Saree For Tall Women: 5'9 से भी ज्‍यादा है आपकी हाइट, ये छोटे-छोटे टिप्‍स आपको देंगे बेस्‍ट साड़ी लुक

अगर आपकी हाइट 5 फीट 9 इंच से ज्‍यादा है तो साड़ी पहनते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखकर आप अपने लुक को और भी ग्रेसफुल बना सकती हैं। जानें लंबी महिलाओं के लिए परफेक्ट साड़ी स्टाइलिंग टिप्स।
saree for tall women

लंबी कद की महिलाओं साड़ी बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत लगती है। मगर यह तब ही हो सकता है, जब आपने सही साड़ी का चुनाव किया हो। हमारे बॉलीवुड में सुष्मिता सेन, किृति सेनन, दीपिका पादुकोण सहित कई ऐसी एक्‍सट्रेसेस हैं, जिनकी हाइट 5'9 से भी ज्‍यादा है और जब उनका साड़ी लुक सोशल मीडिया पर आता है, तो देखने वालों की धड़कने रुक जाती हैं। अगर आपकी हाइट भी ज्‍यादा है, तो आप इन एक्‍ट्रेसेस के साड़ी लुक्‍स से इंस्‍पीरेशन ले सकती हैं। मगर इसके लिए भी आपको फैशन का डीप सेंस होना जरूरी है। इसलिए इको टसर के फाउंडर खितीश पांड्या से हमने खास बातचीत की । वह कहते हैं, "हाइट अच्‍छी होना सौभाग्‍य की बात है और बहुत कम ही महिलाओं की हाइट को लंबा कहा जा सकता है। मगर हाइट के साथ फैशन के कई रूल्‍स बदल जाते हैं, खासतौर पर अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं। हालांकि, लंबी लड़कियां साड़ी में बहुत ही आकर्षक लगती हैं। ऐसे में अपनी उम्र और कद के हिसाब से अगर आप सही साड़ी का चुनाव करें, तो आप हर किसी का ध्‍यान अपनी ओर खींच सकती हैं।"

लंबी हाइट वाली महिलाओं के लिए खितीश पांड्या बहुत ही रोचक साड़ी ड्रेपिंग और स्‍टाइलिंग टिप्‍स दे रहे हैं, जो आपके भी बहुत काम आ सकती हैं।

saree fashion for tall height

कपड़े का चुनाव सबसे अहम

साड़ी की खूबसूरती उसकी बनावट और कपड़े से होती है। लंबी महिलाओं के लिए ऐसे फैब्रिक चुनना सबसे अच्छा होता है जो थोड़ा वजन और स्ट्रक्चर वाले हो। जैसे -बनारसी सिल्क, टसर, जूट सिल्क, भारी जॉर्जेट और हैंडवोवन कॉटन। ये कपड़े न सिर्फ अच्छे से शरीर पर सेट हो जाते हैं, बल्कि बहुत ही सुंदर तरीके से इनका फॉल आता है। जिससे आपको एक साफ-सुथरा और बैलेंस्‍ड लुक मिलता है।

इन फैब्रिक्स की खासियत यह है कि यह शरीर से चिपकते नहीं हैं, जिससे लंबाई और भी खूबसूरत ढंग से उभरकर आती है। दूसरी ओर बहुत पतले कपड़े जैसे शिफॉन, ऑर्गेन्जा या साटन, देखने में भले ही सुंदर लगें, मगर यह बहुत अधिक फ्लोई होते हैं और शरीर से चिपकने लगते हैं, जिससे आपका कद और भी ज्यादा लंबा और पतला लग सकता है।

डिजाइन और प्रिंट्स का चयन सोच-समझकर करें

लंबी महिलाओं पर ऐसे प्रिंट और डिजाइंस अच्छे लगते हैं जो वर्टिकल हों। वर्टिकल पैटर्न्स या लंबी कढ़ाई वाली बेलें आंखों को ऊपर-नीचे ले जाती हैं और शरीर की लंबाई को बैलेंस करती हैं। इससे न केवल स्टाइल में चार चांद लगते हैं, बल्कि एक एलिगेंट लुक भी मिलता है।

मधुबनी, कलमकारी, अजरख जैसे ट्रेडिशनल प्रिंट्स लंबी कद की महिलाओं के लिए बेहतरीन विकल्प होते हैं। इनसे साड़ी लुक में आपको डेप्‍थ मिलती है। और पहनने वाले का व्यक्तित्व उभरकर सामने आता है। लेकिन ध्यान रखें कि बहुत बड़े-बड़े या बेतरतीब प्रिंट्स न चुनें। यह आपकी पर्सनालिटी पर भारी लग सकते हैं और आपके आकर्षण को बिगाड़ सकते हैं।

tall woman saree guide

बॉर्डर का कमाल

साड़ी की किनारी यानी बॉर्डर का भी साड़ी लुक में बहुत बड़ा योगदान होता है। यह आपका पूरा लुक सेट कर सकता है। लंबी महिलाओं को चौड़ी और भारी बॉर्डर वाली साड़ी से परहेज करना चाहिए। इससे उनका कद चौड़ा आता है। इसके बजाय, मध्यम या पतली किनारी वाली साड़ियां आपके लिए बेहतर हो सकती हैं। इनमें बारीक जरी वर्क, लेस डीटेलिंग या छोटे हैंड प्रिंट्स बहुत अच्छे लगते हैं। यह बॉर्डर आपके पूरे लुक को खूबसूरत बनाते हैं।

रंगों की भूमिका

साड़ी में रंगों का चुनाव करते समय भी बहुत सावधान रहें। हमेशा एक रंग की साड़ी का चुनाव करें। इसे मोनोक्रोमैटिक कलर्स कहा जाता है । यह लुक पूरी साड़ी में सादगी और शालीनता जोड़ता है। गहरे और सौम्य रंग जैसे बर्गंडी, नेवी ब्लू, फॉरेस्ट ग्रीन, आइवरी या चारकोल ग्रे लंबी महिलाओं पर बहुत सुंदर लगते हैं। ऐसे रंग ना सिर्फ एलिगेंट होते हैं बल्कि आपकी नैचुरल हाइट को और भी आकर्षक बनाते हैं।

सही कपड़े, डिजाइन, रंग और स्टाइलिंग के साथ, साड़ी ना सिर्फ आपको अच्‍छा लुक मिलेगा , बल्कि आपका आत्‍मविश्‍वास बढ़ाता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP