herzindagi
sumona new Main

क्या आपने बिकनी में कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन वाइफ सुमोना का लुक देखा?

सुमोना चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो बीच में बिकनी पहने नजर आ रही हैं।
Editorial
Updated:- 2019-09-27, 10:49 IST

आपने कपिल शर्मा शो में सीधी-सादी सुमोना चक्रवर्ती को तो जरुर देखा होगा। जो हर समय कपिल शर्मा से झगड़ा करती हुई नजर आती है। शो में सिमोना के झगड़े को लोग बहुत पसंद करते है। वही उनके सिंपल लुक भी कई दीवाने है लेकिन क्या आपने बिकनी में सुमोना की फोटो देखी?  नहीं देखी तो अब देखिये, बिकनी में सुमोना काफी हॉट दिख रही हैं। सोशल मिडिया पर उन्होंने अपनी कुछ बोल्ड और हॉट फोटोज शेयर की हैं जिसमें वो बीच में बिकनी पहने नजर आ रही हैं। 

हमेशा सिंपल स्टाइल में नजर आने वाली सुमोना चक्रवर्ती को आपने कपिल शर्मा शो में 'भूरी' के सिंपल किरदार में ही देखा होगा, लेकिन सुमोना की अब जो तस्वीरें सामने आई उन्हें देखकर आप दातों टेल उंगली दबा लेंगें। दरअसल, सुमोना की ये फोटो उनके छुट्टियों के दौरान की हैं। वो अपनी छुट्टियों को मस्त अंदाज में एंजौय कर रही हैं। इसी वेकेशन की उन्होंने बीच की फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुमोना बिकिनी पहनी हुई नजर आ रही हैं। जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं। फोटो में उनके पैर पर बना हुआ टैटू काफी अच्छा लग रहा है। सुमोना की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही है।

sumona Main

इससे पहले दुल्हन का लुक भी हुआ था वायरल 

इससे पहले सुमोना ने अपने दुल्हन के लुक वाली फोटो अपने सोशल साईट से शेयर की थी। लाल साड़ी और ज्वेलरी में वो बाला की खुबसूरत लग रही थी  इस फोटो में वो बिल्कुल दुल्हन की तरह सजी हुई थीं और बेहद खूबसूरत भी लग रही थीं। उनकी फोटो को फैन्स ने खूब लाइक किया। हालांकि उन्होंने ये लुक कपिल के शो के लिए ही कैरी किया था। उनके फंस उनके इस लुक के दीवाने हो गए और उन्हें कई कमेंट्स भी किये।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: फैशन के वो सुपर टिप्स जो आपको इंडियन आउटफिट में देंगे 'स्लिम लुक'! 

पहचान मिली 

सुमोना को साल 2011 में एकता कपूर के सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं में 'नताशा' के किरदार से बड़ी पहचान मिली। बालाजी टेलीफिल्म्स के इस सीरियल के बाद सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद सुमोना का कैरियर ने रफ़्तार पकड़ ली।

 

 

 

कपिल की ऑनस्क्रीन वाइफ बनकर हुईं पापुलर

अक्सर लोग सुमोना को कपिल शर्मा की ऑन स्क्रीन वाइफ के तौर पर जानते हैं कपिल शर्मा के साथ उनकी जोड़ी की बात करें तो वो सबसे पहले कहानी कौमेडी सर्कस में नजर आईं थी। दोनों की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। दोनों शो में विजेता बनने में कामयाब भी रहे थे। द कपिल शर्मा शो में सुमोना  जो रोल प्ले करती हैं उसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं कपिल की वाइफ का रोल में जब कपिल और उनके बीच नोकझोक होती है उसे भी खूब पसंद किया जाता हैं।

inside

सुर्खियों में आईं 

कुछ सालों पहले सुमोना उस वक्त चर्चा में आ गई थीं, जब उनकी सिगरेट पीते हुए इन्सटाग्राम अकाउंट से तस्वीर वायरल हो गई थी। जिसमे लिखा था आई क्विड, डिड यु' यह तस्वीर सेट की थी। लेकिन कुछ वक्त पहले सुमोना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा था कि उन्होंने 2 साल पहले सिगरेट छोड़ दी है। इस पोस्ट के साथ सुमोना ने एक तस्वीर भी शेयर की थी. इस तस्वीर में सिगरेट थी जिस पर लिखा था, आई क्विड, डिड यु' यह तस्वीर सेट की थी।

इसे भी पढ़ें: इस तरीके से दिव्यांका ने किया एकता कपूर का बचाव

अगर बात करें उनके एक्टिंग करियर की तो सुमोना ने एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू आमिर खान और मनीषा कोइराला की फिल्म 'मन' से किया था। इस फिल्म में वह चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर नजर आई थीं। इस वक्त वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज की वजह से सुर्खियों में रहती हैं।

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।