खूबसूरत और फैशनेबल दिखना तो हर महिला को पसंद होता है और इसका लिए वे अपने ब्यूटी रूटीन से लेकर लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स तक का ख्याल रखती हैं। बात अगर ट्रेंडी चीजों की करें तो आए दिन ये बदलते ही नजर आते हैं और ऐसे में एक स्टाइल का ट्रेंड पर आप ज्यादा समय तक टिके नहीं रह सकती हैं वर्ना वो आउट ऑफ ट्रेंड दिखने लगेगा। ऐसे में आपको वो चीजें चुन्नी चाहिए जो कि एवरग्रीन हो। वहीं आजकल इयररिंग्स की काफी वैरायटी मार्केट में नजर आती हैं, लेकिन कुंदन वर्क एकमात्र ऐसा डिजाइन है जो एवरग्रीन नजर आता है।
इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुंदन के इयररिंग्स के कुछ ऐसे नए और यूनिक डिजाइंस, जिन्हें आप किसी पार्टी से लेकर शादी तक के लिए कर सकती हैं ट्राई और दिख सकती हैं लाजवाब।
लोटस डिजाइन
देखने में इस तरह का डिजाइन काफी यूनिक और खूबसूरत नजर आता है। इसमें बारीक वाले मोती के साथ लाल रंग का कमल का फूल का डिजाइन बनाया गया है। इस तरह के इयररिंग्स आपको मार्केट में करीब 800 रुपये से लेकर 900 रुपये तक में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें :दुल्हन की खूबसूरती में चार चांद लगाएंगी ये पायल डिजाइंंस
मल्टी-लेयर डिजाइन
इस तरह का डिजाइन आप साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं। ऐसे मल्टी-लेयर आप किसी शादी या बड़े फंक्शन के लिए किसी हैवी ड्रेस के साथ कैरी करें ताकि आपका लुक बेहद मॉडर्न नजर आने लगे। (लेटेस्ट नोज पिन डिजाइंस)
स्टड्स इयररिंग्स
अगर आप सिंपल स्टड्स पहनने की शौकीन हैं तो कुछ ऐसा गोल डिजाइन आपके चेहरे की खूबसूरती को दो गुना कर देगा। ऐसा डिजाइन करीब 500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के इयररिंग्स आप साड़ी या सूट किसी के साथ भी ट्राई कर सकती हैं। (लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस)
गोल्ड टोन इयररिंग्स
इस तरह का डिजाइन देखने में बेहद क्लासी और मॉडर्न नजर आता है। मार्केट में आपको ऐसे इयररिंग्स करीब 1000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे। आप इस तरह के इयररिंग्स को प्लेन ऑउटफिट के साथ कैरी करें। ऐसा करने से आपका लुक और खिलकर नजर आने लगेगा।
इसे भी पढ़ें :इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन के लिए आप भी ले सकती हैं छोटी सरदारनी से इंस्पिरेशन
बोहो स्टाइल डिजाइन
ऐसा डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत नजर आता है। इसमें कुंदन वर्क के साथ मोती भी लगे हैं। साथ ही बोहो लुक को कंप्लीट करने के लिए शैल का इस्तेमाल किया गया है। आप ऐसे इयररिंग्स फ्यूजन वियर ऑउटफिट के साथ ट्राई कर सकती हैं।
इसी के साथ अगर आपको हमारे दिखाए गए ये कुंदन इयररिंग्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें।
साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : Jaypore, ajnajewels and amama
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों