बॉलीवुड के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा को आखिर कौन नहीं जानता है? बॉलीवुड की एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक्टर भी मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहनना काफी पसंद करते हैं। काजोल से लेकर कैटरीना तक सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर ड्रेस पहनती हैं। जब भी वेडिंग की बात की जाती है, तो हमें ट्रेडिशनल ड्रेस का ही ख्याल आता है। क्योंकि यह इसमें हर महिला और भी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगती है। लेकिन क्या आप अभी तक दुविधा में हैं कि आखिर क्या पहना जाए? तो साल 2020 में बॉलीवुड एक्ट्रेस द्वारा पहनी गई मनीष मल्होत्रा की ड्रेस से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
व्हाइट विद गोल्डन एंब्रॉयडरी
व्हाइट कलर किसी भी फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है। अगर इसमें गोल्डन कलर एड किया जाए, तो यह बेहद अच्छा लगता है। करीश्मा कपूर ने इस फोटो में व्हाइट कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है, जिसके साथ लॉन्ग अनारकली कुर्ती दी गई है। मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई इस ड्रेस में गोल्डन कलर का हैवी वर्क किया गया है और फुल स्लीव्स दी गई हैं। मैचिंग इयरिंग और बन हेयरस्टाइल के साथ करीश्मा ने मनीष मल्होत्रा की ड्रेस को एक परफेक्ट लुक दिया है।
मिंट ग्रीन लहंगा
मनीष मल्होत्रा अपनी डिजाइन की हुई ड्रेस में हर बार कुछ न कुछ खास और नया लाते हैं। जाह्नवी कपूर ने मिंट ग्रीन कलर का एंब्रॉयडरी लहंगा पहना है। इस लहंगे में नेट पर सिल्वर एंब्रॉयडरी की गई है और सिंपल नेट का दुपट्टा दिया गया है। इसके अलावा ब्लाउज पर भी हैवी एंब्रॉयडरी की गई है और जाह्नवी ने इसे मांगटीका और इयरिंग के साथ कैरी किया है। यह कलर आजकल काफी ट्रेंडिंग है और आप भी मनीष मल्होत्रा की ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: ओवल फेस शेप पर बेहद अच्छे लगते हैं यह हेयरस्टाइल्स, आप भी कर सकती हैं ट्राई
अनारकली सूट और स्कर्ट
मनीष मल्होत्रा ने इस ड्रेस में डिफ्रेंट कलर इस्तेमाल किए हैं, जिसमें रेड, ब्लू और मिंट ग्रीन शामिल हैं। तारा सुतारिया ने रेड कलर की अनारकली कुर्ती पहनी है, जिसमें नेक डिजाइन के साथ-साथ स्लीव्स पर भी डिजाइन दिया गया है। इसके साथ मिंट ग्रीन कलर की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है। मनीष मल्होत्रा ने इस ड्रेस को खास बनाने के लिए ब्लू कलर का दुपट्टा डिजाइन किया है, जिसमें गोल्डन प्रिंट है।
मिरर वर्क लहंगा
पीच कलर साल 2020 मे काफी ट्रेंडिंग रहा था, जिसे आप इस साल भी जरूर ट्राई कर सकते हैं। नाताशा पूनावाला ने इस फोटो में मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर लहंगा पहना है, जिसमें मिरर वर्क किया गया है। नताशा ने पीच कलर के लहंगे के साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। इस लहंगे से आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं, क्योंकि मिरर वर्क आजकल काफी ट्रेंडिंग हैं। इस ड्रेस के साथ नाताशा ने वेवी हेयरस्टाइल के साथ कुंदन मांगटीका कैरी किया है।
इसे जरूर पढ़ें: आलिया भट्ट के ये 10 देसी लुक्स शादी के लिए हो सकते हैं परफेक्ट
पिंक कुर्ती और शरारा
शरारा और कुर्ती का फैशन बेहद ट्रेंडिंग है, जिसे मनीष मल्होत्रा ने भी अपने स्टाइल से डिजाइन किया है। कियारा आडवाणी ने पिंक कलर का सूट पहना है, जिसमें गोल्डन एंब्रॉयडरी की गई है और कुर्ती में फुल स्लीव्स दी गई है। इसके अलावा, मनीष ने पिंक कलर का शरारा डिजाइन किया है, जिसमें गोल्डन कलर से हैवी एंब्रॉयडरी की गई है। कियारा आडवाणी ने कर्ली हेयर के साथ मांगटीका और गोल्डन इयरिंग भी कैरी किए हैं। इस तरह के सूट न सिर्फ सगाई में बल्कि शादी में परफेक्ट दिखते हैं।
ऑफ व्हाइट साड़ी
सीक्वेंड साड़ी, ड्रेस और लहंगे का ट्रेंड साल 2020 में बेहद ट्रेंडिंग था और यह इस साल भी महिलाओं को काफी पसंद आ रहा है। बॉलीवुड एक्ट्रेस निधि अग्रवाल ने इस ऑफ व्हाइट कलर की सीक्वेंड साड़ी पहनी है, जिसमें सिल्वर वर्क किया गया है। मनीष मल्होत्रा ने ब्लाउज का डिजाइन वी नेक दिया है और वह एक क्लासी लुक दे रहा है। निधि ने इस साड़ी के साथ गोल्डन कलर की हैवी चांदबालियां कैरी की हैं और वेवी हेयरस्टाइल किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: Instagram