सुरवीन का जलवा पड़ा सब पर भारी, आलिया भी हो गईं फेल

फैशन लेसेन लेने हैं तो सोनम, दीपिका और अनुष्‍का के बाद अब सुरवीन चावला से भी आप ले सकती हैं। अपने बेहतरीन फैशन सेंस की वजह से बीते हफ्ते उन्‍हें बेस्‍ट टू वर्स्‍ट सीरीज में मिलें हैं सबसे ज्‍यादा मार्क्‍स। 

fashion race in bollywood ()

बॉलीवुड हो या टेलीविजन इंडस्‍ट्री, दोनों ही जगहों में एक सिमिलैरिटी है और वो है फैशन। जी हां फैशन एके ऐसी कड़ी है जो दोनों ही इंडस्‍ट्री को एक दूसरे से जोड़ती है। मजे की बात तो यह है कि दोनों ही इंडस्‍ट्रीज में फैशनपरस्‍त एक्‍ट्रेसेस की भरमार है। न बॉलीवुड पीछे है और न ही टेलीविजन की दुनिया बॉलीवुड से कम है। दोनों ही इंडस्‍ट्रीज में फैशन का मेला लगा रहता है। कभी बाजी बॉलीवुड की हसीनाएं मार लेती हैं तो कभी जीत टेलीवीजन की सुंदरियों की हो जाती है। अगर बात पिछले हफ्ते की जाए तो टीवी इंडस्‍ट्री की एक्‍ट्रेसेस बॉलीवुड की अभिनेत्रियों से काफी आगे रहीं। चलिए तो जान लेते हैं फैशनेबल दिखने के एग्‍जाम में किसने कितने नंबर पाए और किसका रिजल्‍ट क्‍या रहा।

fashion race in bollywood ()

रवीना टंडन का कंफ्यूजिंग स्‍टाइल

भले ही रवीना टंडन को बॉलीवुड छोड़े गुजरा जमाना हो गया हो मगर बात जब फैशनेबल दिखने की आती है तो यह मोहतरमा आज की अभिनेत्रियों को भी टक्‍कर देती नजर आती हैं। मगर पिछले हफ्ते रवीना ने जो आउटफिट पहना उसका स्‍टाइल कंफ्यूजिंग ही नहीं बल्कि उनकी पर्सनालिटी से अनमैच्‍ड होता भी दिखा। उनका आउटफिट कुद धोती पैंट के साथ क्रॉप टॉप से मिलता जुलता था। मगर न तो उसमें कलर कॉम्‍बीनेशन अच्‍छा था और न ही रवीना उसमें स्‍टाइलिश लग रही थीं। रवीना के इस स्‍टाइल को फैशन के गलियारों में खारिज किया जाता है और उन्‍हें 10 में से केवल 4 मार्क्‍स ही मिलते हैं।

fashion race in bollywood ()

हिना खान का इंडियन अवतार

हिना खान अपने आउटफिट्स और स्‍टाइलिश लुक्‍स के लिए हमेशा से फेमस रही हैं। बिगबॉस के घर से लौटने के बाद तो हिना के लुक्‍स में और भी इंप्रूवमेंट हुआ है। उन्‍हें देख कर कोई नहीं कह सकता कि किसी समय में उन्‍होंने घर की सीधी साधी डी-ग्लैमरस बहु का रोल निभाया था। हिना फैशनेबल तो हैं ही साथ ही उन्‍हें यह बात भी अच्‍छी तरह पता है कि उन पर कौन सा लुक सूट करता है। अब डिजाइनर सारा जैदी की डिजाइन की हुई कांजीवरम साड़ी में ही देख लीजिए। हिना इस साड़ी में परफेक्‍ट इंडियन वुमन के लुक में कितनी खूबसूरत लग रही हैं। हिना खान के इस लुक को हम 10 में से 8 मार्क्‍स देते हैं।

fashion race in bollywood ()

अनट्रेंडी आलिया

वैसे तो आलिया भट्ट फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं मगर ऐसा कई बार होता है कि कुछ नया ट्राय करने के चक्‍कर में आलिया के साथ डिजास्‍टर हो जाता है। इस बार भी आलिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। व्‍हाइट कलर के इस अनट्रेंडी गाउन में भले ही आलिख खुन को फैशननिस्‍ता समझ रही हों मगर सच्‍चाई तो यह है कि आलिया का यह बोरिंग स्‍टाइल किसी को भी पसंद नहीं आया है। इसके साथ ही उनका फीका सा मेकअप उनके लुक को और भी बोरिंग बना रहा है। इस लुक में आलिया की क्‍यूटनेस भी कहीं छुप गई है। आलिया के इस डिजास्‍टर लुक के लिए उन्‍हें केवल 10 में से 5 मार्क्‍स ही दिए जाते हैं।

fashion race in bollywood ()

सुरवीन चावला का बार्बी लुक

बॉलीवुड की दमदार एक्‍ट्रेस सुरवीन हमेशा किसी न किसी कॉन्‍ट्रोवर्सी से जुड़ी रहती हैं। उनका नाम कभी फैशनेबल एक्‍ट्रेस की लिस्‍ट में नहीं आता है। मगर इस बार सुरवीन ने बाजी मार ली है और बीते हफ्ते स्‍टाइलिश और प्रिटि दिखने के टेस्‍ट में वह सबसे ज्‍यादा नंबर से पास हुई हैं। कार्लोफैशन के लिए रैंप वॉक के दौरान सुरवीन द्वारा पहनी गई यह खूबसूरत फ्रॉक उन्‍हें बार्बी दे रही है और इस लुक के लिए हम उन्‍हें 10 में से 9 नंबर देते हैं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP