कैटरीना कैफ के यह स्टाइलिश लुक्स आपको भी आएंगे पसंद

अगर आप कैटरीना कैफ को पसंद करती हैं तो आपको उनके यह लुक्स जरूर पसंद आएंगे। कैटरीना कैफ अपने वार्डरोब में वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर साड़ी तक को शामिल करती हैं।

Katrina kaif stylish fashion

बॉलीवुड की पापुलर एक्ट्रेस में से एक कैटरीना कैफ के आज लाखों दीवाने हैं। कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में नजर आई थीं। इस फिल्म में कैटरीना कैफ के रोल को काफी पसंद किया गया था। इतना ही नहीं, यह फिल्म कमर्शियली भी काफी सक्सेसफुल रही थी। वैसे कैटरीना कैफ कई बिग हिट फिल्में दे चुकी हैं और उनका स्टाइलिंग सेंस भी जबरदस्त है। कैटरीना कैफ अपने वार्डरोब में वेस्टर्न ड्रेसेस से लेकर साड़ी तक को शामिल करती हैं और उनका हर लुक यकीनन काफी इंस्पायरिंग होता है। अगर आप कैटरीना कैफ की फैन हैं और उनकी तरह दिखना चाहती हैं तो ऐसे में आपको उनके वार्डरोब से इंस्पिरेशन लेना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको कैटरीना कैफ के कुछ इंडियन से लेकर वेस्टर्न आउटफिट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-

पहला लुक

Katrina kaif stylish looks inside

इस तस्वीर में कैटरीना गेम प्ले करती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने रेड व ब्लू कलर की बेहद ब्यूटीफुल ड्रेस कैरी की है, जिसमें वह काफी अच्छी लग रही हैं। इस लुक में कैटरीना ने कोई मेकअप नहीं किया है, बस उनके चेहरे पर एक मुस्कान है, जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को और भी ज्यादा बढ़ा रही है। अगर आप घर पर हैं और एक ब्राइट व कलरफुल लुक चाहती हैं तो ऐसे में आप कैटरीना के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:कैटरीना कैफ की इन स्ट्राइलिश ड्रेसेस से लीजिए समर फैशन की इंस्पिरेशन

दूसरा लुक

actress Katrina kaif stylish looks inside

कैटरीना का यह लुक किसी भी लड़की को यकीनन काफी अच्छा लगेगा। इस लुक में कैटरीना ने मल्टीकलर शार्ट ड्रेस पहनी है, जिसमें यकीनन उनका लुक काफी ब्राइट लग रहा है। इस व्हाइट बेस आउटफिट के उपर रेड, ग्रीन, येलो व ब्लू को स्ट्राइप्स लुक में एड किया गया है। इसके साथ कैटरीना ने Reebok के मल्टीकलर शूज पहने हैं, जो उनके लुक को और भी स्टाइलिश बना रहे हैं। नो मेकअप और ओपन हेयर्स से कैटरीना ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।(कैटरीना कैफ के इन एथनिक लुक्स से लीजिए इंस्पिरेशन)

तीसरा लुक

Katrina kaif stylish looks inside

कैटरीना का यह लुक बेहद डिफरेंट है और इसे यंग गर्ल्स अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। इस लुक में कैटरीना ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना है। इस लहंगे की खासियत यह है कि इसके साथ कैटरीना ने ब्लाउज की जगह व्हाइट टी को टीमअप किया है, जिस पर ब्लैक पैच वर्क किया हुआ है। वहीं लहंगे पर EVERYTHING लिखा हुआ है। इस लहंगे के साथ कैटरीना ने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की चुनरी को कैरी किया है। एसेसरीज में कैटरीना ने सिल्वर झूमके पहने हैं। मेकअप को कैटरीना ने लाइट ही रखा है और साथ ही छोटी बिंदी भी लगाई है। वहीं हेयर्स को कैटरीना ने ओपन लुक दिया है।

इसे भी पढ़ें:कैटरीना के इस व्हाइट ड्रेस लुक को देखकर आप भी हो जाएंगी उनके स्टाइल पर फिदा


चौथा लुक

bollywood actress Katrina kaif stylish looks inside

कैटरीना का यह लुक यकीनन बेहद ब्यूटीफुल है और एकदम समर परफेक्ट है। इस लुक में कैटरीना ने व्हाइट एंड येलो कलर की शार्ट ड्रेस पहनी है, जिस पर फ्लोरल वर्क किया गया है, जो इसे और भी खूबसूरत बना रहा है। वहीं इसके साथ कैटरीना ने लाइट येलो कलर की शार्ट जैकेट को भी अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। एसेसरीज में कैटरीना ने स्टेटमेंट ईयररिंग्स पहने हैं। मेकअप को कैटरीना ने नेचुरल रखा है और हेयर्स को ओपन वेव्स लुक दिया है।

आपको कैटरीना का कौन सा स्टाइल सबसे अच्छा लगा, यह हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@katrinakaif,Insta)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP