Summer Special Suit: गर्मियों में ऑफिस के लिए बेस्ट रहेंगे ऐसे खादी कॉटन कुर्ती-पेंट सूट, हर कोई करेगा तारीफ

Khadi cotton suit for office: यदि आप भी गर्मियों के मौसम में ऑफिस में कंफर्टेबल और स्टाइलिश सूट खोज रही हैं तो आज हम आपको खादी कॉटन कुर्ती-पेंट सूट दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
summer outfits

Summer Special Suit Looks: गर्मियों का मौसम शुरु होते हैं हम आरामदायक कपड़े खोजने लगते हैं। जिनमें हम स्टाइलिश तो दिखे साथ में उन ऑउटफिट को पहनने के बाद गर्मी महसूस नहीं हो। ऐसे में अगर आप वर्किंग वुमेन हैं फिर तो आपको हर रोज सुबह उठकर सबसे ज्यादा परेशानी कपड़ों के सलेक्शन को लेकर होती होगी। आखिर हर रोज क्या पहनकर जाएं। जिससे हमारे लुक में स्मार्ट और कंफर्ट दोनों का बैलेंस बना रहे। खासकर तब जब आपको ऑफिस में 8-9 घंटे बैठकर काम करना हो। ऐसे में यह ऐसे फैब्रिक वाले ऑउटफिट का चुनाव करते हैं जिसमें हमें कंफर्ट फील हो सके।

यदि आप भी गर्मी के इस मौसम में कूल और अट्रैक्टिव फैब्रिक वाले सलवार-सूट खोज रही हैं, तो आज हम आपकी इस आर्टिकल के जरिए मदद कर सकते हैं। दरअसल, आज हम आपको खादी कॉटन कुर्ती-पेंट सूट के कुछ गॉर्जियस सेट्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको पहनकर आपका लुक ऑफिस में छा जाएगा। इन सूट में आपको देखकर हर कोई देखता रह जाएगा। गर्मियों में खादी कॉटन फैब्रिक काफी कंफर्टेबल रहता है। ऐसे में आप भी इनसे आइडिया ले सकती हैं। इनमें आपको डिफरेंट डिजाइन और कलर रेट भी किफायती मिल जाएंगे।

कंट्रास्ट लाइनिंग प्रिंट खादी कॉटन सूट

suit for office

इस तरह के कंट्रास्ट सलवार-सूट आजकल खूब फैशन में हैं। ऐसे सूट कैरी करने के बाद काफी एलिगेंट लुक देते हैं। वहीं ऑफिस में पहनने के लिए यह काफी आरामदायक रहते हैं। इन सूट का बस कुर्ता डिफरेंट कलर का होता है दुपट्टा और पेंट का रंग मैचिंग होता है। आप इस तरह का लाइनिंग प्रिंट कुर्ता सेट समर के लिए खरीद सकती हैं। इनके संग ऑक्सीडाइज झुमके ओपन पोनी हेयर स्टाइल और वेजिस हील्स आपका लुक कंप्लीट कर देंगी। यह आपको ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये के बीच मिल जाएंगे।

इकत प्रिंट खादी कॉटन सूट

suit for summer

इस तरह के इकत प्रिंट खादी कॉटन सूट समर सीजन के लिए परफेक्ट रहते हैं। यह सूट ऑफिस के लिए बेस्ट रहते हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक सबसे डिफरेंट और ब्यूटीफुल नजर आता है। साथ ही, यह सूट पहनने के बाद काफी कंफर्ट देते हैं। इनके संग आप मेटल झुमके, ब्रासलेट, ओपन कर्ली हेयर और मोजड़ी जूती से अपना लुक कंप्लीट कर सकती हैं। इन सूट को आप ऑनलाइन 1000 से 1500 रुपये के बीच खरीद सकती हैं।

प्लेन खादी कॉटन सूट

cotton suit

ऑफिस के लिए गर्मियों में आप ऐसे प्लेन खादी कॉटन सूट को भी ऑप्शन में रख सकती हैं। इस सूट का दुपट्टा प्रिंटेड है जबकि कुर्ती के यॉक पर थ्रेड वर्क किया गया है। वहीं पेंट और कुर्ती के बॉर्डर पर सिल्वर कलर की पतली लेस भी लगी हुई है। यह सूट कैरी करने के बाद काफी फैशनेबल लुक देते हैं। इनके संग आप कोई भी बिग झुमकी, हाफ हेयर, और सिल्वर टो फ्लैट फुटवियर कैरी कर सकती हैं। यह सूट आपको 600 से 1200 रुपये की कीमत में मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें: Summer Suit Designs: गर्मियों में स्टाइल करें फ्लोरल प्रिंट वाले सूट, ऑफिस में भी कर सकती हैं स्टाइल

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: myntra/indiamart/meesho/TRAHIMAM/Vastara the Label/Zberry Fashion

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP