Blouse Designs : महफिल में होगी सिर्फ आपके ही लुक की तारीफ जब साड़ी के साथ स्टाइल करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाले ब्लाउज

Blouse Designs : अगर आप चाहती हैं कि साड़ी लुक में आपकी तारीफ हो तो आप इस तरह साड़ी के साथ आप इस आर्टिकल में बताए गए ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं जो स्टाइलिश लुक वियर कर सकती हैं।
blouse designs

साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए ब्लाउज का डिजाइन बेस्ट होना चाहिए। बाजार में आपको कई तरह के रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे जिन्हें आप साड़ी के साथ साथ स्टाइल कर सकती हैं लेकिन, अगर आप सही ब्लाउज के चुनाव नहीं कर पा रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ खूबसूरत डिजाइंस वाले ब्लाउज दिखा रहे हैं जो आप साड़ी के साथ ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

वी-नेक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज

blouse designs with saree for beautiful look

स्टाइलिश और न्यू लुक पाने के लिए आप इस तरह के वी-नेक डिजाइन स्लीवलेस ब्लाउज का चुनाव सकर सकती हैं। जहां ये ब्लाउज वी-नेक डिजाइन और स्लीवलेस है तो वहीं ये ब्लाउज पीछे से यू शेप में है। इस तरह का ब्लाउज आप नेट की साड़ी के साथ ब्यूटीफुल लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

blouse designs with saree for beautiful look (2)

वी-नेक डिजाइन में आप इस तरह के फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज न्यू और रॉयल लुक पाने के लिए बेस्ट है और इस ब्लाउज को आप लाइट कलर की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-प्लेन स्कर्ट के संग बनवाएं ऐसे डिजाइनर ब्लाउज, लुक में लगेंगे चार चांद

स्वीटहार्ट नेक डिजाइन ब्लाउज

blouse designs with saree for beautiful look (3)

अगर आप कुछ न्यू ट्राई करने सोच रही हैं तो आप इस तरह का स्वीटहार्ट नेक डिजाइन वाले ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं। यह ब्लाउज स्वीटहार्ट नेक और पफ स्लीव्स में है और इस तरह के ब्लाउज को आप साड़ी के साथ स्टाइल करेगी तो आपका लुक भीड़ से अलग नजर आएगा।

राउंड नेक डिजाइन ब्लाउज

blouse designs with saree for beautiful look (4)

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह के ब्लाउज का भी चुनाव कर सकती हैं। यह ब्लाउज 3/4 स्लीव्स में है और इस ब्लाउज में बेहद ही खूबसूरत एम्ब्रॉयडरीकी गई हैं। इस तरह का ब्लाउज नेट वाली साड़ी के साथ स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं।

blouse designs (3)

एम्ब्रॉयडरी में आप इस तरह का फ्लोरल डिजाइन वाला ब्लाउज भी स्टाइल कर सकती हैं। जो न्यू और स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है।

blouse designs (6)

राउंड नेक में आप इस तरह का डोरी वाला ब्लाउज भी वियर कर सकती हैं और इस ब्लाउज में आपका लुक रॉयल नजर आएगा।

एम्बेलिश्ड वर्क ब्लाउज

blouse designs (5)

स्लीवलेस ब्लाउज में आप इस तरह का एम्बेलिश्ड वर्क ब्लाउज भी न्यू लुक पाने के लिए वियर कर सकती हैं। यह ब्लाउज एम्बेलिश्ड वर्क में है और इस तरह का ब्लाउज आप सिंपल साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Blouse Designs: 50 वर्ष की उम्र में भी होगी आपके फैशन सेंस की तारीफ, जब साड़ी के साथ ट्राई करेंगी शालिनी पासी के ब्यूटीफुल ब्लाउज डिजाइंस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-myntra,flipkart, azafashions, amazon
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP