दिखना चाहती हैं स्टाइलिश और मॉडर्न तो साड़ी के साथ बस्टियर ब्लाउज के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ब्लाउज के लिए आप पहले साड़ी के स्टाइल और पैटर्न को समझे और फिर ही स्टाइलिंग पर ध्यान दें।

stylish and latest bustier blouse designs in hindi

हम सभी स्टाइलिश और मॉडर्न दिखना चाहते हैं और इसके लिए हम आए दिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स को फॉलो भी करते हैं। वहीं आए दिन नए से नए ट्रेडिशनल ऑउटफिट के डिजाइन मार्केट में नजर आ रहे हैं, लेकिन साड़ी एवरग्रीन फैशन है और हम सभी इसे ड्रेप करना बेहद पसंद भी करते हैं।

वहीं अगर साड़ी के साथ ब्लाउज की बात करें तो आजकल बस्टियर ब्लाउज को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि ये कई डिजाइन में आपको मिल जाएगा और अगर आप कंफ्यूज हैं कि आप किस तरह की साड़ी की तरह के साथ कैसे ब्लाउज को स्टाइल करना चाहिए तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं बस्टियर ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइन और साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।

मिरर वर्क बस्टियर ब्लाउज डिजाइन

mirror work bustier blouse

इस तरह का ब्लाउज आपको रेडीमेड भी मिल जाएगा। बता दें कि अगर आप रेडीमेड खरीद रही हैं तो इस तरह का मिलता-जुलता ब्लाउज आपको करीब 800 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। (कांजीवरम साड़ी के डिजाइंस)

HZ Tip : इस तरह का ब्लाउज आप प्लेन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं और चाहे तो इसे बैकलेस भी करवा सकती हैं। इसके अलावा बैकलेस बनवा कर डोरी

इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं स्टाइलिश तो ऑर्गेंजा साड़ी के साथ ऐसे चुनें ब्लाउज के डिजाइन

लीफ डिजाइन बस्टियर ब्लाउज

leaf bustier blouse

इस तरह का ब्लाउज ज्यादातर हॉल्टर नेकलाइन के साथ ही पसंद किया जाता है। बता दें कि इस तरह का ब्लाउज खासकर सीक्विन साड़ी के साथ खूबसूरत नजर आता है।(साड़ी के नए डिजाइन)

HZ Tip : अगर आपके कंधे भारी है तो आप हॉल्टर नेक की जगह बैकलेस ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। साथ ही फ्रंट नेकलाइन के लिए आप स्वीटहार्ट नेक बनवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :इन 7 डीप बैक ब्‍लाउज डिजाइन्‍स में आप दिखेंगी बॉलीवुड एक्‍ट्रेसेस जैसी स्‍टाइलिश

सीक्विन ब्लाउज बस्टियर ब्लाउज

sequin bustier blouse

इस तरह का ब्लाउज आप साटन साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। साथ ही आप चाहे तो शिफॉन साड़ी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसे ब्लाउज खासकर युवा पीढ़ी पहनना पसंद करती हैं।

HZ Tip : ब्लाउज को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप पफ स्लीव्स का इस्तेमाल कर सकती हैं और इसे बनवाने के लिए आप पतले नेट के फैब्रिक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये बस्टियर ब्लाउज के लेटेस्ट डिजाइंस पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Courtesy : Swatantra, East Boutique, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP