श्वेता तिवारी सीरियल टीवी इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। वह टीवी की सबसे पॉपुलर बहुओं में से एक है। लोगों को उनके टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में प्रेरणा का किरदार काफी पसंद आया था। श्वेता बिग बॉस के चौथे सीजन की विनर भी रह चुकी हैं। श्वेता तिवारी अक्सर ही अपने फैशन लुक्स और स्टाइल सेंस के कारण अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। वैसे तो श्वेता 41 साल की हो चुकी हैं, लेकिन अपने ग्लैमरस लुक्स के कारण वह कभी-कभी अपनी बेटी पलक तिवारी को भी टक्कर देती रहती हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने लुक्स को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो आप श्वेता तिवारी के स्टाइलिश अंदाज से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
शर्ट विद पैंट
अगर आप ऑफिस के लिए एलिगेंट और यूनिक लुक चाहती हैं तो आपको श्वेता तिवारी का यह लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में श्वेता ने प्रीटेंड ऑरेंज शर्ट के साथ ग्रीन पैंट स्टाइल किया है। इस लुक के साथ श्वेता ने बालों को ओपन कर रखा है। बाजार में इस तरह की शर्ट और पैंट आपको आसानी से मिल जाएगें। साथ ही अगर आपको ऑफिस में मीटिंग या प्रेजेंटेशन देनी हो तो ये आपके लिए एकदम पर परफेक्ट लुक है।
इसे भी पढ़े : दीपिका कक्कड़ की तरह पहनें पार्टी में पहनें एथनिक वियर और दिखें सबसे खास
प्लेन रेड साड़ी
श्वेता इस लुक में बहुत सुंदर लग रहीं हैं। अगर आप कुछ एथनिक के साथ-साथ कुछ सिंपल पहनना चाहती हैं, तो आप आसानी से श्वेता के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लुक में उन्होंने प्लेन रेड साड़ी कैरी की है। जिसके साथ हैवी हॉफ शोल्डर रेड ब्लाउज को स्टाइल किया है। इस लुक के साथ श्वेता ने मेकअप को मिनिमम रखा है। साथ ही उनके शेड्स और खुले स्ट्रेट बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं।
इसे भी पढ़े : एथनिक लुक में दिखाना चाहती हैं गॉर्जियस तो श्वेता तिवारी के इन लुक्स से लें टिप्स
थ्री पीस सूट
अगर आप कुछ डिफरेंट कैरी करना चाहती हैं तो आपको श्वेता के इस लुक को जरूर ट्राई करना चाहिए। श्वेता ने इस लुक में ग्रीन कलर का थ्री पीस सूट पहना है, जो देखने में बहुत प्यारा लग रहा है। आपको बाजार में थ्री पीस सूट की कई लार्ज वैराइटी देखने को मिल जाएगी। साथ ही इस तरह के सूट आपको 700 रुपये से लेकर 800 रुपये तक में आसानी में मिल जाएगें। साथ ही आप इसके साथ श्वेता की तरह बालों को खुला रखें। इससे आपके लुक में निखार आएगा।
पेपलम टॉप के साथ व्हाइट जींस
अगर आप दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने का प्लान बना रही हैं, तो श्वेता तिवारी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। श्वेता ने इस लुक में स्लीवलेस पेप्लम टॉप के साथ व्हाइट रिप्ड जींस को पेयर किया है। ये लुक देखने में बहुत प्यारा लग रहा है।
अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें। इस तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।