इंडो-वेस्टर्न गाउन को पार्टी में पहनते समय इन स्टाइलिंग टिप्स को करें फॉलो, दिखेंगी सबसे खास

अगर आप पार्टी के लिए रेडी हो रही हैं तो ऐसे में आप इंडो-वेस्टर्न गाउन को स्टाइल कर सकती हैं। इसे स्टाइल करते समय आपको कुछ छोटे-छोटे टिप्स को फॉलो कर सकती हैं।  
image
image

जब भी पार्टी में जाना होता है तो सबसे पहले यही ख्याल आता है कि क्या पहना जाए। अमूमन पार्टी के लिए इंडो-वेस्टर्न गाउन सबसे बेहतर ऑप्शन माना जाता है, क्योंकि इसमे आप मॉडर्न लुक को भी एक एलीगेंस के साथ कैरी करती हैं। इतना ही नहीं, इंडो-वेस्टर्न गाउन में आपके पास स्टाइलिंग के भी ढेरों ऑप्शन होते हैं। इंडो-वेस्टर्न गाउन को आप सगाई से लेकर शादी तक, गेट टू गेदर से लेकर त्योहरों तक कभी भी पहन सकती हैं। बस आपको ओकेजन को ध्यान में रखकर खुद को स्टाइल करना होता है।

हालांकि, कई लड़कियों की यह शिकायत होती है कि इंडो-वेस्टर्न गाउन पहनने के बाद भी उन्हें वह लुक नहीं मिल पाता है, जिसकी उन्होंने उम्मीद की होती है। ऐसा इसलिए होता है कि आप गाउन को सलेक्ट करने से लेकर उसे स्टाइल करने तक कई बातों को नजरअंदाज कर देती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही इंडो-वेस्टर्न गाउन से जुड़े स्टाइलिंग टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी पार्टी में एकदम स्टनिंग नजर आ सकती हैं-

समझदारी से चुनें गाउन

जब आप इंडो-वेस्टर्न गाउन पहन रही हैं तो ऐसे में आपको सही गाउन को सलेक्ट करना चाहिए। आजकल मार्केट में कई तरह के इंडो-वेस्टर्न गाउन मिलते हैं, ऐसे में आपको अपने बॉडी टाइप का ख्याल रखते हुए गाउन को पहनना चाहिए। मसलन, ए-लाइन या फ्लेयर्ड गाउन ज़्यादातर बॉडी शेप पर फबता है। वहीं, अगर आपकी बॉडी ऑवरग्लास है और आपकी हाइट लंबी है तो ऐसे में आप मरमेड फिट इंडो-वेस्टर्न गाउन पहनें। इसी तरह, एक बोल्ड और मॉडर्न स्टेटमेंट लुक के लिए स्लिट गाउन पहन सकती हैं।

3 - 2025-08-13T164457.995

एक्सेसरीज को स्मार्टली करें स्टाइल

इंडो-वेस्टर्न गाउन में एक परफेक्ट लुक क्रिएट करने के लिए आपको एक्सेसरीज पर भी खास ध्यान रखना चाहिए। मसलन, अगर आपके गाउन की नेकलाइन हैवी है तो ऐसे में आप नेकपीस को स्किप करें और इसकी जगह सिर्फ स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहनें। वहीं, इंडो-वेस्टर्न गाउन की नेकलाइन सिंपल हो तो चोकर या लेयर्ड नेकपीस आपको एक स्टनिंग लुक देगा। इसके अलावा, आप एक्सेसरीज में बैंगल्स की स्टैकिंग कर सकती हैं या फिर एक बड़ा कड़ा पहन सकती हैं।

2 - 2025-08-13T164459.558

हेयरस्टाइल पर भी करें फोकस

आपका लुक तब तक कंप्लीट नहीं हो सकता, जब तक आप एक परफेक्ट हेयरस्टाइल ना बनाएं। इंडो-वेस्टर्न गाउन के साथ आप एलीगेंट बन बना सकती हैं। यह हेयरस्टाइल केप गाउन या हाई नेक के साथ काफी अच्छा लगता है। इसके अलावा, आप सॉफ्ट कर्ल्स, वेव्स या साइड स्वेप्ट हेयर लुक बना सकती हैं।

फैब्रिक और डिटेल्स से लुक बनेगा खास

इंडो-वेस्टर्न गाउन में आपको फैब्रिक ऑप्शन भी बहुत अधिक मिल जाएंगे। आप रेशम से लेकर शिफॉन, जॉर्जेट या ऑर्गेंज़ा आदि अलग-अलग फैब्रिक को चुन सकती हैं। मसलन, अगर आप किसी पार्टी में एक रिच लुक कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में सिल्क, वेलवेट व साटन फैब्रिक का चुन सकती हैं। इसी तरह, लाइट व कंफर्टेबगल लुक के लिए आप जॉर्जेट, शिफॉन या क्रेप को चुनें।

1 - 2025-08-13T164501.076

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP