herzindagi
dori blouse design with saree

Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगे तक की शोभा बढ़ाएंगे डोरी वाले ब्लाउज के ये नए डिजाइंस

लुक को स्टाइल करने के लिए केवल बॉडी शेप ही नहीं बल्कि लेटेस्ट फैशन को अपने स्टाइल स्टेटमेंट के हिसाब से कस्टमाइज करना भी बेहद जरूरी होता है।
Editorial
Updated:- 2023-09-27, 12:11 IST

Dori Blouse Designs: साड़ी से लेकर लहंगा लुक को आकर्षक बनाने के लिए उसकी स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना जरूरी होता है। इसके लिए आपको मैचिंग ब्लाउज को स्टाइल करना बेहद जरूरी होता है। वहीं आजकल के दौर की बात करें तो डोरी ब्लाउज काफी चलन में है। वहीं यह आपके लुक को भी स्टाइल स्टेटमेंट देने में मदद करते हैं।

सेलेब्रिटी तक आजकल इन डोरी ब्लाउज को अपने लुक के साथ स्टाइल करना पसंद कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं डोरी वाले ब्लाउज के कुछ नए और खूबसूरत डिजाइंस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

साइड डोरी ब्लाउज (Latest Blouse Designs)

side dori blouse

नार्मल डोरी के डिजाइन वाले ब्लाउज से बोर हो गई हैं तो इस तरीके से आप कट-आउट डिजाइन बनाकर ब्लाउज के साइड में डोरी को लगवा सकती हैं। ऐसा करने से आपका लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा। आप चाहे तो इसके साथ डबल डोरी डिजाइन भी बनवा सकते हैं और लुक को युनिक बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: डोरी वाले ब्लाउज के ये डिजाइंस आपके साड़ी लुक को बनाएंगे खास

जिग-जैग डोरी ब्लाउज (Simple Blouse Designs)

zig zag dori blouse

ब्लाउज के लिए बंद गला पहनना चाहती हैं, लेकिन स्टाइलिश लुक भी पाना चाहती हैं तो इस तरीके से जिग-जैग डिजाइन में ब्लाउज पर डोरियां लगवा सकती हैं। वहीं इसके साथ में आप ब्लाउज के कपड़े से ही बनी लटकन को स्टाइल करें। ऐसा करने से आपका लुक काफी खूबसूरती के साथ बोल्ड और स्टाइलिश नजर आएगा।

स्लीव्स के लिए डोरी डिजाइन (Stylish Sleeves Designs)

dori for sleeves

प्लेन स्लीव्स से बोर हो गये हैं तो इस तरह से आप कई डिजाइंस को अपने ब्लाउज की बाजू पर बनवा सकते हैं। इस तरह का डिजाइन आपकी स्लीव्स को फिटिंग देने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी आपकी काफी मदद करेगा। आप चाहे तो इसके साथ लटकन के तौर पर घुंघरू भी लगवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

डबल डोरी डिजाइन (How To Choose Readymade Blouse)

double dori design

लुक में स्टेटमेंट डालना चाहती हैं तो इस तरह से चोली स्टाइल ब्लाउज को पहन सकती हैं और इसमें डबल डोरी लगवा सकती हैं। बता दें कि उओअर वाली डोरी आपके कंधों को सपोर्ट देने में सहायता करेगा। वहीं दूसरी डोरी आपके ब्लाउज की फिटिंग को सही शेप देने का काम करेगी।

 

अगर आपको डोरी वाले ब्लाउज के ये नए डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Credit: Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।