साड़ी पहनना हम सभी पसंद करते हैं। खासकर किसी फंक्शन में रॉयल लुक पाने के लिए हम तरह-तरह के डिजाइन की साडियां खरीदते हैं।वहीं रॉयल दिखने के लिए हम खासकर सिल्क साड़ी को पहनना पसंद करते हैं। आजकल ब्रोकेड साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि ब्रोकेड असल में बनारसी बुनाई को कहा जाता है, लेकिन इसमें आपको अब कई तरह के पैटर्न की साड़ियों की वैरायटी भी देखने को मिल जाएगी।अगर आप भी यूनीक और आकर्षक दिखना चाहती हैं तो सी आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं ब्रोकेड साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइन, जिसे आप भी कर सकती हैं स्टाइल और दिख सकती हैं बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप।
ग्रीन कलर ब्रोकेड साड़ी
ऐसी मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 3000 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि ऐसी साड़ी खासकर 40 वर्षीय या उससे ज्यादा की उम्र वालों के लिए परफेक्ट रहेगी। (व्हाइट साड़ी को कैसे करें कैरी)
HZ Tip : इस तरह की साड़ी को आकर्षक लुक देने के लिए आप बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे सजाने के लिए आप ताजे गजरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : क्लासी और मॉडर्न दिखने के लिए चुनें ब्लैक कलर की साड़ी, देखें डिजाइंस
ग्रे कलर ब्रोकेड साड़ी
इस तरह की साड़ी आप किसी फॉर्मल वियर के लिए भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 4500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के हल्के और सोबर डिजाइन वाली साड़ी के साथ आप पर्ल डिजाइन वाले इयररिंग्स भी कैरी कर सकती हैं। साथ ही इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप लिप्स के लिए मैरून कलर को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : रेड कलर की साड़ी में दिखना चाहती हैं बोल्ड तो इन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के लुक्स पर डालें नजर
मैरून कलर ब्रोकेड साड़ी
देखने में ऐसा लुक काफी रॉयल नजर आ रहा है। साथ ही इस तरह के डिजाइन की साड़ी के साथ आप फुल स्लीव्स के साटन के ब्लाउज को चुन सकती हैं। ऐसी साड़ी आपको करीब 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (साड़ी के नए डिजाइन)
HZ Tip : ऐसी साड़ी के साथ आप ज्वेलरी के लिए केवल हैवी गोल्डन कलर की झुमकी को कैरी कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसी के साथ हमारे दिखाए गए ये ब्रोकेड साड़ी लुक्स पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर हम तक अपनी राय जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Courtesy : kalki fashion, koskii, myntraa
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।