herzindagi
new look of green outfits pics

फैशन में है 'Green' कलर, एथनिक लुक में इस तरह करें हरे रंग को शामिल

सेलिब्रिटी लुक्स से लें ग्रीन कलर के एथनिक आउटफिट्स को स्टाइल करने के टिप्‍स।
Editorial
Updated:- 2023-01-11, 14:40 IST

फैशन के गलियारों में हर दिन नए ट्रेंड्स देखने को मिलते हैं और आजकल एक नया ट्रेंड देखा जा रहा है और यह है ग्रीन कलर। ग्रीन कलर आजकल हम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है।

ग्रीन कलर में न केवल वेस्टर्न आउटफिट्स ही नहीं बल्कि एथनिक आउटफिट्स को भी देखा जा रहा है। बॉलीवुड में ऐसी बहुत सारी सेलिब्रिटीज हैं, जिन्हें ग्रीन आउटफिट्स में देखा जा रहा है। इनमें से कुछ वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं तो कुछ एथनिक लुक में।

अगर आप ग्रीन कलर में अपने लिए एथनिक लुक तलाश रही हैं, तो आज हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के लेटेस्ट ग्रीन एथनिक आउटफिट्स की झलक दिखाएंगे, जिनसे आप स्टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- हल्दी फंक्शन के लिए ये लेटेस्ट येलो कलर एथनिक आउटफिट्स होंगे बेस्ट

green clothes in fashion

इंडो-वेस्टर्न लुक

  • इस तस्‍वीर में रकुल प्रीत इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आ रही हैं। रकुल ने 'द लिटिल ब्‍लैक बो' फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ बांधनी प्रिंट वाला प्लाजो पहना हुआ है और ब्रालेट ब्लाउज के साथ ग्रीन कलर की एथनिक जैकेट कैरी की है।
  • रकुल का यह लुक बहुत ही डिफरेंट नजर आ रहा है। अगर आपको भी ग्रीन कलर में इंडो-वेस्टर्न लुक की तलाश है तो आप इस तरह के लुक को अपने अंदाज में कस्टमाइज करके कैरी कर सकती हैं।
  • आप अगर ब्रालेट ब्लाउज कैरी नहीं करना चाहती हैं, तो उसकी जगह पर आप क्रॉप टॉप भी क्‍लब कर सकती हैं, साथ ही आप ब्लेजर की जगह पर श्रग या केप भी पहन सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पलक तिवारी के ये एथनिक लुक देखने में लगते हैं काफी स्टाइलिश, आप भी कर सकती हैं ट्राई

style tips for green colour outfits

ग्रीन लहंगा स्कर्ट

  • इस तस्‍वीर में जाह्नवी कपूर ने ग्रीन कलर की लहंगा स्कर्ट पहनी है, फैशन डिजाइनर अनीता डोंगरे ने डिजाइन की है। इस लहंगा स्कर्ट के साथ जाह्नवी ने स्‍टाइलिश चोली भी पहनी हुई है। आप चाहें तो इस तरह की लहंगा स्कर्ट के साथ आप क्रॉप टॉप भी कैरी कर सकती है।
  • अगर आप इसे लहंगे की तरह कैरी करना चाहती हैं, तो आप स्‍टाइलिश चोली के साथ डिजाइनर दुपट्टा भी कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह की लहंगा स्‍कर्ट में ढेरों वैरायटी मिल जाएगी और आप इस तरह की स्कर्ट किसी अच्‍छे टेलर से स्टिच भी करवा सकती हैं।
  • आप क्रेप, शिफॉन और जॉर्जेट जैसे फैब्रिक से इस तरह की लहंगा स्कर्ट बनवा सकती हैं।

यह विडियो भी देखें

green outfits for ladies

सिल्क लहंगा

  • बनारसी सिल्क लहंगा काफी समय से ट्रेंड में है और इस तरह का लहंगा घर पर रखी किसी पुरानी साड़ी से ही बनवा सकती हैं। अगर आपको ग्रीन सिल्क लहंगा कैरी करना है, तो आपको इस तस्‍वीर को देखना चाहिए। एक्ट्रेस शायनी गुप्ता ने फैशन डिजाइनर पायल खंडेलवाल का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ हैं।
  • आप अगर पूरा ग्रीन लहंगा नहीं पहनना चाहती हैं, तो आप ग्रीन लहंगे के साथ रेड, पिंक और येलो बनारसी सिल्क फैब्रिक की चोली कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में तो आपको इस तरह का लहंगा मिल ही जाएगा, मगर आप किसी अच्छे फैशन डिजाइनर से भी ऐसा लहंगा स्टिच करवा सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।