स्टाइलिश दिखना सभी चाहते हैं और इसके लिए हम सभी अपने लुक को लेटेस्ट चलन में चल रही चीजों की सहायता लेकर कस्टमाइज करते हैं। वहीं शादी सीजन शुरू हो चुका है और इसमें होने वाले प्री-वेडिंग फंक्शन बेहद खास होते हैं।
प्री-वेडिंग फंक्शन में कॉकटेल नाइट पार्टी में बोल्ड और ग्लैमरस लुक पाना चाहते हैं। इसके लिए आजकल आपको स्लिट कट गाउन में काफी डिजाइंस आसानी से मिल जाएंगे। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं स्लिट कट गाउन के कुछ खास डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के खास टिप्स।
साटन स्लिट कट गाउन
क्लासी और बोल्ड लुक पाना चाहती हैं इस तरह का साटन फैब्रिक से बना गाउन आपके लुक को खास बनाने में मदद करेगा। इस खूबसूरत गाउन को डिजाइनर गौरी और नैनिका द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता गाउन आपको मार्केट में लगभग 2,500 रुपये से लेकर 4,000 तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:Wedding Fashion: कॉकटेल पार्टी नाइट के लिए ये ट्रेंडी कलर्स आपको देंगे स्टेटमेंट लुक
सिंगल शोल्डर स्लिट कट गाउन
View this post on Instagram
ब्लैक और बोल्ड कलर के क्लासी लुक को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस तरह का सिंगल शोल्डर गाउन आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगा। इस तरीके का मिलता-जुलता गाउन आपको लगभग 3,000 रुपये से लेकर 4,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप कोहल आई मेकअप को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:शादी के सीजन में ये होंगे हॉटेस्ट ब्राइडल ट्रेंड्स
साड़ी स्टाइल स्लिट कट गाउन
View this post on Instagram
निऑन कलर आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह का साड़ी स्टाइल गाउन देखने में आपको काफी मॉडर्न लुक देने में सहायता करेगा। इस तरह के गाउन आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये से लेकर 3,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के लिए बॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को स्टाइल कर सकती हैं।
अगर आपको कॉकटेल नाइट के लिए बोल्ड और ग्लैमरस दिखने के लिए स्लिट कट गाउन के खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों