कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता रही प्रियंका चतुर्वेदी ने जब से शिवसेना का दामन थामा है, तभी से वह लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। प्रियंका चतुर्वेदी इस बात को लेकर काफी नाराज थी कि जिन लोगों के व्यवहार को लेकर उन्होंने शिकायत की थी, उन्हें अहम जिम्मेदारियां दे दी गईं। हालांकि इस बारे में मीडिया में बहुत ज्यादा खबरें आ चुकी हैं, लेकिन एक चीज जिसके बारे में कम ही महिलाएं जानती हैं, वो ये है कि प्रियंका चतुर्वेदी फैशन के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर दे रही हैं।
View this post on Instagram
कैजुअल समर वियर से लेकर पार्टी आउटफिट्स तक प्रियंका चतुर्वेदी अपनी ड्रेसिंग में इतनी स्मार्ट और इंप्रेसिव दिखती हैं कि फैन्स उनकी तारीफ करते नहीं थकते।
प्रियंका के ड्रेसेस समर्स के लिहाज से इतने कंफर्टेबल हैं कि आप भी उन्हें अपने वार्ड्रोब का हिस्सा बनाना चाहेंगी। सबसे पहले शुरुआत करते हैं उनकी सिग्नेचर साड़ियों से, जो ट्रडीशनल वियर के लिहाज से काफी खूबसूरत हैं। इस एलीगेंट लुक वाली हरी कांजीवरम साड़ी, जिसमें मरून रंग का बॉर्डर और मैचिंग ब्लाउज प्रियंका ने पहना है, यह लुक हर महिला का दिल जीत लेने वाला है। लोकसभा चुनाव 2019 में चुनाव लड़ने वाली महिला राजनीतिज्ञों जया प्रदा, हेमा मालिनी, उर्मिला मातोंडकर जैसी बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के फैशन और लुक्स को लेकर इन दिनों काफी बातचीत हो रही है, लेकिन इस बीच प्रियंका चतुर्वेदी ने भी अपने स्टाइल और ग्लैमर से महिलाओं को बखूबी इंस्पायर किया है।
इसे जरूर पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस रहीं जया प्रदा के राजनीतिक सफर के बारे में जानिए
View this post on Instagram
Pia knows exactly what her mum likes and how to make her mommy look photo friendly 😘😘🤗
महिला राजनीतिज्ञों को शालीन अंदाज में देखना पसंद किया जाता है। प्रियंका चतुर्वेदी यह बात बखूबी समझती हैं। उन्होंने गर्मियों के लिहाज से इस व्हाइट कुर्ते और पलाजो पैंटस की पेयरिंग इतने दिलचस्प अंदाज में की है कि उनका यह लुक यह यंग महिलाओं को समर फैशन गोल्स दे रहा है।
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
ड्रेसेस वही खूबसूरत लगती हैं, जो महिलाओं की शख्सीयत को प्रभावी तरीके से पेश करती हैं और इस लिहाज से प्रियंका चतुर्वेदी का यह लुक भी काफी ज्यादा अपीलिंग है। ब्लैक टाइट फिटिंग स्लीव्स टॉप और पैंट्स में वह जोश से भरी हुई नजर आ रही हैं। अगर आप फैमिली के साथ आउटिंग या किसी फंक्शन के लिए जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस आराम से कैरी कर सकती हैं, जो अपने सेक्सी लुक से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचेगी।
View this post on Instagram
About today. Mr Chaturvedi, thank you for this pic :) #Family #goodbye2018 #priyankachaturvedi
अपने विंटर लुक में भी प्रियंका कमाल दिखती हैं। उन्होंने यह टर्टलनेक स्वेट ब्लैक स्लिम फिट लोअर के साथ कैरी किया है, जो उन पर काफी एलिगेंट लग रहा है। प्रियंका चतुर्वेदी ट्रडीशनल अवतार में एक्सपेरीमेंट करने में माहिर हैं। अगर आपको पारंपरिक ड्रेसेस की इंस्पिरेशन लेनी हो तो आप प्रियंका चतुर्वेदी की ड्रेसेस पर गौर जरूर फरमाएं।
View this post on Instagram
लेकिन अगर आपको कैजुअल और शॉर्ट ड्रेसेस ज्यादा अपील करती हैं, तो इस मामले में भी प्रियंका का कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने इस ऑफ व्हाइट शॉर्ट ड्रेस, जिसमें प्यारा सा गोल्डन बॉर्डर लगा है को एलीगेंट तरीके से कैरी किया है।
View this post on Instagram
Seeing her free from exam stress& tension . Seeing her happy 💖 @morvichaturvedi
समर्स के लिहाज से कंफर्टेबल वेस्टर्न वियर पहनने के मामले में भी आप प्रियंका से इंस्पायर हो सकती हैं। इस ब्लू और रेड वर्टिकल स्ट्राइप्स वाली बेल्टेड ड्रेस में प्रियंका पूरी तरह ट्रेंडी और हैप लग रही हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।