किसी भी फंक्शन में जाने के लिए हम और आप अक्सर ट्रेडिशनल वियर पहनना पसंद करते हैं और साड़ी इन सब में सबसे खास लुक देने में मदद करती है। आजकल मार्केट में आपको कई तरह के कलर्स की वैरायटी देखने को मिल जाएगी, लेकिन इन सब में ऑफव्हाईट कलर देखने में सबसे ज्यादा क्लासी नजर आता है। वहीं आजकल बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी इसे काफी स्टाइलिश तरीके के साथ स्टाइल करती नजर आ रही हैं।
अगर आप भी किसी भी फंक्शन में जाने के लिए ऑफव्हाइट कलर को स्टाइल करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ऑफव्हाइट कलर साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उसे स्टाइल करने की कुछ ट्रेंडी टिप्स जिससे आपका लुक दिखे लाजवाब।
प्लेन साड़ी
View this post on Instagram
साटन सिल्क से बनी प्लेन साड़ी देखने में जितनी सोबर लगती है,उतना ही स्टाइलिश लुक भी देती है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Qbik इ डिजाइन किया है। ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप वेलवेट फैब्रिक से बने ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी ब्रेड हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं बोल्ड तो साड़ी या लहंगे के साथ पहनें डीप नेक ब्लाउज
स्टाइलिश ब्लाउज के साथ
इस खूबसूरत और स्टाइलिश मिरर वर्क वाली साड़ी को डिजाइनर ब्रांड ASAL by Abu Sandeep ने डिजाइन किया है, लेकिन ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप बालों के लिए जरकन के क्राउन को हेयर एक्सेसरीज की तरह स्टाइल कर सकती हैं और बालों को ओपन छोड़ सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :साड़ी और लहंगे को ग्लैमरस लुक देंगी शॉर्ट चोली की ये डिजाइंस
नेट साड़ी
आजकल नेट फैब्रिक को काफी पसंद किया जाने लगा है। बता दें कि इस साड़ी को डिजाइनर सीमा गुजराल ने डिजाइन किया है। वहीं ऐसा मिलता-जुलता डिजाइन आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप मेसी लुक वाली लो पोनीतेल हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं। साथ ही ब्लाउज के लिए बैकलेस डिजाइन को बनवा सकती हैं।
अगर आपको ऑफव्हाईट कलर की ये लेटेस्ट साड़ी के डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।