साड़ी के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन आपके पूरे लुक को बदलकर रख सकता है। आज के समय में आम लड़कियों से लेकर बॉलीवुड डीवाज तक इस लुक को कैरी कर रही हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि साड़ी के साथ शर्ट का कॉम्बिनेशन एकदम क्लासी लगता है। बस जरूरत है कि आप इसे सही तरह से स्टाइल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप साड़ी के साथ शर्ट लुक में खास नजर आ सकती हैं-
शर्ट के फैब्रिक पर करें फोकस
जब आप साड़ी के साथ शर्ट को स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आपको फैब्रिक पर खासा ध्यान देना चाहिए। आप लाइटवेट साड़ी जैसे कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा या शिफॉन आदि को कॉटन या लिनन शर्ट के साथ पहनें। बता दें कि लाइट फैब्रिक एक-दूसरे के साथ अच्छे से बैठते हैं और पहनने में भी आरामदायक रहते हैं।
प्रिंट्स और टेक्सचर के साथ करें प्ले
साड़ी के साथ शर्ट को स्टाइल करते समय अगर आप एक डिफरेंट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में प्रिंट्स और टेक्सचर के साथ प्ले करें। मसलन, स्ट्राइप या पोल्का जैसी प्रिंटेड शर्ट को प्लेन या फिर कंट्रास्ट साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है। कोशिश करें कि एक चीज़ को सिंपल रखो और दूसरे को हाइलाइट करो। वहीं, अगर आप प्रिंट-ऑन-प्रिंट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसे थोड़ा समझदारी से करें। मसलन, स्ट्राइप्स शर्ट के साथ फ्लोरल साड़ी का कॉम्बिनेशन काफी अच्छा लगता है।
इसे भी पढ़ें: अगर चाहती हैं सेलेब्स जैसा स्टाइलिश लुक तो, एक्ट्रेसेस की तरह स्टाइल करें साड़ी
स्नीकर्स को करें कैरी
शर्ट के साथ जब आप साड़ी स्टाइल कर रही हैं तो ऐसे में आप अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। अमूमन लड़कियां साड़ी के साथ हील्स को पेयर करती हैं। लेकिन अगर आप साड़ी में इंडो-वेस्टर्न लुक क्रिएट कर रही हैं तो ऐसे में आप उसके साथ व्हाइट स्नीकर्स को कैरी कर सकती हैं। यह लुक ना केवल स्टाइलिश लगेगा, बल्कि यह उतना ही कंफर्टेबल भी होता है। स्नीकर्स आपके लुक में थोड़ा फन भी लाते हैं।
इसे भी पढ़ें: Peacock Feather Saree: फंक्शन में दिखेंगी हटके, जब पहनेगी ये 4 तरह की मोरपंख डिजाइन साड़ियां
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों