सामंथा प्रभु से लेकर अनुष्का शेट्टी, नयनतारा और साई पल्लवी तक हर साउथ एक्ट्रेसेस अपनी खूबसूरती और अपने लुक को लेकर हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। ऐसे में अधिकतर लड़कियां चाहती हैं, की वे भी साउथ की एक्ट्रेसेस की तरह खूबसूरत लगे। अगर आप भी साउथ की एक्ट्रेसेस की तरह लुक क्रिएट करना चाहती हैं, तो आप कुछ फेमस एक्ट्रेसेस के आउटफिट को रीक्रिएट कर ट्राई कर सकती हैं।
नयनतारा का देसी लुक करें रीक्रिएट
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई टैलेंटेड एक्ट्रेसेस हैं। ऐसे में आप फेमस एक्ट्रेस नयनतारा के इस खूबसूरत व्हाइट कुर्ता पेंट सेट लुक को रीक्रिएट कर अपने लुक को गॉर्जियस और भीड़ से हटकर बना सकती हैं। इस तरह की ड्रेस को आप बाजार से कपडा लाकर इसे टेलर से बनवा सकती हैं या ऑनलाइन भी इस तरह के कुर्ता सेट को खरीद सकती हैं।
लेयर्ड ग्रीन ड्रेस के साथ येलो शिमर ओवर कोर्ट
अगर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार के यहां कोई खास फंक्शन अटेंड करने वाली हैं, तो फंक्शन में जाने से पहले आप अपने लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए नित्या मेनन के इस खूबसूरत लेयर्ड ग्रीन ड्रेस के साथ येलो शिमर ओवर कोर्ट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस को पहनकर आप भीड़ से हटके लगेंगी साथ ही आप अपनी खूबसूरती से सभी को खुश भी कर सकती हैं। इसे भी आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Dupatta For Black Outfit: ब्लैक कलर के किसी भी आउटफिट के साथ शामिल करें ये 4 दुपट्टे, दिखेंगी भीड़ से हटके
स्लीवलेस शार्ट फ्लेयर्ड ड्रेस
यही नहीं अपने लुक को एलिगेंट और कूल लुक देने के लिए आप कीर्ति सुरेश के इस स्लीवलेस कनी लेंथ फ्लेयर्ड ड्रेस को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप अपनी खूबसूरती में रंग भर सकती हैं साथ ही आपके लुक को कम्पलीट करने में भी यह आपकी मदद करेगा। आप इस ड्रेस के साथ एक्सेसरीज और मेकअप कर अपने लुक को खास बना सकती हैं। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
रेड कलर डीप नेक शरारा सेट
त्रिशा कृष्णन भी अपने हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं, ऐसे में अगर आप भी अपने किसी खास या जिगरी यार के यहां होने वाले फंक्शन या पार्टी में पहनने के लिए आउटफिट खोज रही हैं, तो अब आप अपने लुक को भीड़ से हटकर दिखाने के लिए त्रिशा कृष्ण के इस खूबसूरत रेड कलर डीप नेक शरारा सेट को भी ट्राई कर सकती हैं। इस ड्रेस को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।
यह भी पढ़ें:आउटफिट के साथ शामिल करें ये खूबसूरत सिल्वर ब्रेसलेट, देखें डिजाइन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - instagram/nayanthara/trishakrishnan/keerthysureshofficial/nithyamenen
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों