herzindagi
Co ord set designs

Diwali 2024 Co-Ord Set: दिवाली के मौके पर सूट और साड़ी से अलग कुछ पहनना चाहती हैं तो ट्राई करें ये इंडो-वेस्टर्न स्टाइल Co-ord Sets

को-ऑर्ड सेट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग लेटेस्ट फैशन के साथ-साथ अपनी बॉडी के शेप के अनुसार ही करनी चाहिए।
Editorial
Updated:- 2024-10-23, 17:50 IST

स्टाइलिश दिखना हम सभी चाहते हैं और इसके लिए आए दिन नए-नए चलन को फॉलो करते हैं। ऐसे में हम बोरिंग सलवार-सूट और साड़ी के अलावा कुछ अलग ट्राई करना चाहते हैं। इसके लिए हम को-ऑर्ड सेट को ट्राई कर सकते हैं।
दिवाली का त्योहार आने वाला है और इस मौके पर हम इंडो-वेस्टर्न लुक वाले को-ऑर्ड सेट को पहन सकते हैं। तो आइये देखते हैं को-ऑर्ड सेट के लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे इन को-ऑर्ड सेट को आकर्षक लुक देने के आसान टिप्स-

पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट

peplum top with pants

बॉडी को परफेक्ट शेप देना चाहती हैं तो पेप्लम कुर्ती स्टाइल को-ऑर्ड सेट आपके लुक में जान डालने का काम करेंगे। इस तरह की कुर्ती के साथ में आप मैचिंग कलर की बेल बॉटम स्टाइल पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। देखने में यह लुक काफी एलिगेंट और स्टाइलिश नजर आएगा। चाहें तो शोल्डर के लिए ऑफ या ट्यूब टॉप स्टाइल लुक चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Embroidery Kurti For Women: दिखेंगी खूबसूरत जब स्टाइल करेंगी ये एम्ब्रॉयडरी कुर्ती, देखें डिजाइंस

क्रॉप टॉप ब्लाउज स्टाइल को-ऑर्ड सेट

blouse with pants

क्रॉप स्टाइल ब्लाउज में आपको सिंगल शोल्डर डिजाइन को आजकल काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इसके साथ में आपको काफी स्टाइलिश डिजाइन के शरारा या घरारा देखने को मिल जाएंगे। बात अगर लेटेस्ट फैशन की करें तो इसके लिए आप दो कलर कॉम्बिनेशन को मिक्स करके भी को-ऑर्ड सेट बनवा सकती हैं। मार्केट में इस तरह का रेडीमेड डिजाइन आपको 1,500 रुपये में मिल जाएगा।

लेस डिजाइन को-ऑर्ड सेट

यह विडियो भी देखें

lace cords

लेस में आपको काफी तरह की डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। फैंसी लुक की बात करें तो इसमें गोटा-पट्टी वर्क लेस वाले को-ऑर्ड सेट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। वहीं इसमें सोबर और सिंपल लुक चाहती हैं तो चिकनकारी डिजाइन की व्हाइट कलर की लेस बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। बात अगर स्टाइलिंग की करें तो इसके साथ में पंजाबी जूती को पहन सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bhai Dooj 2024 Kurti Fashion: भाई दूज के मौके पर पहनें ये फैंसी डिजाइन की कुर्तियां, सिंपल से लुक में लग जाएंगे चार-चांद

अगर आपको को-ऑर्ड सेट आपको पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।