आजकल मॉर्केट में हर चीज जोड़े में आने लगी है, फिर वो चाहे कपल टी शर्ट हो या हुडी। हम चाहते हैं कि हम और हमारा पार्टनर मिलकर एक कपल गोल सेट करे। इसके लिए हम सेम कपड़े, सेम जूते यहां तक कि एक जैसा मास्क भी पहन लेते हैं।
फैशन में भी कई चीजें आ गई हैं जो कपल्स को देखकर ही बनाई गई है। इन्हीं चीजों में से एक है अंगूठी। आजकल नई-नई जोड़े वाली रिंग आ गई हैं। आज हम आपको कल्प रिंग्स के कुछ डिजाइन दिखाने वाले हैं जो आप अपने पार्टनर के लिए खरीद सकती हैं।
मैगनेट रिंग
रिंग के कुछ डिजाइन होते हैं जो हमें एक बार में देखते ही पसंद आ जाते हैं। उन्हीं में से एक है यह दिल वाला मैगनेटरिंग डिजाइन। आप इसे अपने पार्टनर के लिए खरीद सकती हैं। यह दिल अलग हो जाते हैं, और हाथों के पास आने पर यह एक दूसरे से जुड़ जाते हैं। यह रिंग बहुत ही खूबसूरत है और आपके हाथों में भी उतनी ही खूबसूरत लगेगी।
इसे जरूर पढ़ें-Ring Designs: रिंग के ये लेटेस्ट डिजाइन बढ़ा देंगे आपके हाथों की खूबसूरती
शैडो रिंग
आपने कई लोगों के साथ में इस डिजाइन की रिंग देखी होंगी। इसे शैडो रिंग इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके एक भाग में तितली नहीं है और अगर आप इस रिंग को जमीन पर रखते हैं तो नीचे तितली की परछाई बनती है। एक रिंग के दो टुकड़े जिन्हें जोड़ दिया जाए तो रिंग पूरी हो जाए। आप इस रिंग को अपने पार्टनर के लिए खरीद सकती हैं।(ऑनलाइन रिंग खरीदने से जुड़े टिप्स)
दिल की चाबी वाली रिंग
बहुत प्यार से मैसेज वाली यह रिंग आपको अपने पार्टनर के लिए जरूर खरीदनी चाहिए। कपल वाली एक रिंग में चाबी बनी है और दूसरी रिंग में दिल वाला ताला। इस रिंग का मतलब है कि जिस तरह ताला और चाबी एक दूसरे से जुड़े होते हैं उसे तरह आप भी एक दूसरे से जुड़े हैं। इस तरह के क्यूट जोड़ी वाली रिंग आप भी जरूर खरीदें।(लेटेस्ट रिंग डिजाइन्स)
नाम वाली रिंग
इस तरह की रिंग आप अपने पार्टनर के नाम वाली भी खरीद सकती हैं। वाईफी-हबी की जगह आप कुछ भी लिखवा सकती हैं।(देखें फ्लोरल डिजाइन ज्वेलरी) आप चाहें तो आपकी शादी की डेट या फिर पहली डेट की तारीख भी लिखवा सकती हैं। आप इंगेजमेंट में ऐसी ही रिंग एक दूसरे को भी पहना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-Latest Toe Ring Designs: पैरों की खूबसूरती को बढ़ा देंगे मॉर्डन बिछिया के ये डिजाइन
आप अपने पार्टनर के लिए कौन-सी रिंग लेंगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों