स्टेटमेंट लुक पाने के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

साड़ी से लेकर लहंगे तक के साथ ब्लाउज को चुनते समय आपको लेटेस्ट फैशन ट्रेंड का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। ब्लाउज के लिए आप रेडीमेड डिजाइन भी खरीद सकती हैं।

blouse design for statement look

लगभग हर ट्रेडिशनल वियर के साथ ब्लाउज को पहना जाता है। इसमें आपको रेडीमेड में भी आजकल कई सारे ऑप्शन आसानी से मिल जाएंगे। बदलते दौर में आजकल आपको ब्लाउज में हैवी से हैवी डिजाइन के पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे।

स्टेटमेंट लुक पाने के लिए केवल ब्लाउज का डिजाइन ही नहीं बल्कि स्टाइलिंग के लिए आपको कई बातों का खास ख्याल रखना जरूरी होता है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं ब्लाउज के कुछ आकर्षक डिजाइंस जो आपको स्टेटमेंट लुक देने में मदद करेंगे। साथ ही बताएंगे अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के कुछ खास टिप्स।

डबल स्ट्रैप ब्लाउज डिजाइन

double strap blouse

अगर आपकी ब्रेस्ट साइज ज्यादा है और आप स्ट्रैप डिजाइन के ब्लाउज को कैरी करने का सोच रही हैं तो इस तरीके से डबल स्ट्रैप वाले ब्लाउज डिजाइन को चुन सकती हैं। इस खूबसूरत ब्लाउज को AARI India डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।

इसे भी पढ़ें:Blouse Designs: ब्लाउज के ये डिजाइंस हैवी ब्रेस्ट के लिए रहेंगे खास

सिंगल शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

single shoulder blouse

बोल्ड और स्टाइलिश डिजाइन के ब्लाउज को पहनना चाहती हैं तो इस तरह के सिंगल शोल्डर ब्लाउज को पहन सकती हैं। आप चाहे तो स्लीव्स के लिए नेट फैब्रिक की मदद से ड्राप शोल्डर फ्लेयर डिजाइन बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज को अर्चना कोचर द्वारा डिजाइन किया गया है।

ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

broad v neck blouse

डीप नेकलाइन के ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह का ब्रॉड वी-नेक ब्लाउज डिजाइन आपके लुक को आकर्षक बनाने में मदद करेगा। इस खूबसूरत ब्लाउज को डिजाइनर ब्रांड AARI India द्वारा डिजाइन किया गया है।

इसे भी पढ़ें:चौड़े कंधों के लिए खास हैं ब्लाउज के ये डिजाइंस, दिखेंगी लाजवाब

स्क्वायर नेक ब्लाउज डिजाइन

View this post on Instagram

A post shared by navyāsa (@navyasabyliva)

अगर आप सिंपल नेकलाइन को स्टाइल करना पसंद करती हैं तो इस तरह के प्लेन साटन फैब्रिक को खरीदकर स्लीवलेस डिजाइन का ब्लाउज सिल्वा सकती हैं। वहीं अगर आपकी बाजू हैवी है तो आप फुल लेंथ की स्लीव्स भी बनवा सकती हैं। यह ब्लाउज Navyasa डिजाइनर ब्रांड द्वारा डिजाइन किया गया है।

अगर ब्लाउज के ये खास डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP