herzindagi

स्टाइलिश दिखने के लिए आपके पास जरूर होने चाहिए ये विंटर वियर

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और इतनी ठंड में स्टाइलिश दिखना काफी मुश्किल टास्क बन जाता है। वहीं आजकल रोजाना फैशन ट्रेंड बदल रहे हैं और नई से नई चीजें मार्केट में नजर आ रही है, लेकिन सभी चीजें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसे एवरग्रीन विंटर वियर को आपको दिखाएंगे मॉडर्न और स्टाइलिश। साथ ही आप कंफर्टेबल महसूस भी करेंगे और ये सभी चीजें आपको बजट फ्रेंडली दामों में भी मिल जाएंगी। 

Samridhi Breja

Editorial

Updated:- 07 Dec 2022, 19:12 IST

विंटर स्वेटर

Create Image :

इस तरह के स्वेटर आपको करीब 500 से 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इसमें आपको ड्रेस से लेकर क्रॉप टॉप में भी काफी वैरायटी मिल जाएगी।

स्टॉकिंग

Create Image :

ऐसी स्टाइलिश स्टॉकिंग आप ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इससे आप सर्दियों में आसानी से ड्रेस भी पहन पाएंगी और ठंड से भी बची रहेंगी। यह आपको करीब 200 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें : विंटर में गिंगहम प्रिंट को कुछ इस तरह बनाए अपने स्टाइल का हिस्सा

लॉन्ग कोट

Create Image :

बता दें कि इस तरह के कोट आप स्वेटर से लेकर ड्रेस तक के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसमें आप डार्क कलर खरीदें ताकि जल्दी यह गंदा न होने पाए। (वेलवेट ब्लाउज के डिजाइन)

वूलन लेगिंग

Create Image :

आजकल वूलन लेगिंग को काफी पसंद किया जाता है। बता दें कि ये मल्टी-पर्पस होती है। इस तरह की लेगिंग आपको मार्केट में करीब 300 रुपये से लेकर 1000 रुपये में मिल जाएगी।

फर केप

Create Image :

इस तरह का फर केप आप स्वेटर के ऊपर स्टाइल कर सकती हैं। यह खासकर टर्टल नेक टॉप के साथ स्टाइलिश नजर आती है। बता दें कि ऐसे कोट केवल ड्राई क्लीन ही होते हैं।

हूडी

Create Image :

देखने में हूडी काफी सकाल नजर आती है। बता दें कि इस तरह में आपको हूडी ड्रेस भी मिल जाएगी। वहीं आपको यह एक स्पोर्टी लुक भी देती है। (ऑफिस के लिए विंटर स्टाइलिंग टिप)

हाई-नेक टॉप

Create Image :

सर्दियों के मौसम में आपके पास हाई-नेक नेक तो होना ही चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पहनने से आपको ठंड नहीं लगती है, क्योंकि यह आपके गले को कवर करके रखने में मदद करता है।

इसे भी पढ़ें : स्कार्फ से बदल जाएगा पूरा लुक, बस पहनें इस अंदाज में

वेलवेट ड्रेस

Create Image :

वहीं अगर आप फैंसी विंटर वियर तलाश रही हैं तो इस तरीके की वेलवेट ड्रेस आप खरीद सकती हैं। इस तरीके की ड्रेस आपको करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये लेटेस्ट और स्टाइलिश विंटर वियर जिन्हें आप कर सकती हैं तरह तरह से स्टाइल पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो कीजिए।

Image Courtesy : myntra, flipkart, rareism, globalrepublic,dhgate,nykaafashion