वो कहते हैं न कि 'फस्ट इंप्रेशन इज ए लास्ट इंप्रेशन' फैशन के मामले में भी यह बात काफी लागू होती है। आप कितना ही अच्छा और महंगा आउटफिट क्यों न पहन लें, मगर जब तक उस आउटफिट की फिटिंग अच्छी नहीं आती तब तक आपको अच्छा लुक नहीं मिल सकता है। महिलाओं के मामले में आउटफिट की अच्छी फिटिंग और लुक दोनों ही इस बात पर निर्भर करते हैं कि उसने ब्रा ठीक पहनी है या नहीं, ब्रेस्ट का शेप ठीक लग रहा है या नहीं।
ऐसे में सही ब्रा का चुनाव बहुत जरूरी है। खासतौर पर जिन महिलाओं के ब्रेस्ट छोटे और लटके हुए होते हैं, उन्हे ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा पहननी चाहिए। यह ब्रा कई तरह की और कई साइज में आती है, यह न केवल आपके ब्रेस्ट का एक अच्छा शेप देती है बल्कि सही टाइप और नाप की ब्रा पहनने से आपके आउटफिट्स की फिटिंग भी अच्छी आती है।
तो चलिए आज हम आपको आज ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा के बारे में कंप्लीट जानकारी देते हैं। लेख को अंत तक पढ़ें और ब्रा के इस प्रकार के बारे में डिटेल में जानें।
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट साइज है हैवी? ब्रा खरीदते समय रखें इन बातों का खास ख्याल
क्यों पहननी चाहिए ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा?
इस तरह की ब्रा अगर आप पहनती हैं तो आपने ब्रेस्ट साइज को बूस्ट लिफ्ट मिलता है और वह उभरे हुए एवं सधे हुए नजर आते हैं।
टी-शर्ट, डीप नेकलाइन आउटफिट्स, आदि के साथ आप यदि इस तरह की ब्रा कैरी करती हैं, तो आपके आउटफिट की फिटिंग बहुत ही अच्छी आती है।
इतना ही नहीं, यह ब्रा बहुत ज्यादा कंफर्टेबल होती है और इसे पहनने के बाद आप जिस तरह की भी ड्रेस पहनती हैं, उसे कैरी करना बहुत ज्यादा आसान होता है और आप हर तरह की ड्रेस में सहज महसूस करती हैं।
कितने तरह की होती हैं ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा?
आपको इसमें टाइप की जगह लेवल मिलेगा। इसमें 3 लेवल में ब्रा आती हैं।
लेवल-1
अगर आप लेवल-1 की ब्रा का चुनाव करती हैं तो यह आपके ब्रेस्ट को एक नेचुरल लिफ्ट देती है। इस ब्रा में लाइट पैड होता है और यह आपके ब्रेस्ट में थोड़ा उभार भी लाती हैं। इस तरह की ब्रा पहनने पर कोई नहीं समझ पाएगा कि आपने ब्रेस्ट को लिफ्ट किया है।
लेवल-2
लेवल-2 में थोड़ा एक्सट्रा पैडिंग होती है और यह आपकी क्लीवेज को भी उभारती है। इसे जो पैडिंग होती है वो निप्पल के नीचे पार्ट को ऊपर की ओर पुश करती है। इसलिए आपके ब्रेस्ट थोड़े ऊपर की ओर उभरे हुए लगते हैं और ऐसा लगता है कि आपका ब्रेस्ट साइज ज्यादा है। इस तरह की ब्रा उन महिलाओं को पहननी चाहिए, जिनका ब्रेस्ट साइज छोटा होता है।
इसे जरूर पढ़ें- Blouse Without Bra: बिना ब्रा के भी ब्लाउज की आएगी अच्छी फिटिंग, इन बातों का रखें ध्यान
लेवल-3
यह आपके ब्रेस्ट के साइज को आर्टीफीशियली बूस्ट आप करती है। इसका कप साइज आपके नॉर्मल कप साइज से दोगुना होता है और इसकी पैडिंग भी मोटी होती है। अगर आपका ब्रेस्ट साइज काफी छोटा है तो आपको इस तरह की ब्रा पहननी चाहिए। यह ब्रा लो कट टॉप्स के नीचे यदि आप पहनती हैं तो आपकी क्लीवेज बहुत ही खूबसूरती की साथ फ्लॉन्ट होती नजर आएगी।
नोट- इनमें आपको स्ट्रैप और स्ट्रैपलेस दोनों तरह की ब्रा मिल जाएंगी। यह आपकी ड्रेस की नेकलाइन पर निर्भर करता है कि उस पर किस तरह की ब्रा आपको पहननी चाहिए। इतना ही नहीं आपको इसमे टी-शर्ट के लिए अलग तरह की पुशअप ब्रा मिलेंगी। वहीं ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा में वायरलेस ब्रा भी आती हैं। अगर आपके ब्रेस्ट हैवी हैं तो उन्हें एक्सट्रा सपोर्ट देने के लिए भी आप इस तरह की ब्रा पहन सकती हैं। मगर आप इस तरह की ब्रा को रोज नहीं पहन सकती हैं और न ही आपको बहुत अधिक देर के लिए इस तरह की ब्रा पहननी चाहिए, क्योंकि यह आपको असहज महसूस कराती हैं।
कैसे चुनें एक सहीं ब्रेस्ट लिफ्टिंग ब्रा?
सबसे पहले यह जान लें कि आपका ब्रेस्ट साइज क्या है और उसी के आधार पर सही साइज की ब्रा का चुनाव करें। कभी भी बड़ी या छोटी साइज की ब्रा न खरीदें, इसमें आपका लुक भी बिगड़ेगा और आप असहज भी महसूस करेंगी।
आपको बता दें कि बहुत अधिक पैडिंग वाली ब्रा भी आपको नुकसान पहुंचा सकती हैं और इसे पहन कर आप असहज महसूस कर सकती हैं। पैडिंग में भी डिफरेंट लेवल आते हैं, तो आपको उन्हें जांच परख कर ही लेना चाहिए।
ब्रा के फैब्रिक पर भी ध्यान देना जरूरी है। आपको इसमें कॉटन, होजरी और सिंथेटिक हर तरह का फैब्रिक मिल जाएगा। आपको उसी का चुनाव करना चाहिए, जो आपकी स्किन को सूट करता हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों