अदिति राव हैदरी बॉलीवुड जगत का एक जाना माना नाम है। एक्ट्रेस आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही हैं। दिल्ली 6, रॉकस्टार, मर्डर 3, बॉस, वजीर, भूमि, पद्मावत, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आने वाली अदिति हिन्दी सिनेमा के अलावा तमिल, तेलुगू व मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। पर्दे पर एक्ट्रेस एक्टिंग के अलावा अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं।
वैसे अदिति अक्सर कई अलग तरह के किरदारों को परदे पर निभाना पसंद करती हैं। वहीं रियल लाइफ में भी वह बेहद स्टाइलिश है। उनका अपना एक अलग ही स्टाइलिंग अंदाज है, जो दूसरों को भी काफी इंस्पायर करता है। ऐसे में अगर आप अपने वार्डरोब में कुछ स्टाइलिश आउटफिट को एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अदिति के लुक्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। तो चलिए आज हम आपको एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी के कुछ स्टाइलिश लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी काफी अच्छे लगेंगे-
पहला लुक
इस लुक में अदिति ने रेड कलर का आउटफिट पहना है, जिस पर व्हाइट व ब्लू कलर का है। इस आउटफिट के साथ अदिति ने व्हाइट एंड ब्लैक कलर की बिग बेल्ट पहनी है, जो उनके स्टाइल को और भी खास बना रही है। एसेसरीज में अदिति ने झूमकेपहने हैं। नेचुरल लुक और ओपन हेयर्स में अदिति का यह स्टाइल काफी अच्छा लग रहा है।
इसे भी पढ़ें:अदिति राव हैदरी के यह आउटफिट कॉकटेल पार्टी के लिए हैं एकदम परफेक्ट
दूसरा लुक
अगर आप अपने वार्डरोब में कुछ ब्राइट कलर्स एड करना चाहती हैं तो ऐसे में आप अदिति का यह लुक देखें। इस लुक में अदिति ने ऑरेंज कलर का को-आर्ड सेट पहना है। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग बेल्ट और ट्रांसपेरेंट हील्स को कैरी किया है। इस लुक में अदिति ने नो मेकअप नो एसेसरीज लुक अपनाया है और हेयर्स को ओपन ही रखा है।(अदिति राव हैदरी ने बताया कैसे अपनाएं न्यूड मेकअप)
तीसरा लुक
अदिति का यह लुक काफी स्टाइलिश और एलीगेंट है। इस लुक में अदिति ने ब्लैक कलर के ट्यूब टॉप के साथ व्हाइट कलर की फिशकट स्टाइल स्कर्ट को टीमअप किया है। जिस पर ब्लैक फ्लोरल प्रिंट दिया गया है। इसके साथ अदिति ने मैंचिग प्रिंटेड जैकेट को भी स्टाइल किया है। इस लुक में अदिति ने एसेसरीज को स्किप किया है और मेकअप को भी काफी लाइट रखा है।
चौथा लुक
इस लुक में अदिति ने ऑल डेनिम लुक कैरी किया है। ब्लू कलर की डेनिम शर्ट के साथ अदिति ने डेनिम जींस को टीमअप किया है। वहीं एसेसरीज में अदिति ने घड़ी और ईयररिंग्स कैरी किए है। नो मेकअप लुक और ओपन हेयर्स में अदिति बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें:Wedding shopping को लेकर हैं confused? तो अदिति राव हैदरी से जानिए लेटेस्ट ट्रेंड
पांचवां लुक
इस लुक में अदिति ने ऑरेंज कलर के को-आर्ड सेट को अपने स्टाइल का हिस्सा बनाया है। ऑरेंज कलर की शर्ट को अदिति ने नीचे से बो लुक दिया है, जिसके साथ अदिति ने मैचिंग शार्ट स्कर्ट टीमअप की है। न्यूड मेकअप लुक और मैसी पोनीटेल हेयरस्टाइल से अदिति ने अपने लुक को कंप्लीट किया है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करना ना भूलें। साथ ही इसी तरह के फैशन संबंधित लेख पढने के लिए जुडी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।