herzindagi

कियारा आडवाणी के 10 एथनिक लुक देखें और लें स्टाइल टिप्‍स

फिल्&zwj;म 'शेरशाह' को रिलीज हुए अभी ज्&zwj;यादा वक्&zwj;त नहीं बीता है, मगर हर सोशल प्लेटफॉर्म पर इसके चर्चे किए जा रहे हैं। फिल्म में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ-साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की अदाकारी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है। सबसे ज्यादा इस फिल्म में कियारा आडवाणी के सादगी भरे लुक को पसंद किया जा रहा है।&nbsp; फिल्&zwj;म के प्रमोशन इवेंट्स पर भी कियारा हमेशा एथनिक लुक में ही नजर आई हैं। यदि कहा जाए कि महिलाओं के बीच कियारा आडवाणी का सिंपल-सोबर लुक काफी पसंद किया जा रहा है, तो गलत नहीं होगा। अगर आपको भी कियारा आडवाणी पसंद हैं और आप भी उनके एथनिक लुक को अपनाना चाहती हैं, तो कुछ स्टाइल टिप्&zwj;स को ध्&zwj;यान में रखकर आप कियारा के एथनिक लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।&nbsp; <span style="font-size: xx-small;"><strong>All Image Credit: kiara Advani/ Instagram&nbsp;</strong></span>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 01 Sep 2021, 12:09 IST

कॉटन लहंगा

Create Image :

अगर आप लाइट वेट लहंगे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी करना चाहती हैं, तो कियारा आडवाणी का यह लुक देखें। इस तस्‍वीर में कियारा ने 'फैब इंडिया' लेबल का ऑफ व्हाइट कॉटन लहंगा पहना है। इस पर न तो कोई वर्क किया गया है और न ही कोई एम्ब्रॉयडरी नजर आ रही है। बस इसके साथ कियारा ने येलो एंड व्हाइट कलर का लहरिया दुपट्टा कैरी किया हुआ है। इतना ही नहीं, सिंपल लहंगे में स्टाइलिश दिखने के लिए कियारा ने गले में लाइट वेट चोकर भी पहना है। आप कियारा के इस लुक को आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: कियारा आडवाणी के पास ये हैं 5 सबसे महंगी चीजें

चिकनकारी लहंगा लुक

Create Image :

लखनऊ के फेमस वर्क चिकनकारी को अब लहंगे पर भी देखा जा रहा है। इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने फैशन डिजाइनर कनिका कपूर द्वारा डिजाइन किया हुआ चिकन का लहंगा पहना है। आपको इस तरह का लहंगा बाजार में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के लहंगे के साथ आप भी कियारा आडवाणी की तरह दुपट्टे को स्टाइलिश अंदाज में कैरी कर सकती हैं। 

कियारा आडवाणी के इन एथनिक लुक्स में से आपको जो भी पसंद आया हो, उसे आप रीक्रिएट कर सकती हैं। इसी तरह फैशन से जुड़ी और भी टिप्‍स पाने के लिए पढ़ती रहें हरजिंदगी।

सीक्वेंस वर्क साड़ी

Create Image :

सीक्वेंस वर्क साड़ी का फैशन इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। आपको बता दें कि यह फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा का सिग्नेचर डिजाइन भी है। इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी पहनी है। बाजार में आपको सीक्वेंस वर्क वाली साड़ी में कई वैरायटी मिल जाएंगी। मगर इस साड़ी के साथ आपको लाइट ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप ही कैरी करना चाहिए। 

ऑर्गेंजा सिल्क साड़ी

Create Image :

अगर आप साड़ी में सिंपल-सोबर लुक तलाश रही हैं, तो आपको कियारा आडवाणी के इस लुक पर गौर फरमाना चाहिए। कियारा आडवाणी ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना की डिजाइन की हुई खूबसूरत ऑर्गेंजा सिल्क फ्यूशिया पिंक कलर की साड़ी स्‍ट्रैप ब्‍लाउज के साथ कैरी की हुई है। साड़ी में हल्‍का रेशम वर्क किया गया है। कियारा ने बालों में भी सेंटर पार्टिंग के साथ लो बन बनाया हुआ है और मिनिमल मेकअप के साथ लाइट वेट ज्वेलरी कैरी की है। इस तरह का लुक आप किसी भी डे पार्टी में रीक्रिएट कर सकती हैं। 

लहंगा विद आउट दुपट्टा

Create Image :

आजकल लहंगा विद आउट दुपट्टा का क्रेज महिलाओं में खूब देखा जा रहा है। कियारा का यह नया लुक भी महिलाओं के बीच चर्चा में है। कियारा के इस आउटफिट को फैशन डिजाइनर जेजे वाल्या ने डिजाइन किया है। आउटफिट में बहुत ही खूबसूरती के साथ लेदर बेल्ट को क्‍लब किया गया है। आप भी लॉन्ग स्कर्ट और डिजाइनर क्रॉप टॉप के साथ इस तरह का लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। आप चाहें तो कियारा के हेयर स्टाइल को भी कॉपी कर सकती हैं। 

सी-थ्रू साड़ी लुक

Create Image :

सी-थ्रू साड़ी का फैशन भी काफी ट्रेंड में है। इस वक्त सबसे ज्यादा ऑर्गेंजा फैब्रिक की साड़ी हॉट ट्रेंड बनी हुई हैं। इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने भी ग्रीन कलर की ऑर्गेंजा साड़ी पहनी है। तोरानी फैशन लेबल द्वारा डिजाइन की हुई इस साड़ी के साथ कियारा ने मैचिंग प्रिंटेड ब्लाउज पहना है। बेस्ट बात तो यह है कि कियारा ने साड़ी के साथ बहुत ही कम और लाइट वेट ज्वेलरी पहनी हुई है और लो मेसी बन बना कर अपने लुक को कंप्लीट किया है। अगर आपके पास भी ऑर्गेंजा साड़ी है, तो आप उसे इस तरह से स्टाइल कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें: गॉर्जियस दिखने के लिए कियारा आडवाणी के इंस्टाग्राम से लें मेकअप और ब्यूटी टिप्स

एंब्रॉयडरी साड़ी लुक

Create Image :

बाजार में आपको बहुत सारी एंब्रॉयडरी वाली साड़ी मिल जाएंगी। मगर आप यदि इस तस्‍वीर में नजर आ रहा किया आडवाणी का लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो ऑफ व्हाइट कलर की महीन एंब्रॉयडरी वाली साड़ी खरीदें। इस साड़ी के साथ मैचिंग ब्रालेट ब्लाउज पहन कर आप यह लुक आसानी से पा सकती हैं। 

शरारा साड़ी लुक

Create Image :

इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने डिजाइनर शरारा साड़ी पहनी है। बाजार में आपको शरारा साड़ी में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। मगर आप यदि कियारा आडवाणी जैसा लुक चाहती हैं और शरारा साड़ी आपके पास नहीं है, तो प्रिंटेड शरारा और लहरिया दुपट्टे को क्‍लब करके भी आप यह लुक पा सकती हैं। 

शरारा कुर्ता लुक

Create Image :

अगर आप भी डिजाइनर शरारा कुर्ता तलाश रही हैं, जिसे शादी और फेस्टिवल में पहना जा सके तो एक बार कियारा का यह लुक जरूर देखें। कियारा ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर रिंपल एंड हरप्रीत डिजाइन किया हुआ शरारा कुर्ता पहना है। आपको बाजार में इस तरह का डिजाइनर शरारा कुर्ता आसानी से मिल जाएगा। मगर इतना हैवी शरारा कुर्ता अगर आप पहन रही हैं, तो ज्वेलरी और मेकअप दोनों को ही लाइट रखें। 

लाइट वेट लहंगा लुक

Create Image :

इस तस्‍वीर में कियारा आडवाणी ने डिफरेंट लुक वाला लहंगा पहना है। इस लहंगे को डिजाइनर अनामिका खन्ना ने डिजाइन किया है। आप किसी भी अच्‍छे लोकल फैशन डिजाइनर से इस तरह का लहंगा तैयार करवा सकती हैं। कियारा की तरह आप भी लहंगे के साथ सिल्वर ज्वेलरी कैरी कर सकती हैं।