हर सुहागन पैरों में बिछिया पहनती हैं। इसके कई डिजाइन आपको मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। डिजाइन चुनते समय हम कई बातों का ख्याल रखते हैं, लेकिन पैरों के आकार को ध्यान में रखकर बिछिया के डिजाइन चुनने पर आपके पैरों की शोभा और भी ज्यादा बढ़ जाएगी और वे खूबसूरत नजर आएंगे।
खासकर चौड़े पैरों वालों को बिछिया चुनते समय काफी परेशानी होती है और वे अपने लिए परफेक्ट डिजाइन की बिछिया चुनने में नाकाम रह जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं बिछिया के कुछ ऐसे डिजाइन जो खास चौड़े पैरों पर खूबसूरत नजर आएंगे।
व्रैप डिजाइन
देखने में इस तरह की बिछिया बेहद सिंपल और सोबर नजर आती है। वहीं चौड़े पैरों पर इस तरह की बिछिया पहनने से आपके पैरों के चौड़ेपन पर न ध्यान जाकर सारा ध्यान बिछिया के इस खूबसूरत डिजाइन पर जाएगा।
स्टोन डिजाइन
स्टोन में आपको कलरफुल से लेकर सिम्पल स्टोन में कई डिजाइन मिल जाएंगे, लेकिन अगर आपके पैर चौड़े हैं तो आप इसमें बड़े स्टोन के डिजाइन को ही चुनें। चौड़े पैरों पर बड़े आकार के स्टोन खूबसूरत नजर आते हैं।
फ्लोरल डिजाइन
फूलों और पत्तियों में आपको बिछिया के कई सारे डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं चौड़े पैरों के लिए इस तरह की मिलती-जुलती बिछिया आप चुन सकती हैं, जिसमें बीच में सिंगल नग लगा हो।
मोती डिजाइन
वैसे तो आपको बिछिया में न जाने कितने ही डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इन सब में मोती डिजाइन बेहद खूबसूरत नजर आता है। इसमें आपको सिंगल मोती से लेकर बॉर्डर वर्क तक में कई तरह के पर्ल वर्क बिछिया मिल जाएंगी।
ट्विस्टिंग डिजाइन
मॉडर्न और ट्रेडिशनल का कॉम्बिनेशन चाहिए तो इस तरह का आप बिछिया बनवा सकती हैं। ट्विस्टिंग में आपको चौड़े पैरों के हिसाब से कई तरीके के डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे।
गोल डिजाइन
गोल डिजाइन बेहद आम है, लेकिन ये एवरग्रीन पसंद किया जाता है। इस तरह का डिजाइन आपको एंटीक स्टाइल ज्वेलरी में भी आसानी से मिल जाएगा। ज्यादातर इसमें मैरून और ग्रीन कलर को पसंद किया जाता है।इसे भी पढ़ें :फैशन में हैं ये कपल रिंग डिजाइंस, जरूर देखें
पट्टी डिजाइन
इस तरह का डिजाइन खासकर आपकी उंगलियों को पूरी तरह से कवर करने में मदद करेगा। साथ ही इसमें आपको कई तरह के स्टोन डिजाइन भी आसानी से मिल जाएंगे। बता दें कि ये डिजाइन एडजस्ट नहीं होता है।
अगर आपको चौड़े पैरों के लिए बिछिया के ये डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit : quirksmith, flipkart, nakodapayals, shyle, handpicked, macsjewelry,thechandistudio
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों