Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    समर्स में अपने लुक को स्पाइसअप करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह बनाएं डबल बन

    अगर आप समर्स में बन हेयरस्टाइल को एक ट्विस्ट के साथ कैरी करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन डबल बन लुक्स ेसे आईडियाज लेना चाहिए।
    author-profile
    • Mitali Jain
    • Editorial
    Updated at - 2021-04-17,10:30 IST
    Next
    Article
    main,, bollywood actress hairstyle

    जब गर्मियों का मौसम आता है तो ऐसे में अक्सर महिलाएं बन लुक कैरी करना काफी पसंद करती हैं। ऐसा इसलिए है, क्योंकि समर्स में हीट व पसीने के कारण बाल चिपचिपे हो जाते हैं और उन्हें मैनेज करने के लिए महिलाएं बन बनाती हैं। साथ ही समर्स में बन बनाने से गर्मी भी कम लगती हैं। आप भी समर्स में बन हेयरस्टाइल अक्सर बनाती होंगी, लेकिन हर बार एक ही तरह से बन बनाकर यकीनन आपको अपना लुक काफी बोरिंग लगने लगा होगा। तो अब समय आ गया है कि आप अपने बन हेयरस्टाइल को एक इंटरस्टिंग ट्विस्ट दें और सिंगल बन की जगह डबल बन बनाएं। डबल ब्रेड लुक तो आपने कई बार कैरी किया होगा, लेकिन डबल बन एक यूनिक हेयरस्टाइल है, जो यकीनन एकदम से आपके लुक को स्पाइसअप करता है। इतना ही नहीं, कई बॉलीवुड दीवाज़ भी डबल बन लुक में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपके लिए कुछ बॉलीवुड एक्ट्रेस के डबल बन लुक्स लेकर आए हैं, जिनसे आईडिया लेकर आप अपने हेयरस्टाइल गेम को स्पाइसअप कर सकती हैं-

    सोनाक्षी सिन्हा

    inside , fashion tips

    अगर आप हाई पोनीटेल को एक यूनिक ट्विस्ट देना चाहती हैं तो ऐसे में आप सोनाक्षी सिन्हा की तरह डबल बन बनाएं। इस डबल बन लुक को क्रिएट करने के लिए आप पहले बालों की सेंटर पार्टिंग करें और फिर हाई पोनीटेल बनाएं। इसके बाद आप पोनीटेल के चारों ओर बालों को रैप करते हुए पिन की मदद से बन को सिक्योर करें। आप आउटिंग के अलावा दोस्तों के साथ पार्टी करते हुए भी इस बन को बना सकती हैं। अगर आप सोनाक्षी के इस डबल बन को अपने स्टाइल में बनाना चाहती हैं तो डबल ब्रेडेड बन भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप पहले बालों से टू हाई पोनीटेल बनाने के बाद उससे सिंपल ब्रेड बनाएं। इसके बाद बालों को पोनीटेल के चारों ओर रैप करके बन बनाएं और रबर या पिन की मदद से सिक्योर करें।

    इसे ज़रूर पढ़ें-बॉलीवुड Divas की तरह दिखना है स्टाइलिश, तो न्यू इयर पार्टी पर ट्राई करें ये 6 आसान Hairstyles

    करिश्मा कपूर

    inside , hairstyling tips in hindi

    जरूरी नहीं है कि डबल बन से आप केवल फंकी लुक ही क्रिएट करें। अगर आप चाहें तो डबल बन में एलीगेंट लुक भी पा सकती हैं। साथ ही आप इस लुक को पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर ने भी इस लुक में कुछ ऐसा ही किया है। उन्होंने पफ विद डबल बन लुक को बेहद ही एलीगेंस के साथ कैरी किया है। आप करिश्मा के इस लुक को रिक्रिएट करने के लिए सबसे पहले बालों को कॉम्ब करें और फिर फ्रंट एरिया के हेयर्स को लेकर पफ बनाएं। आप पफ ही हाइट को अपने अनुसार सलेक्ट कर सकती हैं। इसके बाद आप पफ हेयर से बालों की पार्टिंग करें और लेंथ के हेयर्स को सेक्शन पिन की मदद से सिक्योर करें। अब आप उपर के बचे हुए हेयर्स को एक बार फिर से कॉम्ब करें और ट्विस्ट करते हुए हल्का सा उपर की तरफ बन बनाएं। आखिरी में पिन्स की मदद से इसे सिक्योर करें। इसके बाद आप नीचे के हेयर्स से सेक्शन पिन निकालकर उसे कॉम्ब करें और फिर उन हेयर्स से भी एक बन बनाएं। बस आपका पफ विद डबल बन लुक रेडी है।

    Recommended Video

    हिना खान

    inside , hairstyling tips

    बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान अक्सर अपने आउटफिट्स ही नहीं, बल्कि मेकअप और हेयरस्टाइल में भी एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं, ताकि वह हर बार एक न्यू लुक क्रिएट कर सकें। इस लुक में हिना ने डबल बन लुक को बेहद ही इंटरस्टिंग तरीके से बनाया है। आप हॉलिडे लुक में वेस्टर्न वियर के साथ हिना की तरह डबल बन बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आप सबसे पहले अपने बालों को कॉम्ब करके मिडिल पार्टिंग करें। इसके बाद आप दोनों साइड बालों से हाई पोनीटेल बनाएं और उसे रबर की मदद से सिक्योर करें। अब आप दोनों साइड से बालों को ट्विस्ट करके बन बनाएं और अगर आप बाल लंबे हैं तो आप बन के उपर ही उसे रैप करें। आखिरी में पिन की मदद से बन को सिक्योर करें।

    इसे ज़रूर पढ़ें-डीप नेक ब्‍लाउज को स्‍टाइल करने के बेहतरीन टिप्‍स

    तो आपको किस बॉलीवुड एक्ट्रेस का डबल बन लुक सबसे अच्छा लगा, यह हमें फेसबुक पेज के कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
     

    Image credit- Instagram and Social Media 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi