स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए आए दिन नए-नए चलन को फॉलो करते हैं। ऐसे में हम बोरिंग सलवार-सूट और साड़ी के अलावा कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं। इसके लिए हम को-ऑर्ड सेट को ट्राई कर सकते हैं।
दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर हम इंडो-वेस्टर्न लुक वाले को-ऑर्ड सेट को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं को-ऑर्ड सेट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन को-ऑर्ड सेट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-
पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट
बॉडी को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इस तरह की कुर्ती के साथ में आप मैचिंग कलर की बेल बॉटम स्टाइल पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। देखने में यह लुक काफी एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आएगा। चाहें तो शोल्डर के लिए ऑफ या ट्यूब टॉप स्टाइल लुक चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस
क्रॉप टॉप ब्लाउज स्टाइल को-ऑर्ड सेट
क्रॉप स्टाइल ब्लाउज में आपको सिंगल शोल्डर डिजाइन को आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसके साथ में आपको काफी स्टाइलिश डिजाइन के शरारा या घरारा देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसके लिए आप दो कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। मार्केट में इस तरह का रेडीमेड डिजाइन आपको 1,500 रुपये में मिल जाएगा।
लेस डिजाइन को-ऑर्ड सेट
लेस में आपको काफी तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक की बात करें तो इसमें गोटा-पट्टी वर्क लेस वाले को-ऑर्ड सेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं इसमें सोबर और सिंपल लुक चाहती हैं तो चिकनकारी डिजाइन की व्हाइट कलर की लेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसके साथ में पंजाबी जूती को पहन सकते हैं।
अगर आपको को-ऑर्ड सेट आपको पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों