बॉलीवुड डीवाज़ से लें कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट इंस्पिरेशन

आप भी बॉलीवुड की इन डीवाज़ से परफेक्ट कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट लुक्स के लिए इंस्पिरेंशन ले सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2021-12-20, 13:20 IST
colour contrast outfit looks

क्या आप इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं कि अपने वॉर्डरोब के साथ-साथ अपने फैशन सेंस को बढ़ाने के लिए किन कलर्स को ऐड किया जाना चाहिए ? तो चिंता न करें, क्योंकि कई बॉलीवुड डीवाज़ हैं जिनसे आपक कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। जब बात फैशन की आती है तो बॉलीवुड सेलेब्स हमेशा सबसे आगे रहते हैं। ये बॉलीवुड डीवाज़ कलर कॉन्ट्रास्टिंग के साथ-साथ लुक को निखारना भी जानती हैं। आप भी इन बॉलीवुड डीवाज़ के कलर कॉन्ट्रास्ट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं और हर पार्टी में अपना बेस्ट लुक दे सकती हैं।

कैटरीना कैफ

katreen kaif outfit looks

कैटरीना कैफ अपने लुक्स और स्टाइल को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। उनके ड्रेसिंग स्टाइल का हर कोई दीवाना है। मॉर्डन से लेकर वेस्टर्न स्टाइल तक हर बार वह स्टाइलिंग गोल सेट करती हैं। कलर कॉन्ट्रास्टिंग के मामले में भी कैटरीना कैफ के आउटफिट काफी अमेजिंग होते हैं। अगर आप कलर कॉन्ट्रास्ट लुक कैरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आप कैटरीना कैफ के रेट्रो इंस्पायर्ड आउटफिट से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस फोटो में कैटरीना कैफ वाइब्रेंट लुक में नजर आ रही है। कैटरीना ने अपनी ब्राइट येलो मिनी-स्कर्ट को पोल्का-डॉटेड नॉटेड शर्ट के साथ पेयर किया है। आप भी अपने आउटफिट के लिए इसी तरह का कलर कॉन्ट्रास्ट कर सकती हैं। इसी तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट आपको हमेशा सबसे अलग और सबसे अच्छा लुक देंगे। इसलिए जब भी कंफ्यूजन में हो तो इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट को कैरी करें।

करीना कपूर खान

kareen kapoor khan color contrast looks

करीना कपूर खान भी अपने आउटफिट के चलते हमेशा सुर्खियां बटोरती रहती हैं। साथ ही अगर बात करें कलर कॉन्ट्रास्टिंग की तो करीना कपूर को कोई मात नहीं दे सकता है। बॉलीवुड बेब करीना कपूर ने कलर कॉन्ट्रास्टिंग लुक से धमाल मचा दिया है। उन्होंने नीले रंग के वन-शोल्डर टॉप को शाइनी नियॉन ग्रीन कलर की पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया है। आप भी इसी तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट नाइट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

इसे भी पढ़ें:करीना कपूर के इन गाउन लुक्स से लें इंस्पिरेशन

आलिया भट्ट

alia bhat outfit

आलिया भट्ट से भी आप कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट के लिए इंस्पिरेशन ले सकती हैं। आलिया भट्ट ने कलर ब्लॉक चुना है और वे अपने पंसदीदा कलर कॉन्ट्रास्ट की वजह से काफी अच्छी लग रही हैं। आलिया ने ऑरेंज पैंट पहनी है और इसके साथ पिंक कलर का टॉप पहना है। इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट काफी अच्छे लगते हैं। आप भी आलिया भट्ट से कलर कॉन्ट्रास्ट की इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्ट आउटफिट डे पार्टी में काफी अच्छे लगेंगे।

इसे भी पढ़ें:कैटरीना कैफ के यह स्टाइलिश लुक्स आपको भी आएंगे पसंद

अदिति राव हैदरी

bollywood divas colour contrast looks

अदिति राव हैदरी ने व्हाइट शर्ट के साथ ग्रीन कलर की स्कर्ट पहनी है और इसे शानदार ज्वैलरी के साथ पेयर किया है। यह कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट डांडिया नाइट के लिए एकदम बेस्ट आउटफिट है। यह आउटफिट वाकई ट्रेंड सेटर है। आप भी नाइट पार्टी या डांडिया नाइट के लिए इस तरह के आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

कियाराआडवाणी

kiara advaani colour contrast looks

नियॉन कलर्स काफी ट्रेंड में हैं और कियारा आडवाणी इसे बेहतरीन तरीके से स्टाइल करना जानती हैं। कियारा आडवाणी ने हाई-वेस्ट ब्राउन कलर की पैंट के साथ एक नियॉन टैंक टॉप पहना है, जो कलर कॉन्ट्रास्ट का एक बेहद ही अच्छा उदाहरण है। आप भी कियारा आडवाणी के इस कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट को रिक्रिएट कर सकती हैं। इस तरह के कलर कॉन्ट्रास्टिंग आउटफिट नाइट पार्टी के लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

उम्मीद है कि आप हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। फैशन से जुड़े इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Recommended Video

Image Credit: media.vogue.in,amazonaws.com, c.ndtvimg.com, spotnews18.com & encrypted-tbn0.gstatic.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP