Party Outfits: डे पार्टी में स्टाइल करें टाई डाई शेड ड्रेस, दिखेंगी सबसे अलग

डे पार्टी में स्टाइल करने के लिए आप टाई डाई शेड ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप कंफर्टेबल फील करेंगी। साथ ही आपका लुक भी अच्छा लगेगा।

tie dye shade dress in party style
tie dye shade dress in party style

पार्टी में जाना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन हम अक्सर इस बात को लेकर कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस तरह के आउटफिट को स्टाइल करें, ताकि लुक अच्छा लगे। इसके लिए आप टाई डाई शेड ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। गर्मी में इस तरह की ड्रेस अच्छी लगती हैं। साथ ही पहनने में स्टाइलिश लुक क्रिएट करती हैं। चलिए आपको बताते हैं किस तरह की ड्रेस को आप वियर कर सकती हैं।

टाई डाई मिडी ड्रेस करें स्टाइल (Tie And Dyed Midi Dress)

Blue Tie dye dress

अगर आपको मिडी ड्रेस पहनना पसंद है तो डे पार्टी के लिए आप इस तरह के डिजाइन की ड्रेस को वियर कर सकती हैं। इसमें आपको डबल शेड कलर का प्रिंट मिलेगा। साथ में नेकलाइन डीप मिलेगी। इससे आप इसके साथ अच्छे डिजाइन की एक्सेसरीज वियर कर पाएंगी। इसके साथ आप चाहें तो बेल्ट स्टाइल भी कर सकती हैं। साथ में कम्फर्टेबल हील्स भी वियर कर सकती हैं। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 200 से 250 रुपये में मिल जाएगी।

गाउन स्टाइल ड्रेस करें वियर (Gown Style Dress)

Gown Die tie dress

टाई डाई डिजाइन में आप पार्टी में गाउन स्टाइल ड्रेस भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको पूरी ड्रेस में एक साथ कई सारे कलर का डिजाइन मिलेगा, जिसकी वजह से आप इसके साथ मल्टीकलर ज्वेलरी और कॉन्ट्रास्ट की एक्सेसरीज को स्टाइल कर पाएंगी। इस तरह की गाउन ड्रेस को आप ट्यूब, कट स्लीव्स और ऑफ शोल्डर डिजाइन में ले सकती हैं। लुक को अच्छा दिखाने के लिए अच्छा मेकअप लुक क्रिएट कर सकती हैं, जिससे आप और भी ज्यादा खूबसूरत लगे। मार्केट में इस तरह की ड्रेस आपको 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: बॉडीकॉन ड्रेस में कैसे छुपाएं बेली फैट, जानें स्टाइल टिप्‍स

फ्रॉक स्टाइल टाई डाई ड्रेस करें वियर (Frock Style Dress)

Frock style dress

आप पार्टी में फ्रॉक स्टाइल टाई डाई ड्रेस को भी वियर कर सकती हैं। इसमें आपको डबल शेड कलर का डिजाइन मिलेगा। इसलिए आप इस तरह की ड्रेस को अपने पसंद के प्रिंट के हिसाब से ले सकती हैं। साथ में स्लीव्स और नेकलाइन भी डिफरेंट मिलेगी। पार्टी में इस तरह की ड्रेस के साथ आप हूप्स इयररिंग्स और हाथों में वॉच या फैंसी बैंगल्स वियर कर पाएंगी। इस तरह की ड्रेस आपको मार्केट में 250 से 500 रुपये में मिल जाएगी।

इस बार डे पार्टी के लिए टाई डाई ड्रेस को स्टाइल करें। इसमें आपका लुक स्टाइलिश लगेगा। साथ ही आप खूबसूरत और कम्फर्टेबल नजर आएंगी।

इसे भी पढ़ें: ब्लू बॉडीकॉन ड्रेस में खुद को इस तरह करें स्टाइल

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Myntra

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP