herzindagi
image

गर्मी में जा रही हैं फैमिली के साथ ट्रिप पर, तो ये आउटफिट आपको देंगे कंफर्टेबल लुक

अगर आप भी गर्मी के मौसम में अपनी फैमिली के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर रही हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ये स्टाइलिश और कंफर्टेबल आउटफिट ट्राई कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-17, 14:11 IST

छुट्टियों के दिनों में घूमने जाना किसी पसंद नहीं होता है। अधिकतर लोग गर्मी की छुट्टी में कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान करते हैं। ऐसे में अगर आप भी गर्मी के दिनों में आने वाली इन छुट्टियों में फैमिली के साथ घूमने का प्लान कर रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको कुछ ऐसे ट्रेडिंग और कंफर्टेबल आउटफिट बताएंगे, जिन्हें ट्राई कर आप गर्मी के मौसम में अपने लुक को न सिर्फ स्टाइलिश बल्कि कंफर्टेबल भी बना सकती हैं। आइए जानते हैं इन आउटफिट के बारे में।

वी नेक फ्लेयर स्लीव्स वन पीस

1 (60)

अगर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं और गर्मी के मौसम में अपनी फैमिली के साथ ट्रिप पर जा रही हैं, तो आप ये वी नेक फ्लेयर स्लीव्स वाला वन पीस ट्राई कर सकती है। इसे पहनकर आप बहुत खूबसूरत लगेगी और इसमें आपको गर्मी भी महसूस नहीं होगी साथ ही यह आपको एलिगेंट टच देने में मदद करेगा। आप इस वन पीस के साथ स्नीकर्स ट्राई कर सकती हैं।

लाइट वेट फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन टायर्ड मिडी ड्रेस

2 (60)

गर्मी के मौसम में घूमने का है प्लान, तो गर्मी के हिसाब से आप यह लाइट वेट फ्लोरल प्रिंटेड शिफॉन टायर्ड मिडी ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं। यह मिडी ड्रेस आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। आप इस ड्रेस को पहनकर अपनी फैमिली के साथ ट्रिप पर जा सकती है और इस ट्रिप को यादगार भी बना सकती हैं। आप इस फ्लोरल प्रिंटेड मिडी ड्रेस के साथ हिल्स और एक्सेसरीज कैरी कर सकती है यह आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें: प्रिंटेड जंपसूट डिजाइन देख आपका भी इन्हें पहनने का करेगा मन, देखें लेटेस्ट कलेक्शन

कट आउट फ्लेयर मैक्सी ड्रेस

3 (34)

अगर आप एक जैसे कपड़े पहन कर बोर हो गई है और गर्मी के मौसम में अपनी फैमिली के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रही है। ऐसे में अगर आप भी आउटफिट की तलाश में है, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आप यह खूबसूरत वी नेक स्लीव लेस कट आउट फ्लेयर मैक्सी ड्रेस कैरी कर सकती हैं। इसे पहनकर आप न सिर्फ मॉडर्न और स्टाइलिश दिखेंगी, बल्कि यह आपको कंफर्टेबल लुक देने में भी काफी मदद करेगा। आप इस ड्रेस के साथ ओपन हेयर रख सकती हैं।

प्रिंटेड जंपसूट ड्रेस

4 (30)

गर्मी के दिनों में हैवी कपड़े पहनने की वजह से अधिकतर लड़कियां परेशान रहती है। ऐसे में वे लाइटवेट कपड़े पहनना ज्यादा पसंद करती है। अगर आप भी इस मौसम में कहीं बाहर घूमने जा रही हैं, तो यह लाइटवेट प्रिंटेड जंपसूट ड्रेस पहनकर जा सकती हैं। इस ड्रेस में आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी। आप इस ड्रेस के साथ कुछ एक्सेसरीज और हील्स शामिल कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपको देखकर आपकी फैमिली वाले खुश हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें: ब्‍लैक कलर आउटफिट्स को इस तरह करेंगी स्‍टाइल तो लगेंगी स्लिम-ट्रिम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।