इश्कबाज सीरियल से लोकप्रिय हुई कनिका उर्फ सुरभि चंदना को उनके फैंस द्वारा खूब प्यार मिलता है और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके डॉयलोग्स की रील भी बहुत बनाई जाती है। सुरभि अपने बिंदास अंदाज और बेहतरीन एक्टिंग के लिए बहुत ही लोकप्रिय हैं।
कई महिलाएं उनका फैशन भी फॉलो करती हैं। आज हम आपको इस लेख में सुरभि के कुछ एथनिक आउटफिट दिखाने वाले हैं जिन्हें आप आने वाले त्यौहारों या किसी अन्य फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
फ्लोरल जॉरजेट
इतनी सुंदर फ्लोरल प्रिंट की इस साड़ी में सुरभि बहुत ही सुंदर लग रही हैं। आप मार्केट से ऐसी ही साड़ी ले सकती हैं और ऑफिस पार्टी या किसी फंक्शन में पहन सकती हैं। अगर आप चाहें तो दुसरे तरीकों से भी इस साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं।
सुरभि ने साड़ी से मैचिंग का ब्लाउज पहना है लेकिन आप चाहें तो जो रंग सबसे ज्यादा हाईलाइट हो रहा है उस रंग का प्लेन ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ खुले बाल ज्यादा अच्छे लगेंगे।आप चाहें तो साड़ी से मैचिंग की चूड़ियां(ऐसे करें चूड़ियों की देखभाल) भी पहन सकती हैं और मल्टी कलर का सेट बना सकती हैं।इस साड़ी का लुक खुले पल्लू में ही अच्छा लगेगा तो आप भी पल्लू को खुला ही रखें।
इसे जरूर पढ़ें-दिवाली पर ट्राई करें यह आउटफिट्स, लगेंगी बेहद खूबसूरत
येलो साड़ी
यह साड़ी प्लेन और बहुत ही सिंपल है लेकिन सुरभि इस साड़ी में बहुत ही ज्यादा सुंदर लग रही हैं। ऐसी प्लेन साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी साथ ही इसके कलर भी मिल जाएंगे। सुरभि ने ब्लाउज बिकनी डिजाइन में बनवाया है लेकिन आप अपनी पसंद का कोई दूसरा डिजाइन भी बनवा सकती हैं। इस साड़ी को अगर आप सुरभि की तरह ही कैरी करेंगी तो ज्यादा अच्छा लगेगा। लेकिन आप चाहें तो पल्लू को खुला भी रख सकती हैं।
सिंपल चिकनकारी सूट
कुछ महिलाओं को ज्यादा सजना संवरना नहीं पसंद होता है। यह खुद को सिंपल सोबर रखना पसंद है। अगर आपकी भी ऐसी ही पसंद है तो आप सुरभि की तरह स्ट्रेट प्लाजो(प्लाज़ो को स्ट्रेट पैंट में कैसे बदलें) के साथ लोग सूट पहन सकती हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से घेरे वाला प्लाजो भी कैरी कर सकती हैं। सुरभि ने बहुत ही सिंपल लुक रखा है, जिसमें उन्होंने कानों में बड़े वाले झुमके डाले हैं और बालों को खुला छोड़ के एक साइड किया है।
इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश
हम इसी तरह फैशन से जुड़े लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Recommended Video
Image credit- instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों