Short Polka Dot Dress: ऑफिस में कंफर्ट के साथ चाहिए स्मार्ट लुक, बेस्ट हैं ये 3 शॉर्ट पोल्का डॉट ड्रेसेस

Trendy Short Polka Dot Dress for office: आपको भी गर्मियों के मौसम में ऑफिस के लिए कोई खूबसूरत ड्रेस का आइडिया नहीं आ रहा है, तो आज हम आपके लिए शार्ट पोल्का डॉट ड्रेसेस के डिजाइंस लेकर आए हैं। जिनको आप भी ट्राई करके अपना ऑफिस लुक स्टाइलिश बना सकती हैं।
Short dresses for office

समर सीजन में ऑफिस के लिए ऑउटफिट सलेक्शन से लेकर उसके कलर, पैटर्न हर चीज को लेकर बेहद कंफ्यूजन रहता है। हर दिन आखिर ऐसा क्या पहना जाए की लुक कंफर्ट और ग्रेसफुल नजर आए। गर्मी के मौसम में हर कोई ऐसे कपड़ों की तलाश में रहता है जो कि काफी लूज और स्मार्ट लुक दें। यदि आप भी हर रोज सुबह उठकर ऑफिस में कैरी करने के लिए अट्रैक्टिव ऑउटफिट तलाश में हैं, तो हम आपके लिए आज शॉर्ट ड्रेसेस का कलेक्शन लेकर आए हैं। जिसको आप गर्मियों के मौसम में आराम से घंटों ऑफिस में पहनकर बिता सकती हैं। यह ड्रेसेस आपके लुक को रिच बना देंगी।

दरअसल, आज हम आपको शॉर्ट पोल्का ड्रेसेस का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। यह आपको स्मार्ट व प्रोफेशनल लुक देंगी। ऐसे में ऑफिस में पहनने के लिए ये पोल्का डॉट प्रिंट वाली ड्रेसेस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन रहेंगी। इस तरह की ड्रेसेस का फैशन कभी आउट नहीं होता है। यह आपको हर मौके पर क्लासी और स्मार्ट लुक देती हैं। आइए देख लेते हैं कुछ लेटेस्ट पोल्का डॉट ड्रेसेस का कलेक्शन। जिनको पहनकर आप गर्मी में फ्रेश फील करेंगी।

ट्रेंडी 3 शॉर्ट पोल्का डॉट ड्रेसेस का कलेक्शन (Trendy Polka Dot Dresses)

1 ए लाइन रैप पोल्का डॉट ड्रेस

इस तरह की ए लाइन रैप पोल्का डॉट प्रिंट ड्रेस ऑफिस के लिए परफेक्ट रहती हैं। इनको पहनने के बाद आपका लुक बेहद रिच नजर आता है। आप इन्हें ऑफिस के किसी इवेंट में भी पहनकर जा सकती हैं। यह ड्रेस पहनने में काफी आरामदायक होती है और इसकी लेंथ घुटनों तक होती है। कॉटन और रेयॉन फैब्रिक वाली यह ड्रेस आपको फॉर्मल लुक देती है। इसको आप ऑनलाइन 500 से 1000 रुपये के बीच खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के संग आप ग्लॉसी मेकअप और व्हाइट हील्स के साथ पोनी हेयर स्टाइल लुक क्रिएट करें।

midi style dress

2 ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट ड्रेस

यदि आपको ऑफिस में कूल और ईजी-ब्रीजी लुक चाहिए तो उसके लिए आप इस तरह की ऑफ शोल्डर पोल्का डॉट ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। अगर आपका फिगर स्लिम है तो उसके लिए यह ड्रेस आपको परफेक्ट फिटिंग देगी। ऐसी ड्रेस आप ऑफिस और पार्टी में भी कैरी करके जा सकती हैं। गर्मियों के लिए ऑफ शोल्डर बेस्ट रहता है। इसके संग आप शूज कैरी करके मिनिमल मेकअप और हेयर स्टाइल को कर्ल करके ओपन रखें। यह ड्रेस आपको 400 से लेकर 600 रुपये की कीमत में आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएंगी।

ये भी पढ़ें: Printed Dress: फैमिली फंक्शन में नजर आएंगी सबसे अलग, जब वियर करेंगी ये 3 लेटेस्ट डिजाइंस वाली प्रिंटेड ड्रेस

pink polka dot dress

3 फिटिड पोल्का डॉट ड्रेस

इस तरह की फिटिंग वाली पोल्का डॉट ड्रेस भी ऑफिस में पहनने के लिए बेस्ट रहती हैं। यह आपको ग्रेसफुल लुक देती हैं। इनको आप ऑफिस की मीटिंग में ही कैरी कर सकती हैं। इन ड्रेसेस की लेंथ घुटनों से थोड़ी ऊपर होती है। ऐसे में यह आपके गर्मियों के लिए परफेक्ट चॉइस रहेंगी। इनके संग आप हाई हील्स बेली, ओपन स्ट्रेट हेयर और न्यूड मेकअप टच रखें। यह ड्रेसस आपको ऑनलाइन 600 से 1200 रुपये की कीमत में मिल जाती हैं।

ये भी पढ़ें: Kaftan Dress: अगर चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो, ये 3 काफ्तान ड्रेस के डिजाइंस जरूर करें ट्राई

drape dress

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Myntra/Virgio

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP