herzindagi
alia bhatt ethnic fashion

साड़ी से लेकर लहंगे तक, एथनिक वियर में बहुत खूबसूरत लगती हैं आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एथनिक वियर में बेहद ही खूबसूरत लगती हैं। देखें उनकी कुछ खूबसूरत तस्वीरें। 
Editorial
Updated:- 2020-06-06, 15:13 IST

आमतौर पर यंग गर्ल्स अपने वार्डरोब में वेस्टर्न वियर को अधिक प्राथमिकता देती हैं। उन्हें लगता है कि इससे वह अधिक स्टाइलिश व माडर्न दिखेंगी। लेकिन इंडियन वियर की अपनी एक अलग ही खूबसूरती होती है, जो किसी भी उम्र की लड़की की नेचुरल ब्यूटी को निखारने का काम करती है। तभी तो बॉलीवुड एक्ट्रेस भी अपने वार्डरोब में इंडियन वियर को खास जगह देती हैं। ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं आलिया भट्ट। आलिया ने बेहद ही कम समय में अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में सफलता पाई है। आज वह लाखों लोगों की इंस्पिरेशन हैं। वैसे जब स्टाइल की बात आती है तो आलिया कभी भी खुद को सिर्फ एक ही स्टाइल में बांधकर नहीं रखतीं। इस बात का अंदाजा इसी से लग जाता है कि आलिया के वार्डरोब में वेस्टर्न वियर के साथ-साथ एथनिक वियर्स की भी कोई कमी नहीं है। इंडियन वियर में आलिया सूट से लेकर साड़ी व लहंगा आदि बडे़ ही चाव से पहनती हैं। तो चलिए आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के कुछ इंडियन वियर लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी पसंद आएंगे-

पहला लुक

alia bhatt ethnic looks inside

इस लुक में आलिया भट्ट साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं, जिसमें वह बेहद ही ब्यूटीफुल लग रही हैं। आलिया ने मल्टीकलर साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में आलिया ने लॉन्ग ईयररिंग्स को जगह दी है। लाइट मेकअप और लो बन लुक में आलिया का यह स्टाइल काफी क्लासी लग रहा है।

इसे भी पढ़ें: आलिया भट्ट के इस कलरफुल लुक को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके स्टाइल की कायल

दूसरा लुक

alia bhatt ethnic looks inside

इस लुक में भी आलिया ने साड़ी को बेहद ही खूबसूरती के साथ कैरी किया है। पिंक और ग्रीन कलर की इस साड़ी के साथ आलिया ने स्लीवलेस ब्लाउज टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में आलिया ने एक छोटा सा मांग टीका पहना है, जो उनके लुक को बेहद ही खास बना रहा है। बेसिक मेकअप और मेसी पोनीटेल के साथ आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

तीसरा  लुक

alia bhatt ethnic looks inside

इस  लुक में आलिया ने व्हाइट कलर सूट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। अगर आप समर्स में व्हाइट कलर को एथनिक लुक में कैरी करना चाहती हैं तो आलिया के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस सूट के साथ आलिया ने झूमके कैरी किए है। वहीं लाइट मेकअप और कर्ल्स लुक में आलिया बेहद ही रिफ्रेशिंग नजर आ रही हैं।

यह विडियो भी देखें

 

चौथा लुक

alia bhatt ethnic looks inside

इस लुक में आलिया ने येलो कलर का लहंगा पहना है, जो समर्स में फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ आलिया ने हैवी नेकपीस भी टीमअप किया है, जबकि ईयररिंग्स को स्किप किया है। वहीं मेकअप में आलिया ने आईज पर अधिक फोकस किया है और लिप्स को न्यूड कलर दिया है। हेयर्स में हल्का मैसी लुक आलिया के स्टाइल को और भी खास बना रहा है।

इसे भी पढ़ें: इन गर्मियों में लें आलिया भट्ट से कूल फैशन के टिप्स

 


पांचवां लुक

alia bhatt ethnic looks inside

आलिया का यह लुक उनकी फ्रेंड की शादी का है। इस लुक में आलिया ने ब्लू कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे के साथ आलिया ने चुनरी को बेहद ही स्टाइल के साथ टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में आलिया ने चोकर और मांगटीका पहना है। नो मेकअप लुक और मैसी पोनीटेल से आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

इस लेख को पढ़ने के बाद आप भी आलिया की तरह अपने वार्डरोब में इंडियन वियर को जरूर शामिल करना चाहेंगी। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@aliaabhatt,Insta)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।