Organza suits: पार्टी में परफेक्ट लुक देने का काम करेंगे ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले ऑर्गेंजा सूट

पार्टी में पहनने के लिए आप इस आर्टिकल की मदद से एक परफेक्ट ऑर्गेंजा सूट का चुनाव कर सकते हैं। वहीं इस सूट को किस तरह स्टाइल करें इस बात की जानकारी हमने इस आर्टिकल में दी है।

organza suit designs for party look

सूट कई सारे मौकों पर पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन है लेकिन, अगर आप पार्टी में पहनने के लिए एक परफेक्ट सूट की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके काम का हो सकता हैं। पार्टी में परफेक्ट लुक पाने के लिए आप ऑर्गेंजा सूट ट्राई कर सकती हैं। इन ऑर्गेंजा सूट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइंस वाले ऑर्गेंजा सूट दिखाएंगे जिन्हें आप पार्टी में परफेक्ट लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

हैंड पेंटेड ऑर्गेंजा सूट

Hand Painted Organza Suit

रॉयल लुक के लिए आप इस तरह का हैंड पेंटेड ऑर्गेंजा सूट ट्राई कर सकती हैं। इस सूट को बेहतरीन डिजाइन बनाया गया है और ये सूट अम्ब्रेला पैटर्न में है। यह सूट पार्टी में पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है साथ ही इस सूट में अपना लुक कंप्लीट करने के लिए महिलाएं फुटवियर में हील्स पहन सकती है। वहीं ज्वलेरी में इस सूट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आपको ये सूट सस्ते दाम में मिल जाएगा । यह सूट आपको 1000 से कम कीमत में मिल सकता है।

जरी और सेक्विन एम्ब्रॉयडरी ऑर्गेंजा सूट

Organza Suit new designs

अगर आप सिंपल लुक चाहती हैं तो आप जरी और सेक्विन एम्ब्रॉयडरी वाला ऑर्गेंजा सूट ट्राई कर सकती है। यह सूट में ऑर्गेंजा सिल्क में है और 3/4 स्लीव्स में है। वहीं इस सूट के साथ फुटवियर में आप मोजरी पहन सकती हैं साथ ही ज्वेलरी में आप इस सूट के चोकर स्टाइल कर सकती हैं। यह सूट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों पर 800 से 900 तक कीमत में मिल जाएगा साथ ही किसी दर्जी की मदद से भी आप इस तरह का सूट सिलवा सकती हैं।

थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा सूट

Thread Work Organza Suit

यह थ्रेड वर्क ऑर्गेंजा सूट भी पार्टी में वियर करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता हैं। इस सूट में थ्रेड वर्क किया है और ये थ्रेड वर्क इस सूट के बॉर्डर और दुप्पटे में किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट के साथ फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं साथ ज्वेलरी में आप इस मिरर वर्क वाला नेकलेस और झुमके वियर कर सकती हैं। यह सूट को आप बाजार से खरीद सकती हैं साथ ही ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी आप इस तरह के सूट 1200 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Suit Designs: देखने में बेहद स्टाइलिश नजर आते हैं फुल घेरे वाले ये सूट डिजाइंस

अगर आपको ये ऑर्गेंजा सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें

Image credit: laglits, aachho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP