herzindagi
latest kundan earrings designs

कुंदन वर्क वाले इयररिंग्स के ये डिजाइंस हैं लेटेस्ट, देखें तस्वीरें

आए दिन ज्वेलरी के लेटेस्ट डिजाइन और तरह-तरह की वैरायटी आपको मार्केट में नजर आ ही जाएंगी।
Editorial
Updated:- 2022-10-27, 10:07 IST

खूबसूरत और फैशनेबल दिखना तो हर महिला को पसंद होता है और इसका लिए वे अपने ब्यूटी रूटीन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स तक का ख्याल रखती हैं। बात अगर ट्रेंडी चीजों की करें तो आए दिन ये बदलते ही नजर आते हैं और ऐसे में एक स्टाइल का ट्रेंड पर आप ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सकती हैं वर्ना वो आउट ऑफ ट्रेंड दिखने लगेगा। ऐसे में आपको वो चीजें चुन्नी चाहिए जो कि एवरग्रीन हो। वहीं आजकल इयररिंग्स की काफी वैरायटी मार्केट में नजर आती हैं, लेकिन कुंदन वर्क एकमात्र ऐसा डिजाइन है जो एवरग्रीन नजर आता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुंदन के इयररिंग्स के कुछ ऐसे नए और यूनिक डिजाइंस, जिन्हें आप किसी पार्टी से लेकर शादी तक के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।

 

लोटस डिजाइन 

Lotus Design

देखने में इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आता है। इसमें बारीक वाले मोती के साथ लाल रंग का कमल का फूल का डिजाइन बनाया गया है। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 800 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में मिल जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें : दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस

मल्टी-लेयर डिजाइन 

multi layer design earrings

इस तरह का डिजाइन आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे मल्टी-लेयर आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए किसी हैवी ड्रेस के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक बेहद मॉडर्न नजर आने लगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)

 

स्टड्स इयररिंग्स 

studs design

अगर आप सिंपल स्टड्स पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा गोल डिजाइन आपके चेहरे की खूबसूरती को दो गुना कर देगा। ऐसा डिजाइन करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के इयररिंग्स आप साड़ी या सूट किसी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)

यह विडियो भी देखें

 

गोल्ड टोन इयररिंग्स 

gold tone

इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद क्लासी और मॉडर्न नजर आता है। मार्केट में आपको ऐसे इयररिंग्स करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आप इस तरह के इयररिंग्स को प्लेन ऑउटफिट के साथ कैरी करें। ऐसा करने से आपका लुक और खिलकर नजर आने लगेगा।

 इसे भी पढ़ें : इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन

बोहो स्टाइल डिजाइन 

boho earrings

ऐसा डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें कुंदन वर्क के साथ मोती भी लगे हैं। साथ ही बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए शैल का इस्तेमाल किया गया है। आप ऐसे इयररिंग्स फ्यूजन वियर ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं। 

 

 

इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये कुंदन इयररिंग्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।

साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : Jaypore, ajnajewels and amama

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।