Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    दिखना चाहती हैं बोल्ड तो साड़ी या लहंगे के साथ पहनें डीप नेक ब्लाउज

    साड़ी लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आपको सबसे पहले अपनी बॉडी शेप के शेप के हिसाब से परफेक्ट ब्लाउज चुन सकती हैं।
    author-profile
    Updated at - 2023-02-24,18:24 IST
    Next
    Article
    deep neck blouse designs to look bold in hindi

    आजकल मार्केट में हर तरह की रेडीमेड कपड़ों की वैरायटी आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन फिर भी साड़ी और लहंगे का चलन एवरग्रीन रहता है। वहीं इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए कई बार हम ब्लाउज को कस्टमाइज भी करवाते हैं। इसमें भी आपको कई तरह के आप्शन काफी आसानी से मिल जाएंगे।

    बात अगर ब्लाउज की करें तो आजकल डीप नेक वाले ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आप भी स्टाइलिश और बोल्ड स्टाइल के ब्लाउज को साड़ी या लहंगे के साथ कैरी करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले डीप नेक ब्लाउज के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी कूल स्टाइलिंग टिप्स ताकि आप दिखें स्टाइल क्वीन।

     

    ब्लाउज डिजाइन 1

    tube style bold blouse

    इस तरह का ट्यूब ब्लाउज देखने में जितना बोल्ड नजर आता है, उतना ही स्टाइलिश लुक भी देने में मदद करता है। बता दें कि इसे डिजाइनर ब्रांड Maria Lucia Hohan ने डिजाइन किया है। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)

    HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज को आप इंडो-वेस्टर्न साड़ी के साथ स्टाइल कतर सकती हैं। आप चाहे तो प्रिंटेड लहंगा स्कर्ट के साथ भी इस तरह के ब्लाउज को पहन सकती हैं।

     इसे भी पढ़ें : वी-नेक ब्लाउज के साथ इस तरह से करें ज्वेलरी को स्टाइल

    ब्लाउज डिजाइन 2

    sweetheart neckline

    स्वीटहार्ट नेकलाइन काफी समय से फैशन इंडस्ट्री का हिस्सा है। वहीं अगर आप इसे बोल्ड लुक देना चाहती हैं तो थोडा डीप नेक बनवा सकती हैं। इसे डिजाइनर अर्पिता मेहता ने डिजाइन किया है।

    HZ Tip : ऐसा ब्लाउज आप साड़ी, शरारा और लहंगे तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इसपर गोटा-पट्टी लैस लगवा सकती हैं।

      इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: ऑफिस पार्टी में ये 5 ब्‍लाउज डिजाइंस देंगे आपको ग्‍लैमरस अंदाज

    ब्लाउज डिजाइन 3

    v neck bold blouse design

    वी-नेक ब्लाउज आजकल काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इसे डिजाइनर फाल्गुनी शेन पीकॉक ने डिजाइन किया है। इस तरह का ब्लाउज लहंगा या साड़ी के साथ आप ट्राई कर सकती हैं।

    HZ Tip : इस तरह के ब्लाउज के साथ ज्वेलरी के लिए आप गले से लगा चोकर सेट पहन सकती हैं। साथ में आप कानों में गोल बड़े साइज के स्टड्स कैरी कर सकती हैं।

    इसी के साथ अगर आपको हमारी बताई गई ये डीप नेक ब्लाउज के नए डिजाइंस और उसे स्टाइल करने की टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

     

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi