Sawan Suit Designs: सावन के मौके पर खूब जचेंगे मल्टी कलर के ये सलवार-सूट, देखें नए डिजाइंस

Salwar Suit Designs: सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आपको इसे सिलवाने से पहले कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

multi colour suit designs

सलवार-सूट को लगभग हर ओकेजन पर पहनना पसंद किया जाता है। बदलते दौर में आजकल आपको सूट के रेडीमेड से लेकर फैब्रिक तक में कई तरह के डिजाइन और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन इसे बॉडी टाइप को ध्यान में रखकर ही स्टाइल किया जाना चाहिए ताकि आपका लुक सबसे खूबसूरत नजर आए।

multi colour suit

सावन का महिना शुरू होने वाला है और इस मौसम में आप मल्टी-कलर के सलवार-सूट को पहन सकती हैं। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं सलवार-सूट के मल्टी कलर में नए-नए डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे अपने लुक में जान डालने के लिए स्टाइलिंग टिप्स-

बांधनी सूट डिजाइन

bandhani suit

गर्मी के मौसम में आपको कॉटन में इस तरह के कई बांधनी प्रिंट डिजाइन के सूट देखने को मिल जाएंगे। रोजाना ऑफिस में पहनने से लेकर डेली वियर घर पहनने के लिए इस तरह के बांधनी डिजाइन के सलवार-कमीज बेस्ट साबित हो सकते हैं। इस तरह के सूट का कपड़ा आपको 700 रुपये में मिल जाएगा।इसे भी पढ़ें : Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइं

ऑर्गेंजा सूट डिजाइन

organza fabric

फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो आप गर्मी और चिपचिपे मौसम में ऑर्गेंजा फैब्रिक में फ्लोरल डिजाइन के मल्टी-कलर के सूट डिजाइन मल जाएंगे। इस तरह के सूट में आप चूड़ीदार पजामी पहन सकती हैं। नेकलाइन के लिए आप मल्टी-कलर की लेस लगवा सकती हैं। देखने में यह लुक आपको परफेक्ट पार्टी लुक देने में मदद करेगा।

इसे भी पढ़ें : Hina Khan Style: हिना खान के इन सूट डिजाइंस को आप भी कर सकती हैं स्टाइल, दिखेंगी आकर्षक

ऑम्ब्रे सूट डिजाइन

floral suit

आजकल ऑम्ब्रे इफेक्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। इस तरह के सूट में आपको कई कलर्स का ब्लेंड एक साथ देखने को मिल जाएगा। शिफॉन से लेकर आपको कॉटन तक में इसके काफी साड़ी डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। हैवी लुक के लिए आप किनारी लेस को घेरे, स्लीव्स, नेकलाइन या सलवार के पोंचे के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

heavy suits

अगर आपको सूट डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: clothsvilla, ajio,aishwaryadesignstudio,ashbhav, bunaai

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP