जो किसी खास आकार और स्ट्रक्चर को प्रस्तुत करते हैं, जिससे पहनने वाले का रूप बहुत ही आकर्षक लगता है। साड़ी में इस प्रकार के डिजाइन के कारण एक नई ठसक और ठाठ नजर आई, जिसे महिलाओं ने खासकर शादी के मौके पर पसंद किया।

इंडोवेस्टर्न लुक

trendy wedding outfits

इंडोवेस्टर्न लुक 2024 में महिलाओं के फैशन में एक और बड़ा बदलाव था। इसमें शेरवानी स्‍टाइल कोट और बंदगला कुर्ता-ब्‍लेजर खूब पसंद किया गया ।यह लुक पहले पुरुषों के कपड़ों तक ही सीमित था, लेकिन इस साल महिलाओं ने भी धोती पैंट्स और प्लेटेड पैंट्स के साथ इस लुक को अपनाया। धोती पैंट्स को ब्लाउज़, कुर्ता, या कोट के साथ पेयरअप तो पहले से ही किया जाता रहा है, मगर मैंस टैरेटरी में घुस कर महिलाओं के इस नया स्टाइल और लुक ने काफी लोकप्रियता बटोरी है। ।इंडोवेस्टर्न फैशन ने महिला फैशन को एक नई दिशा दी और शादी-ब्याह के मौके पर इस स्टाइल को खूब पहना गया। यह लुक न केवल स्टाइलिश था, बल्कि उसमें परंपरा और आधुनिकता का बेहतरीन मिश्रण भी देखने को मिला।

कोटी और लहंगा

top wedding outfits 2024

लहंगा हमेशा से शादी के खास आउटफिट्स में से एक रहा है और 2024 में लहंगे के फैशन में भी कई नए बदलाव देखने को मिले। इस साल लहंगों में अंगरखा, पैनल्ड और बंदगला स्टाइल कोटी के साथ कंबाइन करने का ट्रेंड रहा। इस नए स्टाइल को महिलाओं ने शादी के मौके पर खूब अपनाया। लहंगा को एक आकर्षक और पारंपरिक तरीके से पहनने के लिए कोटी या अंगरखा के साथ एक शाही लुक दिया गया। यह ट्रेंड न केवल शादी-ब्याह में, बल्कि फेस्टिवल्स और अन्य खास अवसरों पर भी लोकप्रिय रहा। महिलाओं ने इस नए स्टाइल को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाया और इसे विभिन्न तरह से स्टाइल किया।

सस्टेनेबिलिटी और विंटेज फैशन

wedding fashion trends

2024 में एक और महत्वपूर्ण ट्रेंड देखा गया और वह था सस्टेनेबिलिटी का ट्रेंड। फैशन इंडस्ट्री में पर्यावरणीय प्रभावों को ध्यान में रखते हुए सस्टेनेबल फैशन पर जोर दिया गया। सेलिब्रिटीज ने विंटेज फैब्रिक्स और डिजाइनों में तैयार किए गए कपड़ों को कैरी किया। इस पर सबसे ज्‍यादा काम फैशन डिजाइनर अमति अग्रवाल ने किया। डिजाइनर पुरानी और विंटेज बनारसी साड़ी को टार्गेट किया और साड़ी के साथ जो प्रयोग किए वो सराहनिय थे। पुराने फैब्रिक् ही नहीं बल्कि ट्रेडिशन को भी फैशन के नए रंग-रूप में लिपटा देखा गया है। गुजराती बंधेज और घरचोला साड़ी इसका बड़ा उदाहरण है। ठेठ ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए इस बार सेलिब्रिटीज सहित आम महिलाओं ने भी गुजराती और राजस्‍थानी पैटर्नस और प्रिटंस को काफी पसंद किया।

एथनिक और आधुनिक का संगम

वर्ष 2024 में एथनिक और आधुनिक फैशन के बीच संतुलन बनाने के कई प्रयास किए गए। खासतौर पर शादी-ब्याह के अवसरों पर महिलाओं ने एथनिक आउटफिट्स को आधुनिक ट्विस्ट के साथ पहना। इस प्रकार के आउटफिट्स में साड़ी, लहंगा और अनारकली सूट के साथ नई तकनीक, डिजाइंस और पैटर्नस को जोड़ा गया। अगर आपने अब तक इन नए ट्रेंड्स को अपने वॉर्डरोब में शामिल नहीं किया है, तो अगली शादी में इन्हें अपनाने के लिए तैयार हो जाइए।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP