herzindagi
image

ईद पर स्टाइल करें Naira Cut Suit के ये लेटेस्ट डिजाइंस

Naira Cut Suit Designs: ईद उल अजहा का त्योहार इस साल जून के महीने में मनाया जाएगा। इस दिन लोग अपने खास रिश्तेदारों के घर ईद पर जाएंगे। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने लिए नायरा कट डिजाइन वाले सूट को खरीदें।
Editorial
Updated:- 2025-05-29, 13:15 IST

Naira Cut Suit Designs For Women: ईद का त्योहार हर किसी के लिए खास होता है। इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग एक दूसरे के घर ईद मिलने जाते हैं। ऐसे में पहनने के लिए अलग-अलग तरह के कपड़ों को खरीदते हैं, ताकि इन्हें पहनकर लुक अच्छा लगे। आप भी ईद के मौके पर पहनने के लिए नायरा कट डिजाइन वाले सूट को वियर कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाले सूट को आप वियर कर सकती हैं।

Naira cut suit designs

थ्रेड वर्क वाले नायरा कट सूट

आपका लुक काफी अट्रैक्टिव नजर आएगा। जब आप थ्रेड वर्क वाले नायरा कट सूट को स्टाइल करेंगी। इस तरह के सूट पहनने के बाद काफी अच्छे लगेंगे। इस तरह के सूट में आपको कुर्ती पैंट और दुपट्टे में थ्रेड वर्क मिलेगा। इससे सूट डिजाइन काफी अच्छा लगेगा। इसे आप कभी और भी ट्राई कर सकती हैं। इसे आप मार्केट से 1,200 से 1,500 रुपये में खरीदकर वियर कर सकती हैं।

Thread work suit (2)

लहरिया प्रिंट वाला नायरा कट सूट

आप ईद के मौके पर सिंपल लुक के लिए लहरिया प्रिंट वाले नायरा कट सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। इसमें आपको कुर्ती में लहरिया प्रिंट डिजाइन मिलेगा। दुपट्टा आपको प्लेन या प्रिंटेड डिजाइन में मिल सकता है। इस तरह के सूट को आप अटैक्टिव इयररिंग्स के साथ वियर कर सकती हैं।

Leheriya print suit

इसे भी पढ़ें: Afghani Suit Designs: ईद के मौके पर ये 5 अफगानी सूट के लेटेस्ट डिजाइंस आपके लुक में लगा देंगे चार चांद, इस तरह करें स्टाइल

सिंपल डिजाइन वाला नायरा कट सूट

आपको ईद के मौके पर हल्के डिजाइन वाले सूट को वियर करना है, तो इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। इसमें आपको कुर्ती पर प्रिंट पैटर्न मिलेगा। इसके साथ बॉटम आपको प्लेन डिजाइन में मिलेगा। इससे आपका कुर्ती डिजाइन काफी अच्छा लगेगा। इस तरह के सूट को आप ईद के बाद भी ट्राई कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह के सूट सेट आपको मार्केट में 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

Simple suit

इसे भी पढ़ें: खूबसूरत प्रिंटेड कुर्ती डिजाइन से मॉनसून में पाएं मोरनी जैसा रंगीला अंदाज! स्टाइल के साथ क्लास भी रहे मेनटेन

इस बाद ईद के मौके पर स्टाइल करें नायरा कट डिजाइन वाले ये सूट। इससे आपका लुक काफी अच्छा लगेगा। साथ ही, आपकी तस्वीरें ईद पर काफी अच्छी आएंगी। मार्केट में इस तरह के सूट आपको आसानी से मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Myntra, Indi INSIDE,KALINI, Peachmode

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।