Latest Suit Designs: पतली दिखने के लिए सूट के इन लेटेस्ट डिजाइंस को करें अपनी वार्डरोब में शामिल

सूट लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको लेटेस्ट डिजाइन की वैरायटी को चुनना चाहिए और इसके लिए आप एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

suit designs

Suit Fashion: एथनिक पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसमें सलवार-कमीज सबसे ज्यादा पहने जाते हैं। इसके कई डिजाइन भी आपको मिल जाएंगे, लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे डिजाइंस चुन लेते हैं जो हमारे बॉडी टाइप को काफी अजीब लुक देते हैं।

सूट के डिजाइन को चुनते समय आपको अपनी बॉडी टाइप का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है ताकि आपकी बॉडी शेप पतली नजर आए। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ नए डिजाइंस जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी पतली और स्टाइलिश। साथ ही बताएंगे इन लुक्स को स्टाइल करने के आसान टिप्स।

फ्लोर लेंथ सूट डिजाइन (Floor Length Suit Design)

Floor Length Suit Design

अनारकली सूट डिजाइन हमेशा चलन में रहता है। लंबी दिखने के लिए आप इस तरह से कलियां बनवाकर लेंथ को फुल रख सकती हैं। इस सूट को दिव्या आनंद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके का सूट आपको लगभग 1000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट को बनवाने के लिए आप प्लेन फैब्रिक को खरीदकर उसपर गोटा-पट्टी लेस लगवाकर भी स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :Sleeves Designs: मोटी बाजू को पतली दिखाने के लिए ये स्लीव्स डिजाइंस रहेंगे बेस्ट

मिड लेंथ सूट डिजाइन (Mid Length Suit Design)

Mid Length Suit Design

आजकल ऑल ओवर सूट डिजाइन काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं Raw Mango द्वारा इस खूबसूरत सूट को डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आप सिल्क, कॉटन, साटन जैसे कई फैब्रिक की मदद लेकर बना सकते हैं।

HZ Tip : वी-नेक डिजाइन के साथ आप चोकर और मैचिंग टॉप्स इयररिंग्स को पहन सकती हैं। पतली दिखना चाहती हैं तो स्लीव्स को प्लेन ही रखें और सूट में कलियां कम से कम बनवाये।इसे भी पढ़ें :Patiala Suit Design: दिखना चाहती हैं स्लिम तो इन पटियाला सूट डिजाइन को करें ट्राई

चौड़े घेरे वाला सूट (Broad Ghera Suit Design)

Broad Ghera Suit Design

अगर आप पतली दिखना चाहती हैं तो इस तरह के चौड़े घेरे वाले सूट को पहन सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर Raji Ramniq द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का सूट आपको ज्यादातर सिल्क फैब्रिक में देखने को मिलेगा।

HZ Tip : चौड़े घेरे वाले सूट के साथ आप पैन्ट्स स्टाइल प्लाजो को पहन सकती हैं। साथ ही पैन्ट्स में लेस वर्क करवाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं।

अगर आपको सूट के ये डिजाइंस और इनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP