saree draping tips for women

Saree Draping Style: छुपाना है अपना बैली फैट तो इस तरह ड्रेप करें साड़ी, लगेंगी स्लिम

किसी भी तरह का आउटफिट हो महिलाओं को उसमें स्लिम ट्रीम दिखना हमेशा पसंद होता है। खासकर साड़ी में जिसमें बैली फैट छुपाने के लिए कई तरीके ट्राई करने पड़ते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-11-03, 16:36 IST

Saree Fashion: साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है। लेकिन कुछ इस डर से साड़ी नहीं पहनती क्योंकि उसे स्टाइल करने के बाद उनका बेली फैट दिखने लगता है। ऐसे में वो न ही सही तरीके से साड़ी बांध पाती हैं और न ही उसे पहनकर किसी फंक्शन या पार्टी में जा पाती हैं। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां बताई गई टिप्स के बाद आप साड़ी भी पहनेंगी और आपका बेली फैट भी नजर नहीं आएगा।

साड़ी का चुने सही कलर 

Dark colour saree shade

जब भी आप अपने लिए साड़ी चुने तो इसके लिए कलर का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी का कलर डार्क होगा, तो आप खुद पतली लगने लगेंगी। इसके लिए आप डार्क ब्लू, ब्लैक, रेड अन्य डार्क कलर ले सकती हैं। मटेरियल को भी हल्का रखें ताकि साड़ी फूली-फूली नजर न आए। इससे आपका बेली फेट भी नजर नहीं आएगा। साथ ही आप साड़ी भी अच्छे से स्टाइल कर पाएगी।

साड़ी के पल्लू को इस तरह करें प्लीट 

Pallu pleated tips

जब आप साड़ी का पल्ला बना रही हैं तो इसे खुला छोड़ दें। इससे आपका बेली फैट भी छुप जाएगा। इसी के साथ लुक भी स्टाइलिश लगेगा (लंबे दिखने के लिए साड़ी डिजाइन)। आप चाहे तो इसकी जगह पर सीधे पल्ले की साड़ी भी बांध सकती हैं। ये भी साड़ी काफी अच्छी लगते ही इसका ट्रेंड भी काफी चल रहा है। इसके साथ आप वेस्ट पर बेल्ट को स्टाइल कर सकती हैं। इससे लुक और परफेक्ट लगेगा।

इसे भी पढ़ें: 300 रुपये से भी कम में मिल जाएंगी साड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस, बचेंगे काफी पैसे

साड़ी के साथ चुनें सही ब्लाउज

Saree blouse tips

आजकल कई सारे ब्लाउज डिजाइन चल रहे हैं। आप चाहे तो साड़ी के साथ लॉन्ग कोटी वाले ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं। इस तरीके के ब्लाउज (स्लिम लुक के लिए साड़ी डिजाइन) का बस आपको फेब्रिक थोड़ा हल्का रखना है। ताकि ये ज्यादा फुला-फुला न लगे। इससे आपका पूरा लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको और भी कई सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिन्हें साड़ी के साथ वियर करके आप बेली फेट को छुपा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन ब्रोकेड साड़ी में आप दिखेंगी लाजवाब, देखें डिजाइंस

इन टिप्स का ध्यान रखेंगी तो आपको साड़ी पहनने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी और आप अच्छे से साड़ी ड्रेप कर पाएंगी। इसके अलावा और भी टिप्स हैं जिन्हें ट्राई करके आप बेली फेट छुपा सकती हैं और लुक को खूबसूरत बना सकती हैं।

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit-Instagram/Myntra

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।