तारा सुतारिया बॉलीवुड की उन नई एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं, जिन्होंने बहुत कम वक्त में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। तारा सुतारिया को करण जौहर ने अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 में लॉन्च किया था। तारा सुतारिया ने टीवी की दुनिया में 15 साल की उम्र में ही डेब्यू कर लिया था। Best of Luck Nikki जैसे शो में नजर आई तारा ने ओए जस्सी में भी अहम भूमिका निभाई थी। आपको यह जानकर भी हैरानी होगी कि तारा क्लासिकल बैले और मॉडर्न डांस में ट्रेनिंग ले चुकी हैं। इसके लिए उन्होंने युनाइटेड किंग्डम की रॉयल एकेडमी ऑफ डांस और इंपीरियल सोसाइटी फॉर टीचर्स ऑफ डांसिंग से ट्रेनिंग ली थी। यही नहीं तारा को गाने का भी शौक है। तारा ने 7 साल की उम्र से ही ओपेराज में गाना शुरू कर दिया था। एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा शो में उन्होंने हिस्सा लिया था, इसके अलावा भी वह लंदन, मुंबई और टोक्यो में कई सोलो कंसर्ट में परफॉर्म कर चुकी हैं। तारा सुतारिया अपनी फिल्मों और प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स के अलावा अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए भी खासी चर्चित रहती हैं। आज तारा अपना 24वां बर्थडे मना रही हैं। अगर आप तारा सुतारिया की तरह स्टाइलिश अंदाज में नजर आना चाहती हैं तो उनके इन एथनिक लुक्स से ले सकती हैं इंस्पिरेशन-
इसे जरूर पढ़ें: इस वेडिंग सीजन में गोल्ड ज्वैलरी के ये हैं 5 टॉप ट्रेंड्स
सलवार सूट में इस तरह पाएं स्टाइलिश लुक
सिंपल से सलवार-सूट को भी अगर स्टाइलिश तरीके से पहना जाए तो उसकी खूबसूरती बढ़ जाती है। तारा सुतारिया के इस लुक की बात करें तो यहां वह ब्लू कलर के प्रिंटेड सलवार-सूट में नजर आ रही हैं। इस सूट के साथ उन्होंने मैटेलिक ज्वैलरी पहनी है, जो उनके इस लुक को और भी ज्यादा खूबसूरत बना रहे हैं।
इसे जरूर पढ़ें: वेडिंग फंक्शन में दिखना है सबसे खास तो मनीष मल्होत्रा की इन 5 ब्राइडल ड्रेसेस से लें इंस्पिरेशन
येलो लहंगा दिखेगा खूबसूरत
तारा सुतारिया ने यहां येलो कलर का लहंगा पहना है, जिसमें लगीं गोल्डन कलर की बीड्स काफी खूबसूरत लग रही हैं। इस लहंगे के साथ उन्होंने एंब्रॉएड्री वाली चोली और नेट का दुपट्टा डाला है। इस लुक के साथ उनका चोकर और खुले बाल भी उनके लुक्स को एनहांस कर रहे हैं।
Recommended Video
ग्रे कलर की सीक्वेंस साड़ी
यहां तारा ग्रे कलर की सीक्वेंस वाली साड़ी में नजर आ रही हैं, जो एक ही नजर में किसी को भी इंप्रेस कर सकती है। मनीष मल्होत्रा की इस साड़ी के साथ डीप नेक वाला ब्लाउज तारा के लुक को ग्लैमरस बना रहा है।
ऑफ व्हाइट लहंगा देगा क्लासी लुक
अगर आप अपने लुक को सोबर रखना चाहती हैं तो तारा के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तारा ने ऑफ व्हाइट कलर का लहंगा पहना है, जिसके साथ उन्होंने विदाउट स्लीव चोली और नेट वाला दुपट्टा कैरी किया है। इस लुक के साथ तारा के खुले लहराते हुए बाल आकर्षक लग रहे हैं।
पीच कलर का सूट
अगर आपको लखनवी कढ़ाई वाले कपड़े पहनना पसंद है तो आप तारा सुतारिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। यहां तारा ने लखनवी चिकनकारी वाले सूट के साथ सुंदर सा चोकर और मैचिंग डैंगलर्स पहने हैं, जो उनके लुक को परफेक्ट तरीके से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं।